Nojoto: Largest Storytelling Platform

New कविता या शायरी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about कविता या शायरी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos.

    PopularLatestVideo

Sourav Mandal

कविता या शायरी नहीं दिल की बात लिख दिया

read more
उस बेवफा की बेवफ़ाई के बाद एक डर सा बैठ गया था दिल पर,
की फिर किसी से दिल ना लगे फिर किसी से मोहब्बत ना हो फिर किसिकी आदत ना हो,
दिल को समझाया बहुत माना नहीं फिर मोहब्बत कर बैठा तुमसे,
उस बेवफा की तरह तुम कभी साथ ना छोड़ना वरना कसम मोहब्बत की इस बार जी ना पाएंगे.... कविता या शायरी नहीं दिल की बात लिख दिया

BS.

अगर आपकी इच्छा हो तो आप मुझे आपकी कोई भी तीन कविता या शायरी मेरे instagram page(@bs_ki_baaten) पर भेज सकते हो...!! हमारे पेज का नाम है

read more
नमस्कार, 
मैं आजतक मेरे page पर सिर्फ मेरी लिखी हुई शायरी या कविता ही post करता आया हूँ, पर मैने सोचा की कुछ दिनों तक मिलकर लिखा जाए, इसका मतलब मेरे page पर अब आपकी शायरी या कविता भी मै post करने वाला हूँ,
    मै किसी को भी कोई platform नहीं दे रहा हूँ या यू कहे तो मैं किसी को कोई platform दे भी नहीं सकता क्योंकि मै यह नहीं मानता की मै कोई बड़ा writer हू या मेरा page बहुत बड़ा है, पर हर लिखने वाले का सम्मान करता हूँ...!!

इसलिए, हम सब लिखेंगे और मिलकर लिखेंगे.
बहुत बहुत शुक्रिया...!! 
           - @bs_ki_baaten अगर आपकी इच्छा हो तो आप मुझे आपकी कोई भी तीन कविता या शायरी मेरे instagram page(@bs_ki_baaten) पर भेज सकते हो...!!
     हमारे पेज का नाम है

DR. SANJU TRIPATHI

प्रतियोगिता-2 ₹51 Sapling #कविभारतीय प्रतियोगिता के लिए निम्नलिखित शर्ते.. 1.यह हमारे फ़ॉलोअर्स के लिए है.. यदि आप इस #India #Inspiration #yqdidi #YourQuoteAndMine

read more
सागर सी गहरी और अम्बर सी अनंत होती है कवि की कल्पना,
भावों व विचारों की अभिव्यक्ति का जरिया है कवि की कल्पना।

गागर में सागर को बखूबी समा सकती है किसी कवि की कल्पना,
रसों, छंदों और अलंकारों का समावेश होती है कवि की कल्पना।

शब्दों की माला की सुव्यवस्थित अल्पना होती है कवि की कल्पना
दिल के जज्बातों व हालातों की प्रस्तुति होती है कवि की कल्पना।

निराकार को साकार रूप देने में पूर्ण सक्षम होती है कवि की कल्पना,
बेजान को जीवन व बेजुबानों को जुबाँ दे सकती है कवि की कल्पना।

बेरंग जीवन को इंद्रधनुषी रंगों से सजा सकती है कवि की कल्पना,
एक पंक्ति में ही जीवन का सार समझा सकती हैं कवि की कल्पना। प्रतियोगिता-2                   ₹51 Sapling      #कविभारतीय
प्रतियोगिता के लिए निम्नलिखित शर्ते..

1.यह हमारे फ़ॉलोअर्स के लिए है..
यदि आप इस

Insprational Qoute

प्रतियोगिता-2 ₹51 Sapling #कविभारतीय प्रतियोगिता के लिए निम्नलिखित शर्ते.. 1.यह हमारे फ़ॉलोअर्स के लिए है.. यदि आप इस #India #Inspiration #yqdidi #YourQuoteAndMine

read more
जीव--निर्जीव में जान फूंक दे  ऐसी कवियत्री  की कल्पना है,
भावों भरी अभिव्यक्ति है ऐसी  सुभग सुभानगिनी अल्पना है,

कल्पना शब्दों का सार है,बिना इसके अभिव्यक्ति निराधार है
क्षणभंगुर से शाश्वत बना देती एक बूंद को,ऐसा यह  संचार है,

अद्भुत अद्वितीय अमूल्यता में समाया यह अनमोल पारस  है,
मिटने न देती ये वजूद बना अनन्त बंधाती यह ऐसा ढाँढस  है,

भूत,भविष्य,वर्तमान का स्वरूप पल में रच दे ऐसी ये शक्ति है,
भरे बाजार में वस्त्रधारी की निर्वस्त्र कर दे,ऐसी अभिव्यक्ति है। प्रतियोगिता-2                   ₹51 Sapling      #कविभारतीय
प्रतियोगिता के लिए निम्नलिखित शर्ते..

1.यह हमारे फ़ॉलोअर्स के लिए है..
यदि आप इस

DR. SANJU TRIPATHI

प्रतियोगिता-4 ₹51 Sapling #कविभारतीय प्रतियोगिता के लिए निम्नलिखित शर्ते.. 1.यह हमारे फ़ॉलोअर्स के लिए है.. यदि आप इस #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine

read more



इंसानी जन्म मिला है गर तो, इंसानों को इंसानों से जोडूँगा।
प्रेम भाव से सबको देखूँगा नफरत की सभी दीवारें तोडूँगा।

सब्र का फल मीठा होता है, हर किसी की सोच में जोडूँगा।
नए युग का मिल निर्माण करूँगा, संकीर्णता को सारी छोडूँगा।

मुश्किलों से कभी ना हारूँगा, प्रयास को कभी भी ना छोडूँगा।
मानवता को जिंदा रखना है तो खुद को मानवता से जोडूँगा।

पशु- पक्षियों से प्रेम करूँगा और उनसे भी एक रिश्ता जोडूँगा।
सादा जीवन उच्च विचार होगा, सच्चाई का मार्ग ना छोडूँगा।

कर्मों पर विश्वास करूँगा और भाग्य के भरोसे खुद को न छोडूँगा।
मै इंसान हूँ औरों को इंसानियत सिखाऊँगा और खुद भी निभाऊँगा । प्रतियोगिता-4                   ₹51 Sapling      #कविभारतीय
प्रतियोगिता के लिए निम्नलिखित शर्ते..

1.यह हमारे फ़ॉलोअर्स के लिए है..
यदि आप इस

DR. SANJU TRIPATHI

प्रतियोगिता-5 ₹11 lily (5 people) #कविभारतीय प्रतियोगिता के लिए निम्नलिखित शर्ते.. 1.यह हमारे फ़ॉलोअर्स के लिए है.. यदि आप #yourquote #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine #yqhindi

read more
तुम्हें चाह कर दिल ने कभी कुछ और न चाहा है,
तुम्हें मांग कर रब से कभी कुछ और ना मांगा है।

चाहत हो तुम इस दिल की और हमेशा ही रहोगे,
जानते हैं हर वादे और कसम तुम भी पूरी करोगे।

चाहत है हमसे तो फिर इजहार क्यों नहीं करते हो,
राहत है हमसे तो फिर मुलाकात क्यों नहीं करते हो।

मेरी जिंदगी अपना इंतजार करवाने में बेकार ना करो, 
अब लौट आओ जिंदगी में लम्हें जरा है जिद्द ना करो।

रूबरू होकर जितने हो गिले-शिकवे हमसे कर लेना,
पर हमसे दूर जाने की बात फिर कभी भी ना करना। प्रतियोगिता-5                 ₹11 lily (5 people)   #कविभारतीय
प्रतियोगिता के लिए निम्नलिखित शर्ते..

1.यह हमारे फ़ॉलोअर्स के लिए है..
यदि आप

Neha Pathak

प्रतियोगिता-5 ₹11 lily (5 people) #कविभारतीय प्रतियोगिता के लिए निम्नलिखित शर्ते.. 1.यह हमारे फ़ॉलोअर्स के लिए है.. यदि आप #yourquote #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine #yqhindi

read more
तुम छोड़ गए मुझे बीच मझधार, अब भी हम किनारों पर खड़े हैं.. 
इंतज़ार करते हर लम्हा, सोचते कि आख़िर हमसे हुई क्या ख़ता हैं।

हाँ माना, पूरी ग़लती तुम्हारी नहीं, कहीं तो हम भी जिम्मेदार हैं.. 
बहुत कुछ खोया तुमबिन ज़िंदगी में अब साँसें भी शून्य हैं।

तुम्हें देखकर मुझे सुकूँ मिलता था वो चेहरा मुझसे दूर है.. 
मिले मुझे करार की कतरा-कतरा बिखर रहीं हूँ।

जो हुआ सो हुआ फ़िर से हम सँग सँग जी ले.. 
सुनो! अब लौट आओ ज़िंदगी में लम्हें जरा है।  प्रतियोगिता-5                 ₹11 lily (5 people)   #कविभारतीय
प्रतियोगिता के लिए निम्नलिखित शर्ते..

1.यह हमारे फ़ॉलोअर्स के लिए है..
यदि आप

DR. SANJU TRIPATHI

प्रतियोगिता-3 ₹51 Sapling #कविभारतीय प्रतियोगिता के लिए निम्नलिखित शर्ते.. 1.यह हमारे फ़ॉलोअर्स के लिए है.. यदि आप इस #yourquote #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine

read more


रात की खामोशी अब हमको कभी डराती ही नहीं,
भुला चुके हैं तुम्हें अब तुम्हारी याद आती ही नहीं।

जख्मों पर मरहम लगाना खुद सीख लिया है हमने,
दुआ और दवा की अब हमें कोई जरूरत ही नहीं।

तन्हा रहते - रहते तन्हाई भी दोस्त हो गई है हमारी,
किसी और दोस्त यार की अब हमें जरूरत ही नहीं।

दिल के साथ ही साथ भरोसा भी टूट गया है हमारा,
किसी पर भी यकीन करना अब मुमकिन ही नहीं।

माना कि अंधेरा घना है रोशनी दूर दूर तलक नहीं है
पर अब राह के अंधियारों से दिल घबराता ही नहीं। प्रतियोगिता-3                   ₹51 Sapling      #कविभारतीय
प्रतियोगिता के लिए निम्नलिखित शर्ते..

1.यह हमारे फ़ॉलोअर्स के लिए है..
यदि आप इस
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile