Nojoto: Largest Storytelling Platform

New कर्मफल की कहानी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about कर्मफल की कहानी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कर्मफल की कहानी.

    PopularLatestVideo

Rajesh K

@ कर्मफल

read more
&hhhhhjjkooooooo

©Rajesh K @ कर्मफल

Aakanksha Tripathi

Natural Morning फूल जो खुशबू दे जाते हैं, 
देवों के सर चढ़ जाते हैं। 
शूल जो तन पे चुभ जातें हैं
वो मिट्टी में मिल जाते है। 

ठंडी हवा मन महकाती है, 
तन को शीतल कर जाती है, 
तूफां आकर मिट जाते हैं, 
चुभती यादें दे जाते हैं। 

ईश्वर ने क्या गज़ब बनाया, 
अपनी करनी खुद ढ़ोता है, 
एक नहीं रहती है माया, 
जो हँसता है वो रोता है।

©Aakanksha Tripathi #कर्मफल

M R Mehata(रानिसीगं )

कर्मफल #प्रेरक

read more
जय माता दी

©M R Mehata(रानिसीगं ) कर्मफल

devina raghuwanshi

कर्मफल

read more
धीरें धीरें ज़िन्दगी की हक़ीकत से वाकिफ़ हो रहें हैं,
क़े हम अपनें ही कर्मो से शापित हो रहें हैं॥
✍🏻Devina..
on_instagram_@devina_raghuwanshi. कर्मफल

Arora PR

कर्मफल #कविता

read more
mute video

M R Mehata(रानिसीगं )

कर्मफल #प्रेरक

read more
mute video

M R Mehata(रानिसीगं )

कर्मफल #प्रेरक

read more
जय माता दी

©M R Mehata(रानिसीगं ) कर्मफल

Shubham Kumar Dubey

डरना किस बात का और हतासा किस बात की, 
 जब कर्म हो अच्छा तो दिलासा किस बात की।
 डरें वही करे जो बुरा कर्म और तोड़े अपना धर्म,
 हम कर्मवान हैं तो फिर निराशा किस बात की। #कर्मफल 
#kamjoriyan

poonam atrey

mute video

Kamal bhansali

कर्मफल #Health #कविता

read more
कर्मफल:

माना कोई भी मंजिल पास नहीं होती
उस ओर कि राहे भी, आसान नहीं होती
अगर चलने वाले के पास हिम्मत होती
तो अफसोस की, कोई वजह नहीं होती

जो चलकर कभी थकते, रुकते नहीं
वो हर राह की, निरन्तता को समझते
जो कभी, थककर कहीं ठहरते नहीं
वो कर्मफल की नजाकत को पहचानते

जो चलते, ठोकर उन्हीं को ही लगती
संभलने की कीमत भी, कम नहीं देते
आसान नहीं है, जीवन की पगडंडिया
कर्म की पहचान भी, वोही तो कर पाते

मंजिल का राही, अद्भ्य साहस रखना
राहों की मृचिकाओं में, न कभी खो जाना
निरुत्साह से, हर रुकावट पर खेद न जताना
सदा, कर्मवीर होना, अपना मकसद रखना

सन्तुलन अपना जो हर राह में बनाएबरखते
वो संयम  दिल के तहखाने में संजोये रखते
आस- निराश की धूप छांव में जो चलते रहते
बढ़ते कदम, लोभ- लालच में नहीं लड़खड़ाते

आज भी उनका ही होता, जो चलते रहते
कल उनका ही आता, जो कभी न थकते
मंजिल भी, उन्हीं का आदर सत्कार करती
जो अविराम कंटीली राहों में संयम में रहते

दोस्तो, मंजिले वो ही हासिल कर सकते
जो गिर कर भी, बिन अफसोस उठ सकते
और, गिरने की वजह के चिंतन्हार हो सकते
प्रयास तप से, वो ही कर्मफल हासिल कर सकते
रचियता✍️ कमल भंसाली
कलकता, प. बंगाल

©Kamal bhansali कर्मफल

#Health
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile