Find the Latest Status about नवरात्री स्टोरी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, नवरात्री स्टोरी.
Ranjan Kumar
White रंजन की एक तरफ़ा मोहब्बत रंजन एक साधारण लड़का था, जो एक छोटे से शहर में अपने माता-पिता के साथ रहता था। उसका दिल हमेशा धड़कता था, लेकिन यह धड़कन किसी और के लिए नहीं, बल्कि उसकी क्लासमेट, नीतू के लिए थी। नीतू एक सुंदर और होशियार लड़की थी, जिसकी मुस्कान रंजन के दिल को हर बार चुराती थी। रंजन और नीतू एक ही कॉलेज में पढ़ते थे, लेकिन दोनों के बीच कभी भी ज्यादा बात नहीं होती थी। रंजन हमेशा नीतू को दूर से देखता था, उसके आसपास होते हुए भी अपनी भावनाओं को शब्दों में नहीं बदल पाता था। वह जानता था कि नीतू का दिल किसी और के पास था, और वह खुद को उस रिश्ते में कभी भी नहीं देखता था। रंजन के दोस्तों को उसकी नीतू के लिए मोहब्बत के बारे में पहले ही पता था, लेकिन रंजन कभी किसी से इस बारे में नहीं बात करता था। वह नीतू से कभी अपनी भावनाओं का इज़हार नहीं कर पाया, क्योंकि वह जानता था कि इसका कोई फायदा नहीं होगा। एक दिन कॉलेज के कैंटीन में नीतू को देखकर रंजन ने हिम्मत जुटाई और उसके पास जाकर बातचीत करने की कोशिश की। वह थोड़ी घबराया हुआ था, लेकिन उसके दिल में एक उम्मीद थी। नीतू ने मुस्कुराकर उसे देखा और हल्की सी बात की। रंजन का दिल खुशी से झूम उठा, लेकिन उसकी ख़ुशी कुछ समय के लिए ही थी। नीतू के पास कोई समय नहीं था, और वह जल्दी से चली गई। रंजन वापस अपने कमरे में गया और खिड़की से बाहर देखता रहा। उसे समझ में आ गया कि मोहब्बत कभी कभी एक तरफ़ा होती है, और उसे भी यह स्वीकार करना पड़ा कि उसकी मोहब्बत कभी नीतू की तरफ़ से नहीं लौटेगी। फिर भी, रंजन अपने दिल में नीतू के लिए एक ख़ास जगह बनाए रखता है, और उसे यही विश्वास है कि कहीं न कहीं, कोई और उसे समझेगा और उसका प्यार सच्चा होगा। रंजन का यह एक तरफ़ा प्यार शायद कभी नीतू के दिल में जगह नहीं बना सका, लेकिन उसने अपने दिल में सच्ची मोहब्बत को हमेशा के लिए समेट लिया था। ©Ranjan Kumar #love_shayari लव स्टोरी लव स्टोरी
#love_shayari लव स्टोरी लव स्टोरी
read moreRahul Kumar
White aap se sidhi baat karte hai is liye aap ko ak baat bolna tha ki i love you me janta hu ki me itna jaldi se bol diya he lekin me aap se bahut jada peyar Karta hu 🫶🫶🫶🤗🤗 ©Rahul #saath #ad_quotes शायरी लव स्टोरी लव स्टोरी लव स्टोरी
#saath #ad_quotes शायरी लव स्टोरी लव स्टोरी लव स्टोरी
read moreRoyal Anayel Queen
White वनराक्षस एक प्रेम कहानी ( भाग - 16) " बाकी लड़कियों का तो नहीं पता हां पर तुम पर तो मैंने ट्राई बहुत किया और रही बात मेरे स्मार्ट होने की तो वो तो मैं बचपन से हूं। हां तुम्हारे बारे में कहा जा सकता है कि तुम बड़ी हो कर बहुत खूबसूरत हो गई हो वरना तुम तो बचपन में मोटी भैंस हुआ करती थी। " विराज मज़ाक करते हुए कहता है। " विराज बाज़ आ जाओ वरना बहुत मार खाओगे। " शाल्या विराज को पीटते हुए कहती है। शाल्या दरवाज़े की बेल बजाती है। ©Royal Anayel Queen #sad_quotes लव स्टोरी लव स्टोरी खतरनाक लव स्टोरी शायरी
#sad_quotes लव स्टोरी लव स्टोरी खतरनाक लव स्टोरी शायरी
read moreManishbamniya
Unsplash Dil ke rishte bhi kismat Se milte hai ©Manishbamniya #library लव स्टोरी शायरी लव स्टोरी
#library लव स्टोरी शायरी लव स्टोरी
read moremishi
White सूनसान सड़क पर एक लड़की शादी का जोड़ा पहने हुए बेतहाशा भागी जा रही थी। उसके पीछे कुछ गुंडे भाग रहे थे। वो गुंडे तकरीबन 5 थे। वो गुंडे काफ़ी ताकतवर और खुखार लग रहे थे। वो लड़की भागते भागते एक बड़े से मैरेज हॉल के सामने पहुंच जाती है। ... उस बड़े से मैरेज हॉल के सामने कई लक्जरियस गाड़ियां लगी हुई थीं। उस हॉल की देखने से लग रहा था कि वहा पर किसी की शादी होने वाली है।.... वो भी शादी कोई ऐसी वैसी नहीं बल्कि बिल्कुल किसी राजा महाराजाओं वाली शादी। वो लड़की भागते हुए सीधे उस हॉल में पीछे के रास्ते से किसी तरह छुपते छुपाते हुए घुस जाती है।.... अंदर हॉल में पहुंच कर वो एक रुम मे पहुंच जाती है और दरवाजा बंद करके चैन की सांस लेती हैं और फिर वही दरवाज़े से टिक कर बैठ जाती है। थोड़ी ही देर में उसे कुछ औरतों के आने की आवाजे सुनाई देने लगती हैं, जिससे वो बेहद ही घबरा जाती है।। ©mishi #स्टोरी #mishi # लव स्टोरी#virel #नोवेल
Gurudeen Verma
शीर्षक- मुझसे रूठकर मेरे दोस्त ------------------------------------------------------------- मुझसे रूठकर मेरे दोस्त, जुदा मुझसे मत होना। रह नहीं सकता तुमसे दूर, खफ़ा मुझसे मत होना।। मुझसे रूठकर मेरे दोस्त----------------------------।। इस जिंदगी का ख्वाब मैंने, फक़त तुमको बनाया है। अपनी तक़दीर में मैंने, साथी मेरा तुमको बनाया है।। तू ही हर खुशी है मेरी, नाराज मुझसे मत होना। मुझसे रूठकर मेरे दोस्त-------------------।। तुमको ही माना है मैंने, सच्चा हमदर्द जीवन में। नहीं है प्यार और किसी से, तू ही बसा मेरे दिल में।। तू ही साहिल मेरी मंजिल का, रुखसत मुझसे मत होना। मुझसे रूठकर मेरे दोस्त-------------------------।। कभी मत पूछना मुझसे, कितना प्यार है तुमसे। तेरे बिना सूना है जीवन, बहुत वफ़ा हूँ मैं तुमसे।। मेरा नसीब सिर्फ तू ही है, बेवफा मुझसे मत होना। मुझसे रूठकर मेरे दोस्त---------------------।। शिक्षक एवं साहित्यकार गुरुदीन वर्मा उर्फ़ जी. आज़ाद तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान) ©Gurudeen Verma #Poetry शायरी लव स्टोरी लव स्टोरी
Poetry शायरी लव स्टोरी लव स्टोरी
read more