Nojoto: Largest Storytelling Platform

New इश्काची नौका Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about इश्काची नौका from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, इश्काची नौका.

    LatestPopularVideo

Sethi Ji

💞💞 दिल का विश्वास 💞💞 💞💞 दिल का एहसास💞💞 धोखा कोई घाव नहीं , जीवन का एक मौका हैं रख अपने हुनर पर विश्वास , वोही तेरी ज़िन्दगी की नौका हैं ।। #Zindagi #Trending #कहानी #प्यार #कविता #nojotohindi #nojotoapp #nojotoshayari #Sethiji #CrescentMoon #29Dec

read more

Bharat Bhushan pathak

#gurunanakjayanti नानक नौका धर्म की,चढ़के उतरो पार। प्रीत जगत से तुम करो,हो इससे उद्धार।। पखापखी के भेद में,पड़ना ना इन्सान। समता ही वह मंत #Poetry

read more
नानक नौका धर्म की,चढ़के उतरो पार।
प्रीत जगत से तुम करो,हो इससे उद्धार।।
पखापखी के भेद में,पड़ना ना इन्सान।
समता ही वह मंत्र है,प्रमुदित जिससे प्राण।।
पीर जगत की जो हरे,सच्चा वह है संत।
अपना केवल सोचकर,बने न कोई महंत।।

©Bharat Bhushan pathak #gurunanakjayanti 
नानक नौका धर्म की,चढ़के उतरो पार।
प्रीत जगत से तुम करो,हो इससे उद्धार।।
पखापखी के भेद में,पड़ना ना इन्सान।
समता ही वह मंत

Devesh Dixit

#कश्मीर #दोहे #nojotohindi कश्मीर हरी भरी हैं वादियाँ, सुंदर ये कश्मीर। अब तक देखा है नहीं, होता तभी अधीर।। अब तक है मैंने सुना, सुंदरता #Poetry #sandiprohila

read more

Robin Mendis

लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। #hardwork #confidence #मेहनत #हिम्मत #Success #IndependenceDay #Trending #motivatation #robinmendis

read more

Dhanraj Suman

#Barsaat Motivation. लहरों से डर कर नौका कभी पार नहीं होती कोशिश करने वालो की कभी हार नहीं होती नन्ही चींटी जब दाना लेकर चलती है चढ़ती दीव #ज़िन्दगी

read more

HINDI SAHITYA SAGAR

छन्द के छादन से छाप छोड़ती पतवार, छप-छप जल पे करे है हर पल वार, ज्यों शनैःशनैः नौका बढ़ती है जलधार, भवन के बंध काट, सार तत्त्व भव पार #Hindi #poem #कविता #hindi_poetry #hindisahityasagar #poemByShailendra

read more

Shashi Bhushan Mishra

#बह जाती तूफ़ान में नौका# #कविता

read more
बड़े-बड़े सूरमाओं  की  बह जाती तूफ़ान में नौका,
फेंके आकर गेंद धुरंधर पड़ जाती है चौका-छक्का,

घटे अनायास कुछ ऐसा  हो जाए संसार अचंभित, 
बड़े-बड़े वैज्ञानिक ज्ञानी रह जाते हैं हक्का-बक्का,

सत्य सूर्य सा ही  चमकेगा  रोक  नहीं  पाएंगे बादल,
झूठा फँस जाएगा एकदिन अपनी ही बातों में पक्का,

कण-कण में है शक्ति यही बतलाते ऋषि-मुनि ध्यानी,
ईश्वर  हैं  सर्वत्र  ढूँढ  लो  चाहे  मथुरा, काशी, मक्का,

मन का असंतोष होता है  ख़तरनाक आँधी के जैसा,
हृदय घात करवा सकता है रक्त में जैसे छोटा थक्का,

जिनकी खिदमत में जीवन का स्वर्णिम दिन बीता गुंजन, 
होती अनदेखी अपनों से  आहत  मन को लगता धक्का,
   ---शशि भूषण मिश्र 'गुंजन'
       चेन्नई तमिलनाडु

©Shashi Bhushan Mishra #बह जाती तूफ़ान में नौका#

Vedantika

♥️ आइए लिखते हैं मुहावरेवालीरचना_389 👉 एक ही नौका में सवार होना मुहावरे का अर्थ - एक जैसी स्तिथि में होना। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना

read more
एक ही नौका में सवार हैं सबकी ज़िंदगी,
कोई कम तो कोई ज्यादा गमजदा हुआ। ♥️ आइए लिखते हैं #मुहावरेवालीरचना_389 

👉 एक ही नौका में सवार होना मुहावरे का अर्थ - एक जैसी स्तिथि में होना। 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना

एक इबादत

मांझी मेरे आ जिंदगी की मेरी नौका को तो संभाल साथ छोडा़ है तूने जब से डूबने के कगार पर आ खडा़ हूँ..!!

read more
पहुँच चुका हूँ जीवन के मझदार 
चहुओर से मुझे मारने खातिर तूफान बडा़ है,
तैरना नही आता है मुझे कस्ती में भी छेद है
और मेरा मांझी अभी किसी और के साथ उलझा पडा़ है..!! मांझी मेरे आ जिंदगी की मेरी नौका को तो संभाल
साथ छोडा़ है तूने जब से डूबने के कगार पर आ खडा़ हूँ..!!

Shaurya Bipin

लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है, चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलत

read more
लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।

नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है,
चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है।

मन का विश्वास रगों में साहस भरता है,
चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है।

आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।

डुबकियां सिंधु में गोताखोर लगाता है,
जा जा कर खाली हाथ लौटकर आता है।

मिलते नहीं सहज ही मोती गहरे पानी में,
बढ़ता दुगना उत्साह इसी हैरानी में।

मुट्ठी उसकी खाली हर बार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।

असफलता एक चुनौती है, इसे स्वीकार करो,
क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो।

जब तक न सफल हो, नींद चैन को त्यागो तुम,
संघर्ष का मैदान छोड़ कर मत भागो तुम।

कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।

नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है,
चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलत
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile