Nojoto: Largest Storytelling Platform

New एकतरफा तलाक Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about एकतरफा तलाक from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, एकतरफा तलाक.

SumitGaurav2005

मैं भारत सरकार से अपील करना चाहता हूँ कि अगर हो सके तो तलाक के साथ एलिमनी (गुजारा भत्ता) को पूर्ण रूप से बहिष्कृत किया जाए। मेरा दावा है अगर एलिमनी को हटा दिया जाए तो भारत में 70% तलाक कम हो जाएंगे क्योंकि बहुत सी महिलाएं अपने अधिकारों का दुरुपयोग करके इसीलिए तलाक लेती है ताकि उन्हें एलिमनी के नाम पर एकमुश्त, मासिक या वार्षिक भुगतान मिल सके जिससे वह अपना जीवन अपने हिसाब से जी सके!😒💔
✍🏻सुमित मानधना 'गौरव'💔

©SumitGaurav2005 #divorce #divorcee #talaak #talak #तलाक  #sumitmandhana #sumitgaurav #sumitkikalamse #Sumitgaurav2005  sad quotes sad status in hindi status

Knazimh

एकतरफा . . . . . .

read more

Deependra Dubey

# एकतरफा प्यार शायरी

read more
White खूबसूरत तो वो इतनी हैं 
कि पहली नज़र में प्यार हो गया।
उसे देखते ही इकरार करने को
दिल बेकरार हो गया।
कैसे कहूं अपनी दिल की बात उससे, 
वो इनकार न कर दे 
ऐसा दिल में ख्याल रख लिया।
कुछ ऐसा एक तरफा प्यार रख लिया ।

©Deependra Dubey # एकतरफा प्यार शायरी

Indian Kanoon In Hindi

पत्नी सास-ससुर से अलग रहने की जिद करे तो पति दे सकता है तलाक

read more
पत्नी सास-ससुर से अलग रहने की जिद करे तो पति दे सकता है तलाक :- 

* सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अगर कोई महिला अपने पति को बूढ़े मां-बाप से अलग रहने को मजबूर करती है तो उसे उसका पति तलाक दे सकता है। कोर्ट ने टिप्पणी की कि हिन्दू लॉ के मुताबिक कोई भी महिला किसी भी बेटे को उसके मां-बाप के प्रति पवित्र दायित्वों के निर्वहन से मना नहीं कर सकती है। जस्टिस अनिल आर दवे और जस्टिस एल नागेश्वर राव की खंडपीठ ने कहा कि एक महिला शादी के बाद पति के परिवार की सदस्य बन जाती है। वह इस आधार पर उस परिवार से अपने पति को अलग नहीं कर सकती है कि वो अपने पति की आय का पूरा उपभोग नहीं कर पा रही है। कोर्ट ने टिप्पणी की कि माता-पिता से अलग रहने की पश्चिमी सोच हमारी सभ्यता-संस्कृति और मूल्यों के खिलाफ है। कोर्ट ने कर्नाटक की एक दंपत्ति के तलाक की अर्जी को मंजूरी देते हुए ये टिप्पणी की है।

* सुप्रीम कोर्ट ने जजमेंट में लिखा है, “भारत में हिन्दू परिवारों में न तो यह सामान्य बात है और न ही प्रचलन में है कि कोई भी बेटा अपनी पत्नी के कहने पर शादी के बाद बूढ़े मां-बाप को छोड़ दे। खासकर तब, जब बेटा ही परिवार में एकमात्र कमाऊ सदस्य हो। एक बेटे को उसके मां-बाप ने न केवल जन्म दिया बल्कि पाल-पोसकर उसे बड़ा किया, पढ़ाया, लिखाया। अब उसकी नौतिक और कानूनी जिम्मेवारी बनती है कि वह बूढ़े मां-बाप की देखभाल करे। खासकर तब जब उनकी आय या तो बंद हो गई है या कम हो गई है।”

* कोर्ट ने टिप्पणी की कि हिन्दू लॉ के मुताबिक कोई भी महिला किसी भी बेटे को उसके मां-बाप के प्रति पवित्र दायित्वों के निर्वहन से मना नहीं कर सकती है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अगर कोई पत्नी, पति को उसके परिवार से अलग रहने पर मज़बूर करती है तो ये तलाक पाने का एक आधार हो सकता है. इस फैसले के अनुसार जीवनसाथी का खुदकुशी करने की धमकी देना और एक-दूसरे पर झूठे आरोप लगाना भी तलाक के लिए आधार बन सकता है.

©Indian Kanoon In Hindi पत्नी सास-ससुर से अलग रहने की जिद करे तो पति दे सकता है तलाक

Parul Sharma

वो पुराने खत जो कभी तुझ तक पहुंचे ही नहीं आज उन्हीं नज़्मों पर खूब वाहवाही मिलती है तुझे आह नहीं महसूस हुई तो क्या इस वाहवाही में किसी

read more
a-person-standing-on-a-beach-at-sunset  वो पुराने खत
कभी तुझ तक पहुंचे ही नहीं 
आज उन्हीं नज़्मों पर
खूब वाहवाही मिलती है 
तुझे आह नहीं महसूस हुई तो क्या 
 इस वाहवाही में 
किसी ना किसी की
आह दब जाती है वो बटोर लेता है 
अपने दर्द इन शब्दों के गागर में 
अगर किसी का भी दिल हल्का हो जाय 
दर्द घट जाये तो रचना पूर्ण है
इस गागर में सागर 
प्रेमिका व प्रेमी के प्रेम की अभिव्यक्ति है
जो नज़्में लिखी जाती है
अपने प्रेमी या प्रेमिका का के लिए 
जो सिर्फ एकतरफा हो दो तरफा भी हो
समझे नहीं जाते या समझे भी जाते हो
दफन तो नहीं है जाते
वो हो जाते हैं अमर कवि 
और कवि की रचना की तरह
तुमने जिन्हें जाना नहीं या 
थे अनभिज्ञ या जानबूझ कर अनजान थे
वो मेरे पुराने प्रेम पत्र 
जो पहुंचे नहीं तेरे दिल तक 
वन कर नज़्म अमर हो रहे हैं 
हर किसी के दिल में जगह बना के
किसी फिल्मी गाने की तरह
गायें जाते हैं गायें जायेंगे 
क्योंकि वो प्रेम पत्र है 
सब अब बस वो प्रेम पत्र है 
गुमनाम प्रेमिका के प्रेमी के लिए 
गुमनाम प्रेमी के प्रेमिका के लिए 
अब बस वाकई वो प्रेम पत्र ही है 
फिल्मी गानों की तरह जिन्हें 
कोई भी गा सकता है 
अपने प्रेमी प्रेमिका के लिए

©Parul Sharma वो पुराने खत जो
कभी तुझ तक पहुंचे ही नहीं 
आज उन्हीं नज़्मों पर
खूब वाहवाही मिलती है 
तुझे आह नहीं महसूस हुई तो क्या 
 इस वाहवाही में 
किसी

अदनासा-

विडियो सौजन्य एवं हार्दिक आभार💐🌹🙏😊🇮🇳🇮🇳https://www.instagram.com/reel/DDonmfZMMXJ/?igsh=MXJkaW16dnFxeGxl #हिंदी #पति_पत्नी #तलाक #न्याय अन्

read more

SumitGaurav2005

ऐसे तो कितने ही सारे अतुल सुभाष है जिन्हें कोई जानते नहीं है, उनमें से कुछ दुनिया में आज भी मौजूद है कुछ इस दुनिया से जा चुके हैं!! breaku

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile