Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सावन ना महीना मा तुला याद करना Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सावन ना महीना मा तुला याद करना from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सावन ना महीना मा तुला याद करना.

Stories related to सावन ना महीना मा तुला याद करना

Kiran Mishra

फरवरी का महीना

read more
White फरवरी महीना-


फरवरी का महीना केवल 
अंग्रेजी कैलेंडरों की वजह से ही 
चर्चा में नहीं रहता की
सात फरवरी से
चौदह फरवरी तक 
प्रेमी-प्रेमिका 
फूल गिफ्ट और चाकलेट वगैरह
देकर एक दूसरे को प्रपोज करते  हैं
 बल्कि फरवरी का महीना 
आध्यात्म, सात्विकता, मांगलिक
कार्यक्रमों एवं पर्वों के कारण भी
अपनी विशेषता प्रदर्शित करता है
साथ ही प्रकृति का लावण्य
उसकी खूबसूरती के कारण भी
 यह महीना बेहद खास हैं 
जिसे हम एहसास करते हैं 
अपने सांसों अपनी आँखों में 
अपने बदन में और 
पल पल गुजरते सुबह से शाम 
और रात तक में
खेत बगीचे फुलवारियां 
सब पर गजब की मनोहरता
बिखरी रहती है
आप अपने घर की छत या 
बालकनी से नजर घुमाकर तो 
देखिए मन मोह लेगा छोटे-छोटे 
गमलों में सुन्दर- सुन्दर फूलों के 
गुच्छेदार पौधे
आम अमरूद अनार तुलसी में
 नये-नये पत्तों की कोपलें
कोमलता से झूमती
पेड़ों की दरख्तों पर कोयलों
मनमोहक सुर संगीत
कभी पार्कों या बगीचों में 
जाकर देखिए
मन ही नहीं करेंगा 
वहाँ से वापस आने का 
गुलाबी सुबह शाम की ठंडक
मन हो तो स्वेटर पहनिए
 या ना मन हो तो नहीं पहनिए
फैशन का भरपूर आनन्द उठाइए 
आपकी मर्जी
ये फरवरी सबके दिलों पर 
राज करती है
चाहे शादी व्याह 
मुंडन कनछेदन या गृहप्रवेश हो
दिल खोलकर नाचो गाओ
भोजन पानी का भरपूर 
आनन्द लीजिए
बिंदास साज श्रृंगार करें
मजाल है जो घबराहट 
या उल्झन हो
फरवरी का ऐसा सुरूर है कि
 पूरे साल भर तक
तरोताजगी बरकरार रहेगी 
मन-मष्तिस्क में, 
प्रकृति उड़ेल- उड़ेल कर 
सब्जियां परोसती है
रंग-बिरंगी सब्जियों से 
सजकर थालियां भी तो
इस फरवरी में ही इठलाती हैं।
किरण मिश्रा #निधि#

©Kiran Mishra फरवरी का महीना

Ravidash nayak

#Sad_Status मा❤ अनमोल विचार

read more
White पयार करना तो मा सेकरना यारो कयुँ की लडकी दिल तोडकर चलीजाति है मा कबिबि अपने बंचेको सोडकर नहि जाती है

©Ravidash #Sad_Status मा❤ अनमोल विचार

kevat pk

याद

read more

Akash gautam s n

#love_shayari किसीको याद ना करो

read more
White अब हमनें उनको याद करना छोड़ दिया जो सायाद हमको कब का भूल चुके हैं

©Akash gautam s n #love_shayari किसीको याद ना करो

Parasram Arora

उपेक्षित मा

read more
White जिस मा ने बच्चो को अपनी ममत्व क़ी छाँव मे परवरीश देकर बड़ा किया था 

आज वो मा  उपेक्षित सी अपना जीवन किसी तरह गुजार रहीं  है 
लगता हैँ वे निर्मम औलादे मा के ममत्व का क़र्ज़ उतराना भूल गई है

©Parasram Arora उपेक्षित मा

Mohan Sardarshahari

याद

read more
हर पल तेरी याद सताये 
लगता जैसे और जिया ना‌ जाये 
जी रहा हूं इसलिए शायद क्योंकि 
जिए बिना तेरी याद कैसे आये ?।

©Mohan Sardarshahari याद

Raaj _The Secret

याद

read more
एक दिन मैं तुम सबसे दूर चला जाऊंगा,
वहाँ यहाँ से मैं कभी लौट कर नहीं आऊंगा।
खामोशियों में गूंजेगी मेरी बातें,
यादों के साए में रोएंगी मुलाक़ातें।

तुम ढूंढोगे मुझे हर उस जगह,
 हमने साथ बिताए थे पल जिस जगह।
पर मैं ना रहूंगा तुम्हारी दुनिया में,
बस याद बनकर बस जाऊंगा दिल की गहराइयों में।

जब हवा तुम्हें छूकर गुजरेगी,
समझ लेना कि वो मेरा संदेश है।
मैं दूर रहकर भी करीब हो जाऊंगा,
पर लौटकर इस दुनिया में न आऊंगा।

इस जुदाई में छुपा होगा एक सबक,
कि जो पास है, उसे संभालकर रखो हर वक्त।

©Raaj _The Secret याद

Raaj _The Secret

याद

read more
तुझे याद करने का मेरा अंदाज़ थोड़ा निराला है,
मैने तस्वीरों में नही तुझे अपने अल्फ़ाज़ों में सँभाला है ।।

©Raaj _The Secret याद

Adv. Rakesh Kumar Soni (अज्ञात)

#याद

read more
White पता है तुम्हें,,.. बहुत याद आ रहे हो, बार बार आ रहे हो..! शायद तुम्हें याद न हो लेकिन तुमने बातों बातों में अपना मोबाइल नंबर दिया था जो मेरे पास है पर मैं तुम्हें ये संदेश भी नहीं देना चाहता कि तुम बहुत याद आ रहे हो.. जानते हो क्यूँ...? क्यूंकि अगर मैं तुम्हें मोबाइल पर मैसेज करके ये बता दूँ कि तुम बहुत याद आ रहे हो तो जाहिर सी बात है तुम मेरे बारे थोड़ा बहुत सोचकर दस पांच मिनिट मुझसे बात करके बात खत्म कर दोगे..इससे वो बात नहीं बनेगी जो मैं चाहता हूँ... क्यूंकि आधुनिक उपकरणों में सुविधा बहुत है लेकिन वो सुकून नहीं है जो इनके अभाव में हुआ करता था..अब तुम सोचते होगे आखिर मैं चाहता क्या हूँ..! तो सुनो.. मेरी इच्छा है कि मैं तुम्हें जब याद करूँ तब तुम्हें वहाँ ऐसा आभास होना चाहिए कि कोई तुम्हें याद कर रहा है, सोचो.. यहाँ मैं तुम्हें याद करूँ और वहाँ तुम्हारे तलुवे में गुदगुदाहट हो, कभी हिचकियाँ आने लगें, तुम बार बार यह सोचकर हैरान हो जाओ कि आखिर तुम्हें हो क्या रहा है और तब घरवालों में से कोई कहे.. लगता है कोई तुम्हें बहुत याद कर रहा है.. और तुम सोचने लगो.. कौन मुझे याद कर रहा होगा... और बहुत सोचने के बाद तुम्हें एकदम से याद आये कि तुमने मुझसे वादा किया था कि घर पहुंचते ही तुम मुझसे बात करोगे.. लेकिन तुम भूल गये और पूरा साल गुजर गया..!

©Adv. Rakesh Kumar Soni (अज्ञात) #याद

Dr. Bhagwan Sahay Meena

याद

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile