Find the Latest Status about आपके भी करती है बातें from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, आपके भी करती है बातें.
Vandana Rana
Google महान है आपका व्यक्तित्व,अब आपको इस धरती ने खोया है, आपके निधन पर यह आसमां भी फूट-फूटकर रोया है।😓 ©Vandana Rana महान है आपका व्यक्तित्व,अब आपको इस धरती ने खोया है, आपके निधन पर यह आसमां भी फूट-फूटकर रोया है।😓#Manmohan_Singh_Dies
महान है आपका व्यक्तित्व,अब आपको इस धरती ने खोया है, आपके निधन पर यह आसमां भी फूट-फूटकर रोया है।😓Manmohan_Singh_Dies
read moreमिहिर
White जबान खुल और बंद हो रहा है बातें नहीं हो रही है कोई कुछ बोल रहा है सुन रहा हूं जवाब दे रहा हूं बस मैं बोल नहीं रहा मेरी तरफ से कुछ भी नहीं हो रहा है बस जबान खुल और बंद हो रहा है आवाज निकल रही है बातें नहीं हो रही है ना किसी और ना खुद से कुछ पूछ नहीं रहा कुछ कह भी नहीं रहा तो बस जबान खुल और बंद हो रहा है बातें नहीं हो रही है !! ©मिहिर #बातें
RAMLALIT NIRALA
टुट गया हुँ मोतीयो कि तरह अभी बिखरना बाकि है सम्लें से पहले गीरना बाकी है अपनो ने ठोकर मारी अब किस्मत कि बारी है अभी तो गीरा हूँ होस मे तो आने दो दुनिया का सबसे किमती हिरा हुँ अभी उडना बाकी है ©RAMLALIT NIRALA नाम करना है तो काम करो वरना दुनिया तो युही बदनाम करती है
नाम करना है तो काम करो वरना दुनिया तो युही बदनाम करती है
read moreRAMLALIT NIRALA
गरिबी एक ऐसी बीमारी है साहैब जिसे ठीक होने के लिये डाक्टर या हाकिम कि जरूरत नहीं पैसो की होती है ©RAMLALIT NIRALA पैसा एक ऐसा दवा है मेहनत के बाद असर करती है
पैसा एक ऐसा दवा है मेहनत के बाद असर करती है
read moreWriter Mamta Ambedkar
White ए कलम तू भी कमाल है ए कलम, तू भी क्या कमाल है, तेरे बिना सब कुछ सवाल है। तूने रच दी हैं कितनी कहानियाँ, गहरी भावनाओं की अनंत निशानियाँ। कभी तूने आँसू बहाए, तो कभी खुशियों के गीत गुनगुनाए। हर दर्द को तूने सहलाया, हर खुशी को पन्नों पर उतारा। तूने इंक में इतिहास बनाया, सच को झूठ से अलग दिखाया। राजा हो या रंक, तेरा सहारा, हर दिल की बात को तूने सँवारा। तूने क्रांति की मशाल जलाई, सोए हुए शोषितों को राह दिखाई। कभी प्रेम-पत्र, तो कभी वादे, तेरे बिना अधूरी हैं बातें सारी। ए कलम, तेरी ताकत को बार बार सलाम, तू है लेखकों की कल्पनाओं की गुलाम। तेरे संग हम पाते हैं पहचान, हर कविताकारो का तू है सम्मान। तूने सपनों को पंख दिए, भावनाओं को अनमोल रंग दिए। ए कलम, तू सच्ची दोस्त कहलाती है, हर व्यक्ति को अनमोल पहचान देती है। राइटर ममता आंबेडकर मोटिवेशनल कवित्री 🖊️ ©Writer Mamta Ambedkar #hindi_diwas ए कलम तू भी कमाल करती हैं
#hindi_diwas ए कलम तू भी कमाल करती हैं
read moreRameshkumar Mehra Mehra
हम आह भी भरते है................. तो हो जाते है बदनाम....! बो कत्ल भी करती है..... !! तो चर्च भी नही होते.... ©Rameshkumar Mehra Mehra # हम आह भी भरते है,तो हो जाते है बदनाम,बो कत्ल भी करती है,तो चर्च भी नही होते...
# हम आह भी भरते है,तो हो जाते है बदनाम,बो कत्ल भी करती है,तो चर्च भी नही होते...
read moreVs Nagerkoti
White अगर आप के पास ढंग से जीने के लिए काफी कुछ पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है । तो उसका लुत्फ जरूर उठाएं ना की बेकार की उलझनों को और मोल ले लें। ये जिंदगी आपको ये मौका बार बार नही देगी । क्या पता आप बिना खाए पिए निकल लिए । इसलिए ईश्वर को हर चीज़ के लिए धन्यवाद दें। और उन लोगों के बारे मैं सोचें जिनके सर पर ना तो छत और न हीं मां बाप का शाया । कभी सोच के देखिए की लोग कितनी मुश्किलें झेलते होंगे । ©Vs Nagerkoti #love_shayari आपके पास जीतना भी है क्या कभी आप उसका ढंग से use कर पाए हैं ।
#love_shayari आपके पास जीतना भी है क्या कभी आप उसका ढंग से use कर पाए हैं ।
read moreAnjali Singhal
"चुप्पी बहुत कुछ बयां करती है, पर नज़र मिलते ही मुकर जाया करती है। इधर-उधर की बातों में फिर ख़ुद को बहलाकर, जाकर नज़र पर ही ठहर जाया करती ह
read moreAdv. Rakesh Kumar Soni (अज्ञात)
बात कुछ खट्टी कुछ मीठी होनी चाहिए कुछ तेरे कुछ मेरे मन की होनी चाहिए अंदाज सबका जुदा जुदा है जीने का मगर ज़िंदगी भी ज़िंदगी सी होनी चाहिए गलतफहमियों ने उजाड़े हैं घरोंदे कई दिल्लगी जरा फीकी फीकी होनी चाहिए.. आसमाँ जीत लेना आसान तो नहीं है बेहतर ख्वाहिशें जमीं की होनी चाहिए.. कौन अपना कौन पराया क्या जाने दिल साथ तजुर्बो की कसौटी होनी चाहिए.. ज़िंदगी यूँ ही मत गँवा मरने से पहले ख़ुदा से इक मर्तबा आशिकी होनी चाहिए ©अज्ञात #बातें
Rajinder singh bhati
White आपको मेरा नमस्कार आज भी मैं आपके लिए उपयोगी बात बता रहा हूं आपके ऊपर जो लोग भरोसा करते हैं उनका भरोसा कभी मत तोड़ना भरोसा कांच के आईने की तरह होता है अगर आईना टूट जाता है तो उसमें अनेक चेहरे दिखने लग जाते हैं इसलिए अपने चेहरे को एक ही रखिएगा और छुपाने से झूठ छुप जाता है सच को कभी छुपाया नहीं जा सकता जिस तरह से दीपक के बुझने से दीपक बुझ जाता है लेकिन रोशनी कभी नहीं बूझती घड़ी के बंद होने से घड़ी बंद हो जाती है लेकिन समय कभी नहीं रुकता तो इसलिए आप अपने जीवन में हर तरह की पोजीशन में आप अपने आप को सुंदर बना कर रखियेगा लिए क्योंकि शरीर मर जाता है शरीर के किए हुए कम कभी नहीं मारते कुछ ऐसी बातें होती है जो हमेशा अमर रहती है ©Rajinder singh bhati #life_quotes आपके लिए उपयोगी बातें
#life_quotes आपके लिए उपयोगी बातें
read more