Nojoto: Largest Storytelling Platform

New zindagi समाज Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about zindagi समाज from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, zindagi समाज.

ss ss

zindagi

read more
White zindagi jeena aasan nahi hota hai 
bahut taklif r khusi r gam sab chalta hai

©ss ss zindagi

Praveen Jain "पल्लव"

#justice अराजकता समाज मे घुसपैठ करी जाती है

read more
पल्लव की डायरी
बढ़ता अपराध और अपराधीकरण
व्यवस्था सब चरमराती है
शोषण की मार चहुँ और पड़ती
अराजकता समाजो में घुसपैठ कर जाती है
भूख भय और भ्र्ष्टाचार से जनता तड़पती
माफियाओ की तूती बोलती रहती
टेरर टेक्स वसूला जाता है
सफेदपोश हिमायती बनते इनके
सरकारी खजाने तक राजस्व पहुँच नही पाते है
चोरी का दोष जनता को दे कर
सरकारे मनमानी टेक्सो को बढाने में दिखाती है
                                                 प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #justice अराजकता समाज मे घुसपैठ करी जाती है

Matangi Upadhyay( चिंका )

समाज की हकीकत 🤔 #matangiupadhyay #हिंदी #thought

read more
समाज इन लोगों को कभी स्वीकार नही करता है...

किन्नर को, 
लड़की को, विधवा स्त्री को, 
प्रेम विवाह को, गरीब पुरुष को, 
बेरोजगार व्यक्ति को, 
तलाकशुदा स्त्री को 
विकलांग लोगों को, 
बूढे माता पिता को, 
बाँझ स्त्री को..!

©Matangi Upadhyay( चिंका ) समाज की हकीकत 🤔
#matangiupadhyay #Nojoto #हिंदी #thought

Parasram Arora

आग और समाज सुधारक

read more
White ज़ब एक दिन घर मे 
आग लगी तो 
एक समाज सुधारक ने 
आकर आग बुझाने मे 
सहायता का आश्वासन  दिया  

लेकिन वो स्नाजसेवी 
उस लगी आग को बुझाने 
के बजाय उसे 
हवा देकर आग को 
और भी बड़ा गया था

©Parasram Arora आग और समाज सुधारक

Praveen Jain "पल्लव"

#lonely बौना पूरा देश समाज कर दिया

read more
पल्लव की डायरी
खिड़कियां सब बंद मदद की
हरण नैतिकता का हो रहा है
आवाजे और हक हमारे लुप्पत हो गये
टाइमपास देश कर रहा है
सन सैतालीस में ले जाने का प्रयास हो रहा है
लगान प्रथा जीएसटी ने चालू कर दी
घाटा हो या मुनाफा दायरे में सब आयेगे
बधुआ मजदूरी फिर से लागू हो गयी
अठारह घण्टे काम करो,वेतन नही बढ़ायेगे
साहूकारी प्रथा बैंको ने ले ली
बात बात पर चार्ज और जुर्माने लगायेंगे
राजशाही की प्रथा सत्ता ने ले ली
कोई भी आंकड़े नही बतायेगे
बौना पूरा देश समाज कर दिया
गुणगान अपना विज्ञापनों से गायेगे
                                                     प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #lonely बौना पूरा देश समाज कर दिया

Deepak Kumar 'Deep'

#Zindagi

read more

पूर्वार्थ

#समाज

read more
White आधुनिक समाज का सच

आज के इस आधुनिक युग में, देखो कैसा हाल हुआ,
रिश्तों का मोल घटा, हर रिश्ता बस सवाल हुआ।
दिल के बंधन अब कमजोर, स्वार्थ की दीवारें ऊँची,
भावनाएँ रह गईं पीछे, आगे दौड़ी इच्छाएँ दूषित।

रिश्ते अब खेल बन गए, बस पल भर की बात,
जहाँ प्यार की गहराई थी, वहाँ दिखावा है रात।
दिखावे की इस दुनिया में, सच्चाई गुमनाम हुई,
दिलों के जुड़ने की जगह, बस सौदे की बात हुई।

शादियाँ अब तमाशा हैं, बस एक आयोजन भव्य,
जहाँ सादगी थी पहले, अब दिखावे का पर्व।
सात फेरे, सात वचन, अब रस्में बन गईं,
जहाँ प्रेम था कभी गहरा, वहाँ रिवाजें सिमट गईं।

तलाक अब मजाक है, बंधन को तोड़ना आसान,
जहाँ समझौता था पहले, अब बस अभिमान।
साथ चलने की जगह, अलग राहें चुन ली जातीं,
प्यार की जगह नफरत, हर रिश्ते को खा जाती।

प्रोग्रेसिव इस समाज का, ये कैसा सच है भाई,
जहाँ रिश्तों की कीमत नहीं, बस स्वार्थ की भरपाई।
कहाँ गए वो दिन पुराने, जहाँ प्रेम था आधार,
आज तो सब बन गया है, बस एक व्यापार।

सोचो, समझो, और बदलो, रिश्तों को मोल दो,
जहाँ दिलों की बातें हों, वहाँ मत स्वार्थ जोड़ो।
इस आधुनिकता में कहीं, रिश्तों का सम्मान न खो दो,
वरना ये समाज एक दिन, बस खाली नाम रह जाएगा।

©पूर्वार्थ #समाज

Isha Jain

#Zindagi

read more
Unsplash हैरान कर दिया है तूने ज़िन्दगी 
कभी ख़ुशी देती है कभी गम 
कभी हँसाती है कभी रुलाती है 
कभी ठुकराती है कभी अपनाती है 
कभी प्यार जताती है कभी तड़पाती है 
ना जाने पल भर मे क्या खेल खेल जाती है 
प्यार भरे दिल को एक पल मे तोड़ जाती है 
सपनो की उड़ान को जमीं पे ले आती है 
खाकर ठोकर सम्हल जाती है 
मुझे अपनी मंजिल की और नई दिशा दिखाती है 
हर मोड़ पर मुझे हैरान कर जाती है 
हर पल नया अहसास कराती है

©Isha Jain #Zindagi

Rayees Ahmad Bhat

Zindagi

read more

Ajita Bansal

zindagi

read more
zindagi ek pal me nayi si ban jaygi 
jab aap kuch nayaa kroge 
lekin agar 
purane jese rahe 
to jo hai vahi rah jaoge

©Ajita Bansal zindagi
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile