Nojoto: Largest Storytelling Platform

New पर्ची Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about पर्ची from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, पर्ची.

    LatestPopularVideo

Ravendra

डीएम मोनिका रानी ने मतदान केन्द्र के निरीक्षण के दौरान दिव्यांग मतदाता सुमित्रा, युवा मतदाता रेनू तथा वृद्ध महिलाओं एवं पुरूष मतदाताओं से अ #न्यूज़

read more

Ravendra

केडीसी में प्रशिक्षित किये गये पीठासीन व मतदान अधिकारी प्रथम बहराइच 23 अप्रैल। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 की मतदान प्रक्रिया को राज #न्यूज़

read more

Vedantika

रिश्ते निधि और आयुष आज आमने सामने आ गए थे या फिर यूँ कहे कि किस्मत उन्हें एक बार फिर एक दूसरे के सामने लेकर आ गई थी तो गलत नहीं होगा। दोनो

read more
टूट जाते है रिश्ते तो ज़िंदगी रुकती नही
बस गलतफहमियां फिर आगे बढ़ती नहीं 

मिलते है नए रिश्ते तुझको हर मोड़ पर
तेरे दिल की ख़लिश तब भी मिटती नहीं रिश्ते


निधि और आयुष आज आमने सामने आ गए थे या फिर यूँ कहे कि किस्मत उन्हें एक बार फिर एक दूसरे के सामने लेकर आ गई थी तो गलत नहीं होगा। दोनो

Vandana

चलो हंसने के बहाने ढूंढते हैं बचकानी बातों में खिलखिलाकर हंसते हैं,,,, छोड़ो भी अब क्यों इतना समझदार बनते हो क्यों उलझे रहते हो क्यों बिगड़ #YourQuoteAndMine #yqkanmani

read more
जब चेहरे में इतनी खूबसूरत हंसी थी
तो बोलो क्या कुछ कमी थी,,,
 
बहुत कुछ पा लिया अब तो
बोलो कहां गुम है वह हंसी,,, चलो हंसने के बहाने ढूंढते हैं
बचकानी बातों में खिलखिलाकर हंसते हैं,,,,

छोड़ो भी अब क्यों इतना समझदार बनते हो
क्यों उलझे रहते हो क्यों बिगड़

CalmKazi

#thumbsizedstories #ep47 //उपहार// “बड़े दिनों से सोचा है, आज ज़रूर ख़रीदूँगा” दानिश के कमज़ोर कंधे आज पसीने से तर हो चले थे। मज़दूरी का #story #Hindi #yqtales #microtale #365दिन365कोट #calmkaziwrites

read more
//उपहार//

“बड़े दिनों से सोचा है, आज ज़रूर ख़रीदूँगा”
दानिश के कमज़ोर कंधे आज पसीने से तर हो चले थे। मज़दूरी का रोज़गार आज कुछ काम आने वाला था। वह राह चलते मंटू से बाज़ार का रास्ता पूछता निकल गया। 
  उसकी रोज़ की मैली बनियान आज चूँकि तर हो चुकी थी तो कोयले सी खाल पर गमछे सी पड़ी थी। अपनी मुट्ठी में कुछ सिक्के और नोट पकड़े वो बरबस फलाँगे भरता उस सड़क पर चल पड़ा। 
  #thumbsizedstories #ep47

//उपहार//

“बड़े दिनों से सोचा है, आज ज़रूर ख़रीदूँगा”

दानिश के कमज़ोर कंधे आज पसीने से तर हो चले थे। मज़दूरी का

PARBHASH KMUAR

किसीको मुझसे🙂 कोई शिकायत ☹हो, तो एक ☝पर्ची 📃में लिखकर ✍डस्टबीन में डाल ✊दो !!😉 #Shayari

read more

Kasim Crestfallen

ऎसी ही अच्छी लगती हो! मुसलसल = continuously वकफ़ा = break पर्ची = piece of paper अस्थायी = temporary #yqbaba #yqdidi #yqtales #yqquotes #उम्मीद #simile #summerwalks

read more
कभी हर बात टाल देना, कभी खुल कर बात करना,
कभी चुप चाप सुन्ना मुझे, कभी ढेरों सवालात करना,
परिपक्व हो तुम कितनी, मग़र फिर भी बच्ची लगती हो,
अरे तुम मुझे ऎसी ही अच्छी लगती हो।

वो तुम्हारा यूँ ही नाराज़ हो जाना, और फिर जल्द मान जाना,
अजनबी होने का एहसास दिलाना, फ़िर करीब से पहचान जाना,
कई बेतुके मज़ाक लाज़मी, मुझे फिर भी तुम सच्ची लगती हो,
तुम्हारी बनावटी खुशी, ऎसी ही अच्छी लगती हो।

ग़लतफ़हमियाँ पालना, फ़िर झगड़ना मुसलसल,
कुछ देर का वकफ़ा और फिर माफी मुसलसल,
यूँ नोक झोंक में भी तुम थोड़ी कच्ची लगती हो,
अस्थायी नाराज़गी, ऎसी ही अच्छी लगती हो।

दूर हो तुम काफी, मग़र दूरी ना हो बीच हमारे,
दोस्ती कायम रहे, साफ दिल के दहलीज़ हमारे,
किसी खूबसूरत किस्से की, तुम हूबहू पर्ची लगती हो,
हाँ तुम मुझे हर तरह से अच्छी लगती हो। ऎसी ही अच्छी लगती हो!


मुसलसल = continuously
वकफ़ा = break
पर्ची = piece of paper
अस्थायी = temporary

VATSA

#फ़रिश्ते #yqbaba #yqdidi #dsvatsa #vatsa #illiteratepoet #yqbaba वो काफ़िर फ़रिश्ते तुम्हारे। झूठ फ़रेब का फ़र्क़ जो समझाते हैं हर मुस्का

read more
वो काफ़िर फ़रिश्ते तुम्हारे।

झूठ फ़रेब का फ़र्क़ जो समझाते हैं
हर मुस्कान पर झकझोर के जगाते हैं
वही मगरूर दिल के पास हैं ज़माने के 
जिनके ठेके हैं सलीक़ा सिखाने के 

वो काफ़िर फ़रिश्ते तुम्हारे।

मेरे ख़्वाबों को चुरा कर रोज़ सोने देते हैं 
शिकायतों की पर्ची मेरी बहुत कम लेते हैं 
हर नुक्कड़ पे इनके चेहरे बदल जाते हैं 
जो दूर चाँद को मेरा मामा बताते है 

वो काफ़िर फ़रिश्ते तुम्हारे। #फ़रिश्ते #yqbaba #yqdidi #dsvatsa #vatsa #illiteratepoet #yqbaba

वो काफ़िर फ़रिश्ते तुम्हारे।

झूठ फ़रेब का फ़र्क़ जो समझाते हैं
हर मुस्का

Harshita Dawar

एक बिजली के पोल पर एक पर्ची लगी देख कर मैं करीब गया और लिखी तहरीर पढ़ने लगा लिखा था कृपया ज़रूर पढ़ें इस रास्ते पर कल मेरा पचास रुपये का

read more
एक बिजली के पोल पर एक पर्ची लगी देख कर मैं करीब गया और लिखी तहरीर पढ़ने लगा लिखा था 
कृपया ज़रूर पढ़ें 
 एक बिजली के पोल पर एक पर्ची लगी देख कर मैं करीब गया और लिखी तहरीर पढ़ने लगा 
लिखा था 
कृपया ज़रूर पढ़ें 
इस रास्ते पर कल मेरा पचास रुपये का

V.boy Arun 9151

भाइयो एग्जाम का टाइम है अगर किसी भाई या बहन को फेल होने का डर है तो 2100 रुपये और अपना रोलनंबर एक पर्ची पर लिखकर भेज दो #स्पोर्ट्स

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile