Find the Latest Status about राखी सावंत देखता है तू क्या from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, राखी सावंत देखता है तू क्या.
STRK
White बहुत मिलती मिरी तहरीर है तेरे ढंग से, लोग मुझे पाक, तुझको बेवफ़ा कहते होंगे। भले लिख दूँ जहान-ए-रंज मैं, ये चाहकर लेकिन, जिन्हें होगी ख़बर तेरी, तुझे पढ़ते होंगे। -Nishant Pandit ©STRK दर्द तू है, तो ख़ुशी क्या है ❣️ #Shayar #कविता #लव #Dard #HeartBreak #इश्क़ #Zindagi #sad_dp
SHAILESH TIWARI
White हुस्न क्या है बुलबुला है मुझे तेरी रूह से प्यार है ये कागज़ के ग्रीटिंग कार्ड तो सब देते है मेरे हाथों मे मेरा दिल आज है ... तोड़ना , सहेजना चाहत है, अब तेरी अब दिल जो लग गया लग गया , सो लग गया ©SHAILESH TIWARI # हुस्न क्या है
# हुस्न क्या है
read moreamansingh6295
White ज़मी पे रहके आसमान के ख़्वाब देखता है ये दिल सारे ख़्वाब ही नायाब देखता है यूं तो सवाल हजारों कैद हैं उसके दिल में मगर नजरो में छिपे वो जवाब देखता है और वही मेरी राहों का कांटा बन गया है जो मेरी नम आंखों में महताब देखता है यूं तो आज भी दरख़्त उसकी जद में हैं फिर क्यों खामोश होकर बाग देखता है ©amansingh6295 ज़मी पे रहके आसमान के ख़्वाब देखता है ये दिल सारे ख़्वाब ही नायाब देखता है यूं तो सवाल हजारों कैद हैं उसके दिल में मगर नजरो में छिपे वो ज
ज़मी पे रहके आसमान के ख़्वाब देखता है ये दिल सारे ख़्वाब ही नायाब देखता है यूं तो सवाल हजारों कैद हैं उसके दिल में मगर नजरो में छिपे वो ज
read moreशुभम द्विवेदी
जीना क्या है? कल किसी दार्शनिक की भांति एक मित्र ने जिज्ञासा जाहिर की मैं असमंजस में पड़ गया क्या जवाब दूँ सहसा मेरे अंतर्मन से जवाब आया कि नफरतों की बाज़ार में मोहब्बत की दुकान हो कोई निर्धन या धनवान हो पूरे सभी के अरमान हों बूढा या जवान हो राजा या प्रजा हो सबका का अपना झोपडी या मकाँ हो। साक्षर हो या निरक्षर विरोधी हो या पक्षधर बराबर सम्मान हो ख़ुद पे न गुमान हो। अंत में मैंने कहा यही तो जिंदगी है अहा!अहा!अहा! वह बोला वाह!!! ©शुभम द्विवेदी #rayofhopeजीना क्या है
#rayofhopeजीना क्या है
read moreहिमांशु Kulshreshtha
नहीं जानता क्या रिश्ता है मेरी रूह से तुम्हारी रूह का जो भी है ये, मगर खूब है ये अधूरा सा रिश्ता हमारा तन के रिश्ते, ना थे पहचान कभी मेरे इश्क की…. रूहों के मिलन से से होगा नायाब ये अधूरा सा रिश्ता हमारा ©हिमांशु Kulshreshtha क्या रिश्ता है..
क्या रिश्ता है..
read moreमनोज कुमार झा "मनु"
White वो देखता तो है मगर कोई प्रतिक्रिया नहीं देता। बातें बहुत ही कम मगर खुशियां कम नहीं देता।। इंस्टाग्राम फेसबुक व्हाट्सएप सब पर नजर उसकी, वो देखता तो सब है मगर यह एहसास होने नहीं देता।। ©मनोज कुमार झा "मनु" #sad_shayari वो देखता तो है
#sad_shayari वो देखता तो है
read moreF M POETRY
White करूँ तारीफ़ क्या तेरी तू इतनी खूबसूरत है.. तू शहज़ादी है रानी है तेरी सूरत सुहानी है.. यूसुफ़ आर खान.... ©F M POETRY #तू शहज़ादी है रानी है.....
#तू शहज़ादी है रानी है.....
read more