Nojoto: Largest Storytelling Platform

New तुम्हे देखे मेरी आँखे Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about तुम्हे देखे मेरी आँखे from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, तुम्हे देखे मेरी आँखे.

संजय जालिम " आज़मगढी"

# तुम्हे #

read more
White तुम्हे अपना बना लूँगा
 तुम रूठोगी तो मना लूँगा
तुम्हे फलकों सजा लुगा
खूबसूरत जिंदगी का मज़ा दूँगा
शामों सहर तुम्हे ये दुआ दुगा
तुम जहाँ भी  सलामत रहो 
ये भगवान् से विनती करूँगा

©संजय जालिम " आज़मगढी" # तुम्हे #

Rajesh Sharma

मन उसी से मिलाओ जो तुम्हे निभा सके

read more
मन उसी से मिलाओ
जो तुम्हे निभा सके
अंधेरी रातों में 
प्रकाश जगा सके
परिस्थितियां हो विषम अगर
तो हिम्मत बंधा सके
मन उसी से मिलाओ
जो तुम्हे निभा सके 
राजेश शर्मा

©Rajesh Sharma मन उसी से मिलाओ
जो तुम्हे निभा सके

VIJAY DUBEY

#sad_quotes आँखे लव शायरी

read more
White तेरी आँखो की गहराई देख मे गजले लिखता हु 
तू पलके ना झुका देना वरना गजले ना लिखाइएगी 
कलम मे ज़ब तेरे आँखो की तस्वीर ही ना होंगी 
तो बता फिर कैसे कोई गजल लिखायगी

©VIJAY DUBEY #sad_quotes आँखे  लव शायरी

Parasram Arora

खूबसूरत आँखे

read more
Unsplash तुम्हारी ये खूबसूरत
आँखे किताब जैसी 
लगती हैँ. क्योंकि. 
कई बार लगता हैँ वे
 मुझसे सवाल पूछ रहीं.
और कई बार लगा
 वे जवाब दे रहीं हैँ 
कई बार मुझे तुम्हारी 
आँखे रेगिस्तानी लगती हैँ
 कई बार बर्फ़ीली 
लगती हैँ

©Parasram Arora खूबसूरत आँखे

vish

# दिल जो तुम्हे चाहता है...

read more
green-leaves दिल की चाहत क्या है, 
दिल का क्या है कुछ भी चाहता है
तुम से मिलना चाहता है
तुम से बातें करना चाहता है
सिर्फ तुम्हारी सुनना चाहता है
तुम्हारे साथ वक़्त गुज़ारना चाहता है
दिल का क्या है
वो तो सिर्फ तुम्हारा होना चाहता है 
ये दिल ही तो है
जो तुम्हारे सिवा कुछ नहीं चाहता है



जिंद़गी

©vish # दिल जो तुम्हे चाहता है...

लेखक 01Chauhan1

मेरी कलम

read more
पहली मोहब्बत की वो बातें.....

हम तुम जब मिले थे पहली बार 
याद है हमें वो है एक पुरानी बात 
छुप-छुपकर तुम्हें देखना वो हसीन ख्वाब 
वो पास हो कर भी दुर थे 
कितनी हसीन भी वो पहली मुलाक़ात 
कहने से हम भी थोड़े थे हिचकिचाते 
उसे खोने से हम भी तो डर जाते 
दिल को हमने अब तक है संभले 

पहली मोहब्बत की वो बातें.....

नजरें मिलते-जुलते थे हम दोनों के 
आस-पास बैठ जाते हम भी कभी जाके 
दोनों का मिलने-जुलने का ही वक्त होता था 
हमें देख कर वो पलकें झुकाए करते थे 
कई सालों तक हम दोनों साथ-साथ रहें 
उस के नाम हमने हरके पन्ने पर लिखें 
उस के लिखें नाम आज भी मौजूद है 
वो पेड़ अब तक कटे नहीं है 

पहली मोहब्बत की वो बातें....

मैंने उसे फिर से खोजना चाहा 
पा लूं एक बार उस की झलक इतना चाहा 
सब जगह तलाश की उस की मौजूदगी 
फिर एक दिन मिली उस की सहेली 
हमें वो शायद पहचान नहीं पाई 
उस के भाई के साथ हमने कभी वक्त बिताई
नाम ही केवल याद है जो फिर मिलेंगे नहीं 

पहली मोहब्बत की वो बातें......

©लेखक       01Chauhan1 मेरी कलम

- Arun Aarya

#HumptyKavya #मेरी शायरी ही मेरी ज़िंदगी है

read more
23-12-2024

बहोत ज़्यादा  तलाशने  के  बाद  मिला  है ,

तब  जाकर ज़िंदगी  मुझें  आबाद  मिला  है !

तुम भागते-फिरते रहो नौकरी-छोकरी के पीछे ,,

मैं  इसी में ख़ुश हूँ  जो मुझें ज़ायदाद  मिला  है..!!

- अरुन आर्या

©- Arun Aarya #HumptyKavya #मेरी शायरी ही मेरी ज़िंदगी है

विष्णु कांत

मेरी वाली

read more

Anant Nag Chandan

#Hug हाय! कोई देखे ये मेरी अधूरी ख्वाहिशें, उसे गले लगाकर मैं कभी रो भी न सका। अनन्त

read more
हाय! कोई देखे ये मेरी अधूरी ख्वाहिशें,
उसे गले लगाकर मैं कभी रो भी न सका।
अनन्त

©Anant Nag Chandan #Hug हाय! कोई देखे ये मेरी अधूरी ख्वाहिशें,
उसे गले लगाकर मैं कभी रो भी न सका।
अनन्त

Dharmendra Verma

#मेरी दुनिया

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile