Find the Latest Status about a tales of childhood from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, a tales of childhood.
Sneha
hone Thei Jo Khel vah mukaddar ke ho gaye Ham tuti nav lekar samander ke ho gaye ©Sneha #sad #shtari #eords of a shyar
Writer Mamta Ambedkar
गद्दारों के शहर में दिल की बात कहे भी तो, किससे कहे, यहां सब गद्दार हैं। चेहरे पर मुस्कान, दिल में खंजर, हर कोई छल-कपट का साकार है। बातों में मलहम, हाथों में नमक, दिखावटी अपनापन हर ओर है। दर्द पूछते हैं, सहला के, फिर घावों को चीरने का जोर है। यहां सच की आवाज़ दबा दी जाती, झूठ के सिक्के खनकते हैं। अपनों के बीच भी परायापन, दिलों में फासले पलते हैं। तो किससे कहें ये दिल की बात, कौन सुनेगा हमारी पुकार? इस अंधेरे में ढूंढ़ रहे रोशनी, जहां हर रिश्ता एक व्यापार। पर दिल है कि उम्मीद नहीं छोड़ता, शायद कहीं कोई अपना भी हो। जो मलहम भी लगाए, सहलाए, और नमक के घावों से बचाए। ©Writer Mamta Ambedkar #Childhood
Avinash Jha
वात्सल्य का स्पर्श जब मुस्काए किलकारी बन, भर दे घर आंगन की चहल-पहल। छोटे हाथों की छुअन से, झूम उठे सारा घर-आलय। नन्हें कदमों की वो आहट, जैसे सुबह का पहला किरण। माँ के आंचल में छुप जाए, पिता के कंधों पर वो सुमिरण। उनकी हँसी का संगीत सुन, दीवारें भी गुनगुनाने लगतीं। खिलौनों की मीठी बातें, हर कोना दर्पण बन जातीं। नटखट शैतानी में छिपा, जीवन का अनमोल ज्ञान। हर बिखरी चीज़ में झलकता, स्नेह का अनुपम सम्मान। माँ के हाथों से खाए निवाले, स्वाद बन जाते हैं अमृत। पिता की उँगली पकड़कर चले, हर सफर लगता है सरल। वो छोटे-छोटे सवाल, जैसे गूंजें नदियों के सुर। उनकी जिज्ञासा से सीखें, हर पल का अद्भुत मर्म। इस वात्सल्य की सुगंध से, महक उठे हर आशियाना। एक बच्चे की मासूमियत से, सजता है सारा जमाना। ©Avinash Jha #Childhood
Kasim Ali Latif
Tales of distance and closeness = Aashiqui Me Kaifiyat / Ishq e Junoon ❤️🔥🙌 /
read moreLotus banana (Arvind kela)
White प्रेम यूं ही किसी क्षण अचानक से घटित होता है, आप नहीं जान पाते वो कौन सा क्षण होता है.. कब किस कोमल क्षण में आपका हृदय किसी के लिए स्नेहसिक्त हो उठता है.. और फिर आपके द्वारा गढ़ी गई सभी कल्पनाओं के मानकों को, परिसीमा को ध्वस्त कर देता है.. आप देखते हैं एक अदृष्ट आकर्षण आपको अपनी ओर खींचता है, और आपकी स्मृति की चाहनाओं और कल्पनाओं की धुरी अनायास ही चाहे अनचाहे उस व्यक्ति के इर्द गिर्द विस्तार पाने लगती है💜 ©Lotus banana (Arvind kela) #diwali_wishes quote of love a love quotes
#diwali_wishes quote of love a love quotes
read more#कहेंगे ना...
दुनियां की सबसे बड़ी त्रासदी है, बच्चों से उसका बचपन छीन लेना। ©#कहेंगे ना... childhood
childhood
read more