Find the Latest Status about ज़िंदगी में सदा मुस्कुराते रहो from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, ज़िंदगी में सदा मुस्कुराते रहो.
Tripurari Pandey
Unsplash अपने लोग भी क्या खूब होते हैं वो नमक भी वहीं डालते हैं जहां जख्म भी खूब होते हैं । ©Tripurari Pandey हकीकत ए ज़िंदगी
हकीकत ए ज़िंदगी
read moreDeependra Dubey
Unsplash अगर मन से हार गया तो, जीत न कभी पाएगा। दुखों से डर गया तो, मुश्किलों से लड़ नहीं पाएगा। अगर कर लिया है, निश्चय जीत सुनिश्चित करने की तो दुनियां की कोई भी ताकत तुझे जीतने से रोक न पाएगा। ©Deependra Dubey #ज़िंदगी की लड़ाई मोटिवेशनल कोट्स
#ज़िंदगी की लड़ाई मोटिवेशनल कोट्स
read moreवीrendra yadav
White ye रास्ते मकबूल होते गए हम भी अपने आप में खोते गए पहुंचने की कवायद में गुमनाम रास्तों से एक लंबे सफर में दिन बिताते हुए चलते रहे मगर पहुंच न सके उस इंतकाम तक जो किसी से लेना था हमें ©वीrendra yadav # appriciat #सदा
# appriciat #सदा
read moreBulbul varshney
BeHappy किसी बात का घमंड नहीं है बस चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहती है बस इसी बात का दिल को सुकून है। ©Bulbul varshney #beHappy हमेशा खुश रहो।
#beHappy हमेशा खुश रहो।
read moregaTTubaba
तुम ऐसे ही देखते रहो आँखो में उम्रभर लगता हैं, जी भरेगा ही नहीं उम्रभर ! ©gaTTubaba तुम ऐसे ही देखते रहो आँखो में उम्रभर लगता हैं, जी भरेगा ही नहीं उम्रभर !
तुम ऐसे ही देखते रहो आँखो में उम्रभर लगता हैं, जी भरेगा ही नहीं उम्रभर !
read moreSarfaraj idrishi
White कमज़र्फ लोगों के साथ कमज़र्फी से पेश मत आना बस ख़ामोश रहो मज़बूत रहो और आगे चलते रहो ©Sarfaraj idrishi #milan_night कमज़र्फ लोगों के साथ कमज़र्फी से पेश मत आना बस ख़ामोश रहो मज़बूत रहो और आगे चलते रहो Islam gaTTubaba Sethi Ji Ankita Tantuway
#milan_night कमज़र्फ लोगों के साथ कमज़र्फी से पेश मत आना बस ख़ामोश रहो मज़बूत रहो और आगे चलते रहो Islam gaTTubaba Sethi Ji Ankita Tantuway
read moreShiv Narayan Saxena
White जोबन मद रमणी तजे, रिश्ते नाक चढ़ाय। सब दिन रहें न एक से, प्रौढ़ भये पछताय।। चार दिनों की बात है, क्यों करता अभिमान। सब दिन रहें न एक से, सबका हो अवसान।। सब ही हैं भगवान के, सब में ही भगवान। इसी भॉंति जीवन जिये, हरिजन सोई जान।। जो आया सो जायगा, चार दिनों की शान। किसके रोके रुक सका, विधि का यही विधान।। ©Shiv Narayan Saxena #Sad_Status सदा रहे न एक सि hindi poetry
#Sad_Status सदा रहे न एक सि hindi poetry
read moreनवनीत ठाकुर
दूरियों में भी इश्क़ की बुनाई, कुछ रेशे खुदा से जुड़ने लगे। जो गिरने का डर रखते थे कभी, अब फलक तक उड़ने लगे।। ज़िंदगी का है फलसफा, रुकते थमते, फिर भी चलने लगे। जो थे कभी अजनबी, वो अब अपना सा लगने लगे।। जो थे कभी हमारी कमजोरी, अब वो ताकत बनके उभरने लगे।। जो सपने कभी दूर थे, आँखों में सच होते दिखने लगे।। नफ़रतों में भी प्यार की राह चली, अब हर दिल एक दूजे से जुड़ने लगे।। राहों के कांटे भी अब फूलों में बदलने लगे, ज़िंदगी की किताब में नए पन्ने खुलने लगे।। जो कभी डूबे थे गहरे अंधेरे में, अब खुद को रौशन करने लगे। ©नवनीत ठाकुर #ज़िंदगी का फलसफा
#ज़िंदगी का फलसफा
read moreDr. H(s)uman , Homoeopath
जो मिल गया सो मिट्टी है, जो न मिला वो सोना है असल बात यह है कि यहां हम कुछ पाने के लिए नहीं , बल्कि बस सब खोना है , इसी बात का बस रोना है। ©Dr. H(s)uman , Homoeopath #ज़िंदगी
नवनीत ठाकुर
वक्त की आगोश में खोए लम्हों की सदा दिन का उजाला काली रात में जब घुल सा जाता है, काले बालों पर सफेदी का रंग यूं धीरे-धीरे छाता है। दरख़्तों को देखता हूँ, जो कभी थे हरियाली की मिसाल, अब बिन पत्तों के खड़े हैं, वक्त का ये भी एक हाल। ग्रीष्म में जो राहगीरों को ठंडक पहुंचाते थे हर बार, आज वो सूखे ढेरों में बदल गए, जैसे वक्त ने की है मार। तब सोचता हूँ, तेरी खूबसूरती का क्या होगा अंजाम, इस वक्त के साये में, रहेगा क्या तेरा कोई नाम? वक्त की धार हर हुस्न को मिटा के जाती है, नई खुशबू के संग पुरानी यादों को दबा जाती है। वक्त की दराँती से कौन बच सका है यहाँ, किसे है खबर इस सफर की आखिरी मंजिल है कहां? पर एक उम्मीद है, जो तेरी बनाए रखेगी पहचान, जो तेरा नाम यूं ही रोशन करेगी, वो है तेरी संतान। ©नवनीत ठाकुर #वक्त के आगोश में खोए लम्हों की सदा
#वक्त के आगोश में खोए लम्हों की सदा
read more