Nojoto: Largest Storytelling Platform

New rudrapur uttarakhand pin code Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about rudrapur uttarakhand pin code from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, rudrapur uttarakhand pin code.

Harshit Tyagi

White आज हल्की हल्की बारिश है ,
   और सर्द हवा का रक्स भी है 
आज फूल भी बिखरे बिखरे से हैं ,
    और उनमें तेरा अक्श भी है

©Harshit Tyagi #flowers 
#rudrapur 
#uttarakhand

Navab Mohammed Naqvi.

Eduteck QR Code books.

read more

Navab Mohammed Naqvi.

Eduteck QR Code Books.

read more
Unsplash Eduteck QR Code Text Books.
CBSC, NCERT Syllabus.
6th, 7th, 8th, 9th & 10th Std.

One year 2 subjects, QR Code books  Video with 3-D Animation & Graphics.
Rs. 5500/- to Rs. 11000/-.
 Superb explination. 100% Easy to learn.
Call 9342077334,Free door delivery.

©Navab Mohammed Naqvi. Eduteck QR Code Books.

.......

White छोड़ता हूँ तुझे, इस दिल के अंधेरे कोने में,  
जहाँ यादें जगमगाएँगी, तन्हाईयों के सोने में।  
जुड़ा हूँ तुझसे, मगर राहें दूर हो जाएँगी,  
तेरी मुस्कान में बसी मेरी छवि रह जाएगी।  

सपनों की चादर पर बुनता था तेरी सूरत,  
अब उस चादर को समेट रहा हूँ धीरे-धीरे,  
तेरी याद का इत्र रहेगा सांसों में रचा-बसा,  
मगर हकीकत में तुझसे दूर जा रहा हूँ धीरे-धीरे।  

तू मेरी रूह का वो अनकहा गीत थी,  
जिसे मैंने अपनी सांसों से सजाया था,  
पर आज तुझे विदा कर रहा हूँ उस आहट से,  
जो बस मेरे ख्वाबों की सहर में बसाया था।  

तू रहेगी हर धड़कन में, हर गूंज में बसी,  
मगर इस बंधन को छोड़ रहा हूँ, बस यादों में सजी।  
रहूँगा तेरे हर लम्हे में, जैसे परछाईं हूँ तेरी,  
पर इस दूरी में ही मेरे इश्क़ की सच्चाई है खड़ी।  

इस चाहत का बीज दिल में दबाए रखा है,  
तू खिलना चाहे तो हर फूल में पनाह पाएगी,  
मेरी परछाईं बनके तेरी राहों में बसी रहेगी,  
पर पास आऊँ तो तू मुझसे दूर हो जाएगी।  

तेरी आँखों में खुद को देखना छोड़ दूँगा,  
मगर यादों की बारिश में भीगने का हक़ तेरा है,  
जुड़ा हूँ तुझसे, पर तेरा न हो सका कभी,  
अब तेरी हर याद में बसा, बस एक सपना रहूँगा।

©Arjun Negi #Sad_Status #Uttarakhand #Chamoli #Prem #longdistance #northernlights #santorini

Secret boy

nojoto - referral code Mohammadsajid8884

read more

.......

White बिछड़ने की वजह"

मैं था बसंत का इक फूल खिला,
तेरी राहों में खुशबू सा मिला।
मगर जड़ें मेरी कमज़ोर थीं,
सूखी मिट्टी से चिपकी, बेजोर थीं।

मैं इक सूखा दरिया, एक बेजान परिंदा,
खो चुका अपनी राह, बेसहारा सा जिन्दा।
कभी था मैं बाग़, हरियाली की तरह,
अब हूँ सिर्फ़ एक परछाईं, बेजान सी क़ब्र।

तू है सवेरा, उजाला, नर्म धूप का एहसास,
और मैं अंधेरा, डूबता, टूटता सा विश्वास।
तेरी रोशनी का भार मैं न सह पाऊँगा,
एक जंगली पौधा बन के, खुद को ही खो जाऊँगा।

इसलिए छोड़ चला, बेवफ़ाई नहीं है ये,
बस मेरा ही दर्द है, जो मुझे घेरे है।
तू खिल, बस महकना, बिन मेरी बेड़ियाँ—
जैसे सर्दियों में, कली खिली बग़ैर खामियाँ।

©Arjun Negi #Sad_Status #Uttarakhand #Chamoli

Manoj Rajbhar

my trip to Nainital Uttarakhand ## all Awpl fighters

read more

Manoj Rajbhar

training by Nainital Uttarakhand all team achiever

read more

.......

#thoughwar #poems #Uttarakhand #Chamoli SUDHIR PANDEY Shamit Agarwal

read more
White  विचारों का युद्ध

मन के भीतर शोर मचता,  
ख्यालों का तूफान है चलता।  
ध्यान की किरने, संशय के बादल,  
मन के द्वार पर चलती हलचल।  

सपनों की तलवारें चमकती,  
संशय की रेखा धुंधली जाती।  
आशा की दीवारें सुदृढ़ खड़ी,  
भय की लहरें करती चढ़ाई।  

सच और झूठ का होता संवाद,  
मन के भीतर चलता विवाद।  
कौन है सच्चा, कौन भ्रमित,  
इस युद्ध में सब है नियंत्रित।  

शांति का संदेश पास है आता,  
लेकिन हर विचार निशान छोड़ जाता।  
युद्ध ये नीरव, पर गहरा,  
सोचों का संग्राम है चिरस्थिर और ठहरा।

©Arjun Negi #thoughwar #poems #Uttarakhand #Chamoli  SUDHIR PANDEY  Shamit Agarwal

.......

White 
रात का आलम गहरा है, चांद भी है खोया,
उसकी यादें आती हैं, मन को किया भिगोया।

सितारों की चमक में भी, उसकी कमी महसूस हो,
उसके बिना ये सन्नाटा, कितना तन्हा और खोखला हो।

उसकी हँसी की खनक, जैसे कोई मीठी लहर,
अब रात में उसकी यादें, करती हैं मुझे बेकरार।

हर पल उसका साथ था, अब है सिर्फ ख़ामोशी,
उसकी मौजूदगी का एहसास, अब बन गई है रोशनी।

बिना उसके ये रातें, लगती हैं वीरान,
दिल को उसकी चाहत, हर रात करती है परेशान।

रात की चादर में लिपटी, उसकी यादें आती हैं,
उसकी कमी को महसूस कर, आँखें मेरी भर जाती हैं।

©Arjun Negi #Peom #Uttarakhand #Night
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile