Find the Latest Status about dil dhadakne do quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, dil dhadakne do quotes.
Sh@kila Niy@z
दिल-गीर दिल टूट कर बिखर जाने के बाद हर तरह से हालात से लड़ने के बाद अब दिल थक कर तुझ से यही माॅंगता है कि ... मैं तेरी रज़ा में राज़ी हूॅं , तू चाहे तो मेरी दुआ में अपनी रज़ा शामिल कर दे या चाहे तो अपनी रज़ा में मेरे लिए सुकून अता कर दे लेकिन हर हाल में बस तू मुझे सॅंभाल ले । #bas yunhi ek khayaal ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Dil #Haalaat #nojotohindi #Quotes #30Dec
#basekkhayaal #basyunhi #Dil #Haalaat #nojotohindi #Quotes #30Dec
read moreDhrumil Virani
Sh@kila Niy@z
White कभी सोच समझ कर,तो कभी जान-बूझ कर नज़र-अंदाज़ करते हैं तो कभी बिलकुल ही अंजान बन जाते हैं । ग़लती से या मजबूरी से कभी आमना-सामना हो जाए अगर, तो "कहाॅं है आप, आज कल नज़र ही नहीं आते??" उल्टा ख़ुद ही ये सवाल करते हैं। कितने मासूम होते हैं ना कुछ लोग, कितनी मासूमियत के साथ किसी का दिल जलाते हैं। #bas yunhi ek khayaal ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Dil #khayaal #nojotohindi #Quotes #20Dec
#basekkhayaal #basyunhi #Dil #Khayaal #nojotohindi #Quotes #20Dec
read moreSh@kila Niy@z
White न उस से सच बोला जाता है और न अब मुझसे उसका सच छुपाना बर्दाश्त हो पाएगा । मैं फ़िर इक उम्मीद से दस्तक दूॅंगी उसके दरवाज़े पर और वो फ़िर मुझ से अंजान बन जाएगा । और यही सब फ़िर से होना है अगर .... तो फ़िर वही पुराने क़िस्से, फ़िर से अब ये दिल दोहराना नहीं चाहता । फ़िर उसी अज़ीय्यत से गुज़र जाने का अब ये दिल हौसला ही नहीं रखता । ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Dil #hausla #nojotohindi #Quotes #8Dec
#basekkhayaal #basyunhi #Dil #hausla #nojotohindi #Quotes #8dec
read moreSh@kila Niy@z
White मुझ से अंजान बन कर उस ने ख़ुद ही मेरे दिल में कई सवाल खड़े किए । मुझ से अजनबियों जैसा बरताव कर के उसने ख़ुद ही मेरे लिए सारे रास्ते बंद कर दिए । शायद उसे याद नहीं कि, मुझ से कितने झूठ बोले हैं उस ने, सिर्फ़ अपनी पहचान छुपाने के लिए । मुझे उलझनों में यूॅं ही बेचैन छोड़ कर उस ने किसी और के ही मस'अले हल किए । अब ये इंतज़ार ख़त्म नहीं हो रहा है अगर, तो वो ख़ुद सोचे कि कौन ज़िम्मेदार है इस इंतज़ार के लिए । और अब अगर वो ही अपनी असल पहचान ज़ाहिर नहीं करता और आज तक अंजान बन कर बैठा है मुझ से, तो मेरा दिल भी अब इजाज़त ही नहीं देता किसी अंजान के दरवाज़े पर बार-बार दस्तक देने के लिए । #bas yunhi ek khayaal ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Dil #Disappointed #nojotohindi #Quotes #5Dec
#basekkhayaal #basyunhi #Dil #Disappointed #nojotohindi #Quotes #5Dec
read moreSh@kila Niy@z
©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Dil #ehsaas #nojotohindi #Quotes #24Nov
#basekkhayaal #basyunhi #Dil #ehsaas #nojotohindi #Quotes #24Nov
read moreSh@kila Niy@z
किसी को हमने इस क़दर ख़ास रखा है कि उसे हमेशा अपने दिल के पास रखा है। लेकिन वही शख़्स अगर हमें बार-बार नज़र-अंदाज़ करे तो उसकी इस नज़र-अंदाज़ी को हम भला कैसे इतनी आसानी से नज़र-अंदाज़ करें?? ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Dil #wo_ek_shakhs #nojotohindi #Quotes #28October
Sh@kila Niy@z
White क़द्र, इज़्ज़त और मोहब्बत ये वो चीजें हैं, जब आप को दिल से दी जाती हैं, अपनी बातों से,अपने बरताव से जब आप के लिए ज़ाहिर की जाती हैं,तभी दिल को अच्छी लगती है और तभी उनकी अहमियत भी होती है। लेकिन जिन लोगों से आप इन चीज़ों की उम्मीद रखते हैं जब उन्हीं को इस बात का बार-बार एहसास दिलाना पड़े, उनसे माॅंगने के बाद ही अगर आप को किसी एहसान की तरह कद्र, इज़्ज़त और मोहब्बत मिले तो फ़िर उस वक़्त इन ख़ूबसूरत चीज़ों की भी दिल में ना तो कोई अहमियत रहती है और ना ही दिल को ज़रूरत रहती हैं। ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Dil #ehsaas #nojotohindi #Quotes #25Oct
#basekkhayaal #basyunhi #Dil #ehsaas #nojotohindi #Quotes #25Oct
read moreSh@kila Niy@z
White कुछ बातों को, कुछ सच्चाइयों को जानने की ज़िद करना और उसी इंसान से जानने की ज़िद करना, जिस से वो बातें जुड़ी हुई होती हैं, असल में ये ज़िद नहीं होती बल्कि उस ज़िद करनेवाले इंसान के दिल की ज़रूरत होती है। और इसे वो मेरी ज़िद समझे या फ़िर मेरी बेवकूफ़ी समझे लेकिन उस से जुड़ी कुछ सच्चाइयों को जानना ज़रूरी है मेरे लिए भी और मेरे दिल के इत्मीनान के लिए भी, और मेरे यक़ीन को बरक़रार रखने के लिए भी। #bas yunhi ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Dil #yaqeen #nojotohindi #Quotes #24oct
#basekkhayaal #basyunhi #Dil #yaqeen #nojotohindi #Quotes #24oct
read morejaya_uncaptured
White Life was never unfair to anyone, It was always external factor to cause something wrong. ©jaya_uncaptured do u feel so?? #sad_dp quotes inspirational quotes life quotes quotes on life silence quotes
do u feel so?? #sad_dp quotes inspirational quotes life quotes quotes on life silence quotes
read more