Find the Latest Status about दीवाने के दिल पर लोग from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, दीवाने के दिल पर लोग.
Mukund jha Mj
White आत्महत्या के ठीक पहले लोग क्या सोचते होगे ? आख़िरी सोच सोचते होंगे, कि शायद ये रात आख़िरी है, या शायद सुबह अब आएगी ही नहीं..... शायद यादों की गठरी को खोलते होंगे, कभी हंसते होंगे, कभी रोते होंगे..... वो गलियाँ, वो चेहरे, वो बातें -सब आँखों में किसी फ़िल्म की तरह चलते होंगे.... क्या कोई रोक लेगा, क्या कोई पुकारेगा नाम ? या बस एक ख़ामोशी होगी, जो निगल जाएगी हर इल्ज़ाम? शायद सोचते होंगे, कि अगर एक मौका और होता, अगर कोई हाथ थाम लेता, अगर कोई कहता-तू ज़रूरी है!" पर अब अंधेरा बढ़ चुका है, और कदम रुकने को तैयार नहीं, शायद कहीं कोई उम्मीद होगी, पर इस दिल को अब एतबार नहीं। इतजार रहेगा मुझे अब उस पल और उस दिन का जब लोग मुझे चार कंधो पे लेकर जाएंगे ✍️ ©Mukund jha Mj आत्महत्या के ठीक पहले लोग क्या सोचते होगे ?
आत्महत्या के ठीक पहले लोग क्या सोचते होगे ?
read moreRadhe Radhe
कह दो ना वो सनम तेरे है तेरे हम दिल के गहराई में बहके बहके कदम जय श्री राधे ©Radhe Radhe दिल के गहराई में,,,
दिल के गहराई में,,,
read more@Mehria05799
किरदार देख कर ही लोग दीवाने हो जाते है जबरदस्ती दिलो पर कब्जा नहीं करते है हम... ©@Mehria05799 किरदार देख कर ही लोग दीवाने हो जाते है जबरदस्ती दिलो पर कब्जा नहीं करते है हम... life quotes life quotes in hindi quotes on love
किरदार देख कर ही लोग दीवाने हो जाते है जबरदस्ती दिलो पर कब्जा नहीं करते है हम... life quotes life quotes in hindi quotes on love
read moreRadhe Radhe
बेतुकी की बाते नहीं खुद के दम पर कुछ करने का हुनर है इसलिए खामोश हूँ। जय श्री राधे ©Radhe Radhe खुद के दम पर
खुद के दम पर
read moreShashi Bhushan Mishra
मुहब्बत को नजर लग जाए ना ज़ालिम ज़माने का, लगा रखी है कुंडी अपने दिल के कैदखाने का, गुज़रना,घूरना,ताकना सदा ही एक खिड़की पर, दिखा सकता है तुमको रास्ता भी जेल खाने का, बड़े मायूस होगे टूटा दिल जब साथ लाओगे, जन्म भर की तड़प बेचैनियां ज्युं पागल खाने का, न दौड़ो तेज़ संकड़ा रास्ता है ये बहुत नाज़ुक, निकलना भी बहुत मुश्किल है ख़तरा जान जाने का, जो डूबे हैं निकलने का सलीका भी उन्हें आता, ये पुल है दो दिलों के बीच केवल आने-जाने का, है जिनका शौक़ हरदम खेलना ख़तरों से ही "गुंजन", उन्हें मालूम है दरिया के भी उस पार जाने का, ---शशि भूषण मिश्र 'गुंजन' प्रयागराज उ०प्र० ©Shashi Bhushan Mishra #अपने दिल के कैदखाने का#
#अपने दिल के कैदखाने का#
read moreSatish Kumar Meena
दिल पर पट्टी बांध कर रखना बुज्दिल लोगों का काम है क्योंकि ऐसे लोग अगर मुकाबला नहीं करेंगे तो दिल पर घाव जरूर होंगे। ©Satish Kumar Meena दिल पर घाव
दिल पर घाव
read moreseema patidar
a-person-standing-on-a-beach-at-sunset अगर मैने खुद को बदल लिया तो फिर मुझमें मुझसा कोन रहेगा ओरो की तरह सजने संवरने का शोक नहीं आखिर सजावट का मुखौटा कहा तक निखरेगा एक उम्र बाद तो ढल जाती ही है चेहरे की रोनक सादगी से भरा जीवन ही एक सा सदा रहेगा कब तक रीझ सकता है ,सुंदर चेहरे पर कोई असली सुंदरता इंसान के मन की है यही एक सत्य है जो हमेशा से था और रहेगा । ©seema patidar खूबसूरत दिल, अल्फाज़ दिल के ❣️
खूबसूरत दिल, अल्फाज़ दिल के ❣️
read moreShashi Bhushan Mishra
New Year 2024-25 दिल की किताब आंखों से पढ़ने को बेक़रार, नज़रें मिलाकर देख लो तुम मुझसे एकबार, दिल में रहा क़ायम ये भ्रम है प्यार उन्हें भी, नज़रें बचाकर देखते देखा है कई बार, सूरजमुखी सा आफ़ताब देख खिल उठे, हर सुब्ह रहा करता है इस कद्र इंतज़ार, फ़ुरसत में किसी रात चांद डूबता नहीं, मिलती तो मांग लाते हम भी चांदनी उधार, हुस्न-ओ-अदा पर फ़िदा हुए राह के पत्थर, रुक जाए मुसाफ़िर भी राह चलते कई बार, महफूज़ मेरा चैन-ओ-सुकूं उनकी फ़ज़ल से, बख़्शी ख़ुदा ने दुआ की दौलत भी बेशुमार, दीदार-ए-हुस्न मुकम्मल होता नहीं कभी, होती है नुमाइश में झलक गोया क़िस्त बार, फूलों के ईर्द-गिर्द सुनूं भ्रमर का 'गुंजन', दिल पर लगा दिया खाली है का इश्तिहार, ---शशि भूषण मिश्र 'गुंजन' प्रयागराज उ०प्र० ©Shashi Bhushan Mishra #दिल पर लगा दिया#
#दिल पर लगा दिया#
read more