Nojoto: Largest Storytelling Platform

New bahadur singh chauhan Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about bahadur singh chauhan from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, bahadur singh chauhan.

    LatestPopularVideo

Karan Chauhan Youtube

karan chauhan #मोटिवेशनल

read more

Karan Chauhan Youtube

karan chauhan youtube #लव

read more

Karan Chauhan Youtube

karan chauhan borvel boring #वीडियो

read more

Suraj Chauhan

#sad_quotes Aditya Chauhan #चुनाव

read more
White Aditya Chauhan  ji

©Suraj Chauhan #sad_quotes Aditya Chauhan

Rohan Rajasthani

यम है हम honey khattri Smit Patel Urmeela Raikwar (parihar) #Chauhan Ajay Singh Sethi Ji

read more
Black कल यमराज से मुलाकात हो गयी 
दोनों के बीच कुछ बात हो गयी 

वो बोलने लगा तुझे लेने आया हूं 
मेने कहा अभी 25 साल पहले ही दुनिया मे आया हूं 

उसने कहा तेरा समय समाप्त हुआ 
मे बोला मुझसे बड़ी है मेरी बुआ 

यमराज बोला तेरा मरना ज़रूरी है 
मेने कहा अभी तो मेरी बहुत ख्वाहिशें अधूरी है 

वो रूठी है मुझसे उसे थोड़ा मनाना है 
वो उदास बहुत है उसे थोड़ा हंसाना है 

जब उसके चहरे पर मुस्कान आजायेगी मैं खुद तुम्हारे साथ चलूंगा 
स्वर्ग हो या नर्क बस उसे खुश रखना मे तो कहीं भी खुश रह लूँगा 

आँखों मे आंसू और दिल मे दर्द भरा था 
अब तुझसे ना मिल पाउंगा कभी वो ज़ख्म गहरा था 

सच कहु तो आँख खुलते ही तेरी कीमत समझ मैं आ गई 
क्या खूब एक सपने ने जिंदगी की सच्चाई बतायी

©Rohan Rajasthani यम है हम honey khattri Smit Patel Urmeela Raikwar (parihar) #Chauhan Ajay Singh Sethi Ji

Sunil Singh

Love Sadness 😔 #Chauhan Ajay Singh Rahi बाबा ब्राऊनबियर्ड कुमार रंजीत (मनीषी) Arzoo

read more

Jitendra Chauhan

jitendra Chauhan #वीडियो

read more

Tu Kon

Arjun Chauhan #IPL2024

read more

Reena Sharma

dost #reenasharma3011 #friendforever #Trending बाबा ब्राऊनबियर्ड Sonika pal indu singh Ruchi Rathore #Chauhan Ajay Singh #Life

read more

shailesh chaudhari

बहादुर दर्जी की

कही दूर एक दर्जी रहा करता था। वह दर्जी कपड़े को सील कर पैसा कमाया करता था। वह बस इतना ही पैसा कमा पाता था, जितने से उसका जीवन चल सके। वह दर्जी खुद को बहादुर मानता था।

एक दिन वह दर्जी अपने घर दही लेकर आया। उसने अपने दही को रख दिया और काम करने लगा। उसने सोचा कि काम ख़त्म करने के बाद वह मजे से दही खाएगा।

कुछ देर के बाद दर्जी का काम ख़त्म हो गया तो वह अपने दही को खाने की ओर बढ़ा। पर दही में अबतक बहुत सी मक्खी बैठी हुई थी। दरजी को उन मक्खी पर गुस्सा आ गया।

उसने एक कपडे से मक्खियों को मारा। कपडे से मारने के कारण सात मक्खी तुरंत ही जमीन पर गिर कर मर गई।

इससे दर्जी बहुत ही खुश हुआ। उसे ख़ुशी हो रही थी कि उसने कैसे एक बार में साथ को मार गिराया। अब उसके मन में बैठ गया कि वह एक बहादुर है।

उसने अपने कपडे पर लिखा। एक वार, साथ शिकार। वह अपने बारे में सभी को बताया करता था कि वह एक बार में सात को मार सकता है।

यह सुनकर सभी ही उसको बहादुर मानने लगे थे। एक बार उस राज्य के राजा को एक दानव से परेशानी हो रही थी।

वह दानव राज्य के पास ही एक जंगल में रहा करता था। वह समय-समय पर राज्य पर हमला करता और लोगो को मार कर खा जाता है।

एक दिन राजा को पता चला कि राज्य में एक ऐसा बहादुर है। जो कि एक वार में साथ शिकार करता है।

राजा को लगा कि यही वह बहादुर है जो कि हमें उस दानव से आजाद करा सकता है। अगले दिन ही राजा से उस बहादुर दर्जी को अपने दरबार में बुलाया।

यह खबर सुनकर दर्जी रात भर सो न सका। उसे खुद पर बहुत ही गर्व हो रहा था।

अगले दिन दर्जी दरबार में पहुंच गया। राजा से अपनी सारी समस्या दर्जी से कह डाली। दर्जी ने कहा, आप चिंता न करे। उस दानव को मैं कुछ समय में ही हरा दुगा।

राजा ने दर्जी से कहा, तुम अपने साथ कुछ सैनिक और हाथिया लेकर जाव। दर्जी ने तुरंत ही मना कर दिया। उसने कहा, मैं अकेले ही उसे हरा दूंगा।

दर्जी अगले दिन ही अपने साथ पनीर का टुकड़ा और चिड़िया लेकर चल दिया। वह दर्जी जब जंगल में पंहुचा तो उसके सामने वह दानव आ खड़ा हुआ।

दर्जी ने कहा, मैं तुम्हे मारने आया हुआ। आज मैं तुम्हे मार दुगा। दानव ने कहा, तुम मुझे कैसे मार सकते हो?

अगर तुम्हे विश्वास नहीं है तो मुकाबला कर के देख लो। दानव ने एक बड़ा सा पत्थर उठा कर दूर फेक दिया। दर्जी ने कहा, बस तुम इतना ही दूर फेक पाए।

यह कहते हुए दर्जी ने धीरे से अपने जेब में से चिड़िया को निकला और ऊपर उछाल दिया। चिड़िया आकाश में उड़ गई। फिर वह कभी निचे नहीं आई।

दानव इस दर्जी से थोड़ा डारने लगा। फिर दानव ने एक पत्थर को इतना दबाया कि उसमे से पानी निकल गया।

दर्जी ने अपने जेब में से पनीर को निकला और एक ही हाथ से दबाया तो बहुत सारा पानी निकल आया। अब दानव ने अपना घुटने टेक दिया।

दानव ने कहा, आप मुझे न मारे। दर्जी ने कहा, मैं तुम्हे एक ही शर्त पर नहीं मरुँगा। वह शर्त है कि तुम इस जंगल को छोड़ कर कही दूर चले जाव।

दानव ने इस शर्त को मान लिया। उसने अगले पल ही इस जंगल को छोड़ दिया। दर्जी ने आकर राजा को यह खबर दिया।

राजा इस खबर से बहुत ही खुश हुए। उन्होंने राजकुमारी की शादी इस दर्जी से कर दी।

©shailesh chaudhari #watchtower #adventure story
#bahadur
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile