Find the Latest Status about nojoto open mic mumbai from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, nojoto open mic mumbai.
Writer Mamta Ambedkar
सबसे पहले भारत का संविधान तभी बनेगा देश महान। इसकी नीति से चलता भारत का इंसान संविधान से ही मिलता हैं सबको हक अधिकार हमेशा याद रखना देश की जनता से ही बनाता देश महान। हर किसी के हित की रक्षा करता ऐसा है बाबा साहेब का लिखा विधान। सबको जोड़ कर रखे ऐसा है भारत का संविधान। सामाजिक आर्थिक न्याय से ही हैं हर व्यक्ति का इसमें सम्मान भारतीय संविधान ही भरता हैं हर नारी के जीवन में मुस्कान। 26 नवंबर1949को पारित 26 जनवरी1950 को लागू सबसे लोकप्रिय परमान हैं भारत का संविधान लोकतांत्रिक व धर्मनिरपेक्ष ही हैं गणतंत्र की पहचान संविधान का आदर और इसके गौरवशाली प्रावधानों का गंभीरता से पालन करना नागरिकों का परम कर्तव्य है। भारत के इतिहास में 26 नवंबर का दिन बहुत अहमियत रखता है इसी दिन संविधान सभा ने संविधान को स्वीकृति दी थी | इस वजह से इस दिन को संविधान दिवस’ के रूप में मनाया जाता है समस्त देश वासियों को संविधान दिवस की हार्दिक बधाई एवं मंगल कामनाएं कवित्रि एंव Writer Mamta ambedkar samaj sevika jila ghaziabad uttar Pradesh ©Writer Mamta Ambedkar #Mic
Evelyn Seraphina
आदतें भी तो बदलनी पड़ती हैं तू मेरी आदतों सा है, पर आदतें भी तो बदलनी पड़ती हैं, तेरी यादों में बसी हूँ मैं, पर अब यादें भी छोड़नी पड़ती हैं। तूने भुला दिया मुझे, पर मैं तुझे कभी भुला न सकी, चाहूं तुझे पुकारना, पर तेरी खामोशी ने राहें बदल दीं। हाँ, तू मेरा अपना था, पर खुद का भी तो कोई वजूद है, तूने जो निर्णय लिया, उसमें मेरी परवाह कहाँ है? नाइंसाफी हर बार होती है, फिर भी मैं चुप हूँ, गलती तेरी थी, और सजा मैंने ही भुगती। अब दिल की बातें तुझे नहीं कहूँगी, ना तेरी राह देखूँगी, तू चाहे कितना भी अहम हो, पर अपनी इज्ज़त नहीं खोऊँगी। आदतें जैसी थी तू मेरी, पर आदतें भी तो छोड़नी पड़ती हैं, जो दिल से गया नहीं, उसको दिमाग से हटाना पड़ता है। ©Evelyn Seraphina #Mic #Truth_of_Life #dard#SelfCareFirst #self_respect #nojoto #writer
#Mic #Truth_of_Life #Dard#selfcarefirst #self_respect nojoto #writer
read moreHarshit Rajasthani Official
कुछ लोग अपने वॉलपेपर पर लिखते हैं कि 👇🏻👇🏻 👉My Life Is My Wife👈 लेकिन मैं सिर्फ इतना लिखता हूं कि 👇🏻👇🏻 👉My Life Is My Sangeet 👈 ©Harshit Rajasthani Official #Mic
Dr Neeraj Pandey
जो दाना मेरे नाम का है, मतलब मेरे हक का है वो खुद चलकर मेरे पास आएगा, उसके लिए किशी और के दाने छीनने की जरूरत नहीं है...कहते हैं ना दाने-दाने पे लिखा होता है खाने वाले का नाम ©Dr Neeraj Pandey #Mic
Harshit Rajasthani Official
तुम हवा हो तो कर लो अपने हवाले मुझको, इससे पहले की कोई बहा ले मुझको। आइना बनकर गुजारी है जिंदगी मैंने, टुट जाऊंगा बिखरने से बचा लो मुझको। प्यास बुझ जाए तो शबनम खरीद सकता हूं,जख्म मिल जाए तो मरहम खरीद सकता हूं। ये मानता हूं मैं दौलत नहीं कमा पाया, मगर मैं तुम्हारा हर गम खरीद सकता हूं। ।।हर्षित राजस्थानी।। ©Harshit Rajasthani Official #Mic
Bhagyashree Jena
When I considered losing you, that is nostalgic, When I lost you entirely, that turned into my fobia an I become enigmatic. How do I love you, let me count the ways, I love you from the core of my heart, that will never betrays you anyway. ©Bhagyashree Jena #Mic
Keshav Parmar
Unsplash कोई लक्ष्य मनुष्य के साहस से बड़ा नहीं, हारा वही जो दिल से लड़ा नहीं !! ©Keshav Parmar #leafbook live Mumbai
#leafbook live Mumbai
read moreIamkapilkaps
open mic performance Iamkapilkaps #Poet #poetrycollection Shayari #Feeling #OpenMIC
read more