Nojoto: Largest Storytelling Platform

New देशभक्ति कविताएँ Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about देशभक्ति कविताएँ from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, देशभक्ति कविताएँ.

Shruti Rathi

Dhaneshdwivediwriter

आज ही के दिन पुलवामा में हुआ आक्रमण शहीद हुए थे वीर लाल हमारे देश कर्जदार है उन वीरांगनाओं का, जिन्होंने देशभक्ति में अपने आभूषण हैं उतारे।

read more
आज ही के दिन पुलवामा में हुआ आक्रमण 
शहीद हुए थे वीर लाल हमारे
देश कर्जदार है उन वीरांगनाओं का,
जिन्होंने देशभक्ति में अपने आभूषण हैं उतारे।















....

©Dhaneshdwivediwriter आज ही के दिन पुलवामा में हुआ आक्रमण 
शहीद हुए थे वीर लाल हमारे
देश कर्जदार है उन वीरांगनाओं का,
जिन्होंने देशभक्ति में अपने आभूषण हैं उतारे।

Shailendra Anand

देशभक्ति और देश संविधान में न्याय में देश में अवाम में खुशहाली आती है भक्ति भाव से पुजा करने वाले अच्छे लगते देश भक्ति में संनिहित है वि

read more
रचना दिनांक 25 जनवरी दोहजार पच्चीस
वार शनिवार
समय सुबह पांच बजे
््भावचित्र ्
््निज विचार ्
््शीर्षक ्
।््तेरी रुहानी रुह में अल्फाज़ नगीना लिखने वाले अच्छे ख्यालात की इबादत है,,
 संविधान में न्याय पाओ मर्यादा में रहो यही सही समय की मर्यादा और प्रतिष्ठा सौगात दी गई है।।
राजनीति और धर्मांन्धता और अर्थ व्यवस्था में सुधार समरसता बहुत जरूरी है ््
पच्चीस   जनवरी  दोहजार   पच्चीस
अंक शास्त्र में 25बराबर25तारीख और साल में एक समान है।
 श्रुति स्मृति चिन्ह प्रदान देश में,
 अवाम में खुशहाली में एक विधान संविधान का आलेख सुलेखा की पूर्व संध्या पर ,
हम दिलों से पूजा करें जनसेवा ही मानव सेवा है जिसे हम गणतंत्र दिवस कहते हैं,।।
माना कि तुम मेरे लिखे शब्दों से सहमति असहमति जताते हुए ,
जनस्वीकारोक्ति निस्वार्थ भाव को नहीं नकार सकते हो।।
यही उत्तेजना यन्त्र तंत्र को मजबूत करने वाले,
 संविधान विशेषज्ञ दल में शामिल समन्वय समिति द्वारा स्थापित विचार संगोष्ठी में,
 आन्तरिक रूप से एक अन्तिरम निम्नांकित विषय वस्तु धारा नियमावली पर
 आपसी सहमति बहस में 
विचारों का आदान प्रदान करने वाली अग्नि परीक्षा स्वलेखक और सहयोगीयो में,
 एक सम निदान हेतु सेतुबंध में कुछ मन का अन्तर्द्वंद से सजाया गया जिसे हम 
अनुसरण करें अंनत आख्यान संहिता दर्शन शास्त्र ज्ञान दर्शन है।।
। तथ्यों पर विचार प्रवाह में बह निकले ध्वनि तरंगों में एक गाढे खून पसीने की पीड़ा हो,
 किसी धनवान का आयना नज़रिया जो भी व्यक्ति पहले इन्सान नागरिक हैं ।।
तदपश्यात प्रृथ्वीतले परिभ़मणं लोककल्याणं नरलीला में,
 जाति, धर्म, भाषा, सम्बन्धी कहावतें से पूजा करने वाले हो सकते है।।
जो इन्सान आज अपने विचार व्यक्त आस्था प्रकट कर रहा है,
 वह उस समय की मर्यादा काल्पनिक दशा का आख्यान व्याख्यान कर रहा हूं।
यह जग मग माया मोह ््मद से जलरंहा रहा है,,
और यह सुखद अहसास दिया गया जिसे हम देश का संविधान कहते हैं।।
यह आज का दर्शन मैं शैलेंद्र आनंद जो देख सकता हूं ,,
वह अदभुत झलकियां हकीकत में रचती बसती है ।
दीप्ति नवल किशोर मेरे दिल में दीपक कलश स्वस्तिक कुंभ राशि में 
पच्चीस जनवरी दोहजार पच्चीस की सुबह स्वागत में ,,
सुंदरता को परखना तन मन को निखारना स्वयं को पढ़कर अभ्यास से 
मन को लिखने वाले आत्ममंथन को आनंद कहते हैं।।
््कवि शैलेंद्र आनंद ्
25 जनवरी। 2025

©Shailendra Anand देशभक्ति और देश संविधान में न्याय में देश में अवाम में खुशहाली आती है  भक्ति  भाव से पुजा करने वाले अच्छे लगते 
 देश भक्ति में संनिहित है वि

@howToThink

White जो भरा नहीं है भावों से 
बहती जिसमें रसधार नहीं
वह हृदय नहीं है पत्थर है 
जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं।

-:- मैथिली शरण गुप्त

©@howToThink #देशभक्ति

CHOUDHARY HARDIN KUKNA

स्वामी विवेकानंद जयंती ******************** जागों-जागो उठो मेरे युवाओं आगे कदम मिलकर बढ़ाओ स्वामी जी के पद चिंन्हो फर जीवन अपना नेक बनाओं स

read more
White स्वामी विवेकानंद जयंती
********************
जागों-जागो उठो मेरे युवाओं
आगे कदम मिलकर बढ़ाओ
स्वामी जी के पद चिंन्हो फर
जीवन अपना नेक बनाओं

सेवा,समर्पण और लगन से
जीवन अपना ही सुधर जाए
स्वामी जी के मूल मंत्र को
जीवन में लाकर सफल बनाओ

स्वामी जी के ओजस्वी जीवन से
जीवन अपना स्वर्ग सा बना लो
नव ज्योति की किरण से अपना
सूरज का तेज मस्तिष्क सजाओ

एक ठोकर से तुम संभल जाओ
चरित्र अपना तुम हीरे सा बनाओ
सत्य कि डगर साहस से  बढ़ाओं
आजीवन सुख से समय बिताओ

कर्म से अपने तेजस्वी बन जाओ
माता-पिता का सम्मान बढ़ाओं
देश के खातिर मजबूत बनाओ
देशभक्ति के लिए फौलाद बनाओं

जो मार्ग से गिर जाते उसे उठाओ
गले लगाकर जीवन उसका बनाओं
विपदाओं के वक्त साहस दिखाओं
आजीवन  विजेयता सब कहलाओं

"उर" से संकल्पित हो जाओ युवाओं
मां भारतीय पुकारती है तुम सबको
विघा ज्योति जगाकर भविष्य बनाओं
सपनों को साकार कर पहचान बनाओं

परसेवा परहित से स्वयं जीवन बनाओं
निर्मल मन से ही पहचान तुम बनाओं
शिखरों कि चोंटी को तुमको है छूना
स्वामी जी की वाणी से जीवन सुधारों
#स्वामी विवेकानंद

©CHOUDHARY HARDIN KUKNA स्वामी विवेकानंद जयंती
********************
जागों-जागो उठो मेरे युवाओं
आगे कदम मिलकर बढ़ाओ
स्वामी जी के पद चिंन्हो फर
जीवन अपना नेक बनाओं

स

Pratibha Dwivedi urf muskan

#sad_quotes #आखिर_क्यों #देशभक्ति # कोट्स इन हिंदीप्रतिभाउवाच प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कान© #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कानकीकलमसे #नोजोटो Hin

read more
White *आखिर क्यों??*
अपने देश को छोड़कर 
गैर देश में रहना क्यों??
इंसानियत की धज्जियां उड़ें.. 
ऐसे मजहब का बनना क्यों??
पहले अपने ही देश के टुकड़े करो 
फिर टुकड़े के भी टुकड़े करो ..
ये कैसी देशभक्ति है???
और कैसा है?? धर्म प्रेम...
बांग्लादेश हो या हो भारत
नरसंहार करना ही क्यों??
साँसें दीं ऊपर वाले ने  
मरण लिखा ऊपर वाले ने 
किसको कहाँ पैदा करना है 
ये भी तय किया ऊपर वाले ने 
सब कुछ तो उसके वश में है
औकात पाई है कठपुतली की 
फिर ,,नाहक में अकड़ना क्यों?
बन पाये तो कुछ अच्छा करो 
जब तक उसने सांसें दीं ..
खैराती जीवन पाकर 
उसकी सुंदर रचना को 
तहस-नहस करना ही क्यों??
तहस-नहस करना ही क्यों??
तहस-नहस करना ही क्यों??
*पूरे विश्व में इतनी शक्ति किसी ने भी नहीं पाईं जो किसी को भी बिना ईश्वर की मर्जी के जान से मार सके।*
*मौत अटल है और विधाता के द्वारा ही निर्धारित है हाँ मरण कैसे होगा ये निज कर्म निर्धारित करते हैं। तो जो जैसे मर रहा है अपने ही इस जन्म या पिछले जन्मों के कर्म फल भोग रहा है।*
✍️प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान©
सागर मध्यप्रदेश भारत 
( 06 दिसंबर 2024 )

©Pratibha Dwivedi urf muskan #sad_quotes #आखिर_क्यों #देशभक्ति #  कोट्स इन हिंदी#प्रतिभाउवाच #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कान© #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कानकीकलमसे #नोजोटो  Hin
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile