Nojoto: Largest Storytelling Platform

New साउथ की मेरी जंग Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about साउथ की मेरी जंग from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, साउथ की मेरी जंग.

Rajnish Shrivastava

#जंग

read more
उम्मीद के आसमान में हर रोज उड़ान भरता हूँ 
अंधेरे में दीप जलाने का यह प्रयास रोज करता हूं 
हवा के झोंके इस दीप को हर दिन बुझा देते हैं ।
हवाओ से जंग लड़ने को  मै सदा तैयार रहता हूं ।

©Rajnish Shrivastava #जंग

Praveen Jain "पल्लव"

#Thinking जिंदगी को जंग का मैदान समझ बैठे है

read more
White पल्लव की डायरी
 जंग का मैदान जिंदगी को समझ बैठे है
जोखिमो को जीवन में झोंक बैठे है
सुख सुविधाओं के ईवेंट के लिये
सुखद पल कुर्बान कर बैठे है
धुंध में भी जिंदगी दाँव पर है
खुद हादसों को निमंत्रण हम दे बैठे है
कोमल मन मे पढ़ाई का जुनून भर
मौसमो का कहर बच्चों पर छोड़ बैठे है
                                              प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #Thinking  जिंदगी को जंग का मैदान समझ बैठे है

Rofiqul

Love #Shaayari तारीफ है मेरी जुबां पर, दिल की गहराई से कहता हूं,

read more
White तारीफ है मेरी जुबां पर, दिल की गहराई से कहता हूं,
तुम्हारी मुस्कान के बिना ये जहाँ अधूरा सा लगता है।
तेरे आने से बहारों का मौसम खिल जाता है,
तेरी बातों से हर दर्द का मरहम मिल जाता है।

©Rofiqul #Love #Shaayari तारीफ है मेरी जुबां पर, दिल की गहराई से कहता हूं,

Anjali Srivastav

वो भूल बैठे हमको ये हैरत की बात है।। पर मेरी मुहब्बत तो इबादत की बात है।। उनके दीदार के लिए तरसे हैं उम्र भर, शायद यही तो मेरी ज़रूरत की बात

read more
Unsplash वो भूल बैठे हमको ये हैरत की बात है।।
पर मेरी मुहब्बत तो इबादत की बात है।।
उनके दीदार के लिए तरसे हैं उम्र भर,
शायद यही तो मेरी ज़रूरत की बात है।।

अंजली श्रीवास्तव

©Anjali Srivastav वो भूल बैठे हमको ये हैरत की बात है।।
पर मेरी मुहब्बत तो इबादत की बात है।।
उनके दीदार के लिए तरसे हैं उम्र भर,
शायद यही तो मेरी ज़रूरत की बात

लेखक 01Chauhan1

मेरी कलम

read more
पहली मोहब्बत की वो बातें.....

हम तुम जब मिले थे पहली बार 
याद है हमें वो है एक पुरानी बात 
छुप-छुपकर तुम्हें देखना वो हसीन ख्वाब 
वो पास हो कर भी दुर थे 
कितनी हसीन भी वो पहली मुलाक़ात 
कहने से हम भी थोड़े थे हिचकिचाते 
उसे खोने से हम भी तो डर जाते 
दिल को हमने अब तक है संभले 

पहली मोहब्बत की वो बातें.....

नजरें मिलते-जुलते थे हम दोनों के 
आस-पास बैठ जाते हम भी कभी जाके 
दोनों का मिलने-जुलने का ही वक्त होता था 
हमें देख कर वो पलकें झुकाए करते थे 
कई सालों तक हम दोनों साथ-साथ रहें 
उस के नाम हमने हरके पन्ने पर लिखें 
उस के लिखें नाम आज भी मौजूद है 
वो पेड़ अब तक कटे नहीं है 

पहली मोहब्बत की वो बातें....

मैंने उसे फिर से खोजना चाहा 
पा लूं एक बार उस की झलक इतना चाहा 
सब जगह तलाश की उस की मौजूदगी 
फिर एक दिन मिली उस की सहेली 
हमें वो शायद पहचान नहीं पाई 
उस के भाई के साथ हमने कभी वक्त बिताई
नाम ही केवल याद है जो फिर मिलेंगे नहीं 

पहली मोहब्बत की वो बातें......

©लेखक       01Chauhan1 मेरी कलम

- Arun Aarya

#HumptyKavya #मेरी शायरी ही मेरी ज़िंदगी है

read more
23-12-2024

बहोत ज़्यादा  तलाशने  के  बाद  मिला  है ,

तब  जाकर ज़िंदगी  मुझें  आबाद  मिला  है !

तुम भागते-फिरते रहो नौकरी-छोकरी के पीछे ,,

मैं  इसी में ख़ुश हूँ  जो मुझें ज़ायदाद  मिला  है..!!

- अरुन आर्या

©- Arun Aarya #HumptyKavya #मेरी शायरी ही मेरी ज़िंदगी है

विष्णु कांत

मेरी वाली

read more

Dharmendra Verma

#मेरी दुनिया

read more

Praveen Jain "पल्लव"

#love_shayari कौमो में जंग छेद दी विस्तृत परिवारों की

read more
White पल्लव की डायरी
व्यवस्थाओं के झुन झुने
दोहन परिवारों का कर रहे है
शिक्षा स्वास्थ्य सब पर टैक्स लगे
नैनो परिवार मेहनत करके भी नही पल रहे है
कौमो में जंग छेड़ दी विस्तृत परिवारो की
रोजगार व्यवसाय चल नही रहे है
अवसरवादी सियासत हो गयी
बजूद सबके खतरे में बताकर
अहम मुद्दों से मुख मोड़ रहे है
महँगाई के इस दौर में
शादी विवाह भी युवाओं पर बोझ बन रहे है
सन्तति होड़ पैदा करके बढ़ भी जाये
मगर उनके भविष्य की गारंटी कौन सरकारे दे रही है
                                           प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #love_shayari कौमो में जंग छेद दी विस्तृत परिवारों की

Amresh Maurya

जब जंग खुद से जो भी 👍🦅 #nojoto_hindi #status #motavitonal #Life_changing

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile