Find the Latest Status about धामंदा गांव का मौसम from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, धामंदा गांव का मौसम.
Shyarana Andaaz (अज्ञात)
तुम्हारे शहर का मौसम बड़ा सुहाना लगे मैं भी एक दिन आकर रह लूं गर तुम्हें बुरा न लगे।। ©Shyarana Andaaz (अज्ञात) तुम्हारे शहर का मौसम
तुम्हारे शहर का मौसम
read moreParasram Arora
White सूखा है मौसम और धूप मे भी काफ़ी तपन है जो बदन पहले कसे हुए कपड़ो मे था अब वो डीले वस्त्रों मे रहने लगा है ©Parasram Arora मौसम का बदलाव
मौसम का बदलाव
read moreSatish Kumar Meena
White मेरे गांव की हवा कुछ ऐसी है अगर वहां चले जाओ तो वापस आने नहीं देती, इसका मतलब बड़ी ही मिलनसार आबोहवा है। ©Satish Kumar Meena मेरे गांव की हवा
मेरे गांव की हवा
read moreGhanshyam Ratre
White ठंडा के महिने में भी काले-काले बादल की घटाएं छाई है। बदलती मौसम ने सर्दी बुखार खांसी की बीमारी लाई है।। मौसम की मिजाज से जीवन अस्त व्यस्त हो गई है। ठंडी ठंडी हवा चल रही है बुंद बुंद गिर वाली पानी है।। ©Ghanshyam Ratre मौसम
मौसम
read moreशुभम मिश्र बेलौरा
White भले किरदार कुछ भी हो ,सदा हल्का दिखूंगा मैं। बड़ी औकात मत लाना,नहीं उसमें बिकूंगा मैं। बहुत दुनिया में घूमूंगा , रहूंगा मैं कहीं पर भी पसंद पूछोगे मेरी तो,सदा तिलका लिखूंगा मैं। ©शुभम मिश्र बेलौरा #good_night गांव
#good_night गांव
read moreGhanshyam Ratre
White हल्का सा ठंडी हल्का सा गर्मी का मौसम बदलने लगे हैं। शीत कोहरे के पानी छोटे- छोटे कण बनकर गिरने लगे हैं।। ©Ghanshyam Ratre मौसम की बदलाव
मौसम की बदलाव
read moreGhumnam Gautam
White कल तलक सबकुछ था मैं पर आज हूँ कुछ भी नहीं मौसम-ए-बदलाव मुझपर इस तरह-से गुज़रा है ©Ghumnam Gautam #Sad_Status #ghumnamgautam #मौसम
#Sad_Status #ghumnamgautam #मौसम
read moreGhanshyam Ratre
White आसमां पर बादल छा रहे कभी धूप कभी ठंडी कभी बरसात हो रहें हैं। ऐसा लगता है बरसात,ठंडा,गर्मी तीनों मौसम का समागम हो रहें हैं।। ©Ghanshyam Ratre बदलते मौसम
बदलते मौसम
read moreVeer Tiwari
रात के 9:00 बज रहे हैं, और गाँव की गलियों में एक सुकून भरी ठंडक घुली हुई है। गली के दोनों किनारों पर लगी स्ट्रीट लाइट्स की रोशनी चारों ओर बिखरी हुई है, जो गाँव की सड़कों को चाँदनी जैसा उजाला दे रही है। गर्मी अब विदा लेने को है, और ठंडी हवा के झोंके जैसे इसे अलविदा कहने के लिए हर तरफ हाथ हिला रहे हैं। गाँव की यह रात किसी बड़े शहर की चहल-पहल से अलग है—यहाँ की सड़कों पर अब हल्की रौनक बची है। कहीं-कहीं लोग अभी भी अपने घरों के बाहर बैठकर हँसी-मज़ाक कर रहे हैं, और कहीं दूर से मोबाइल की धीमी-सी धुन सुनाई दे जाती है। खेतों के किनारे खड़े बिजली के खंभे और उनके तारों पर बैठी चिड़ियों की आवाज़ें अब शांत हो गई हैं, और सड़कों के किनारे लगे पेड़ हवा के साथ धीरे-धीरे हिल रहे हैं। चार-पाँच दिन बाद दिवाली है, और उससे पहले यह ठंडी रातें जैसे त्योहार का आगाज़ कर रही हैं। यह सिर्फ़ मौसम का बदलाव नहीं है, यह एक नई ताजगी और उम्मीद का संकेत है। जैसे ही हवा के झोंके पेड़ों से टकराते हैं, उनकी पत्तियाँ हौले से फड़फड़ाती हैं, जैसे गाँव का हर कोना इस बदलाव का हिस्सा बनना चाहता हो। आसमान में चमकते तारे और एक साफ चाँद की रोशनी, स्ट्रीट लाइट्स की पीली चमक में घुल-मिल गई है। सड़कें अब लगभग खाली हैं, पर कुछ गाड़ियों की लाइट्स अभी भी गाँव की सड़कों को पार कर रही हैं। यहाँ की रातें अब बस आराम और सुकून की होती हैं, जहाँ लोग अपने दिनभर की थकान को भुलाकर थोड़ी देर ठंडी हवा में बैठे रहते हैं। गाँव का यह दृश्य—साफ सजी-धजी गलियाँ, बिजली की रोशनी, और चारों ओर फैली हल्की ठंड—मन को एक अलग ही सुकून देती है। यह आधुनिकता और गाँव की सादगी का एक सुंदर मेल है, जहाँ रातें सिर्फ़ आराम की नहीं, बल्कि एक नए एहसास की भी हैं। धूल और हवा में तैरती ठंडक, ये सब मिलकर एक नया सुर रचते हैं, जो सीधे दिल तक पहुँचता है। यहाँ की रातें, यह शांति, और हर जगह की अपनी कहानी—सब कुछ मिलकर एक ऐसा अनुभव रचती हैं, जो बहुत गहरा और मनमोहक है। यह गाँव का नया रंग है, जहाँ आधुनिकता के साथ गाँव की आत्मा बरकरार है, और हर रात उसकी अपनी ही एक नई कहानी बुनती है। ©Veer Tiwari गांव की एक शाम ....
गांव की एक शाम ....
read more