Find the Latest Status about सो from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सो.
हिमांशु Kulshreshtha
White सोचता हूँ कभी कभी क्या तुम मेरा इश्क़ थीं या, यूँ ही बस एक इंसानी फ़ितरत पसन्द करना किसी को मोहब्बत के ख्याली पुलाव पकाना ग़र ये, महज़ एक आकर्षण था तेरे मुँह मोड़ने पर भी बाकी क्यूँ है तो क्या है जो अब भी बाकी है मुझ में एक शोर सा, मेरी सांसों की डोर सा क्यों होता है ऐसा… हर बार बेवफ़ा समझ कर सोचता हूँ तुम से दूर जाने को तेरा अक्स मेरी आँखों में उतर आता है मुस्कुरा कर जैसे पूछ रहा हो कैसे हो तुम, जो कहा करते थे आख़िरी साँस तक चाहोगे मुझे तब शर्त कहाँ थी उतना ही चाहोगी तुम मुस्कुराहट तुम्हारी शोर बन कर गूंजने लगती है मेरे भीतर धड़कनें इस क़दर बढ़ जाती है मानो दिल फटने को हो हँसी में घुले सवाल गूंजने लगते हैं मेरे कानों में एक शोर, जो डराने लगता है मुझे हर बार, हर रात मुझे जाग जाता हूँ मैं, भूल कर सारे शिकवे एक और सुबह होती है मुझे याद दिलाने को इश्क़ है मुझे तुम से, रहेगा भी आख़िरी साँस तक इस जन्म, उस जन्म, हर जन्म ©हिमांशु Kulshreshtha सोचता हूँ कभी कभी....
सोचता हूँ कभी कभी....
read moreRohidas Chavan
Unsplash किसकी सुन कर, अपनों को गलत जज मत करणा... क्युन्कि आपनोंने वो किया है, जो आपने आपके खुद के लिये नही किया होगा... ©Rohidas Chavan #library सोंच
#library सोंच
read moreSatish Kumar Meena
अकेले बैठ कहीं, ऐसा सोच रही हूं। दुनियां की बदली तस्वीर, नोंच रही हूं।। मुझे लगा हालात, वक्त आने पर सुधर जाएंगे। अपने किरदार को, एक उदाहरण से निभाएंगे। मैं फिर से पुरानी तस्वीर, खरोंच रही हूं। दुनियां की बदली तस्वीर, नोंच रही हूं।। ©Satish Kumar Meena सोच रही हूं
सोच रही हूं
read moreneelu
White लोग आते तो यह सोच कर है ..nojoto par जाते क्या सोच कर ..nojoto se वैसे आप क्या सोच कर आये थे अभी क्या सोच रहे हैं ...और क्यों सोच रहे हैं ©neelu #Sad_Status #लोग आते तो #यह #सोच कर है ..#nojoto par जाते क्या #सोच कर ..nojoto se वैसे आप क्या #सोच कर आये थे अभी क्या #सोच रहे हैं ...और #
Parasram Arora
White नींद मे भी एक मां भीतर से जागी हुई होती है. हर पल उसे लगता है कही पास मे सोया बच्चा जाग न गया हो ©Parasram Arora सोई हुई माँ
सोई हुई माँ
read more