Nojoto: Largest Storytelling Platform

New उत्सर्जन तंत्र मानव का Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about उत्सर्जन तंत्र मानव का from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, उत्सर्जन तंत्र मानव का.

    PopularLatestVideo

Alok

मानव में उत्सर्जन

read more

krishna sharma

आज का मानव #आज का मानव #कविता #5LinePoetry

read more
#5LinePoetry कविता का शीर्षक: आज का मानव

 लेखक: कृष्ण गोपाल शर्मा स्वरचित

क्या हुआ आज के इंसा को जो सत्य  ना बोला करते हैं

 है तिमिर अंधेरा जीवन पर इत उत डोला करते हैं

हाथों पर बनी लकीरों में तकदीरे ढूंढा करते हैं

 लालच ही लालच भरा हुआ ना कर्म कोई वह करते हैं

ना मानवता है इनमें अब ना कोई भाईचारा है

 छल कपट झूठ है भरा हुआ इनका बस यही सहारा है

 ऐसे तो जीवन ना चलता कोई तो इनको समझाए

इस अंधकारमय  जीवन में कोई तो दीप जला जाए

 तिनके का मात्र सहारा ही इनमें आशा भर सकता है

कोई एक दीप ही इन सब का अंधकार हर सकता है

 मैं कब कहता हूं इंशां को कि तुम कोई भगवान बनो

 कुछ ना बन सकते हो गर तो एक अच्छे इंसान बनो

  कृष्णा हर इंसान को नजरों से तोला करते हैं

 क्या हुआ आज के इंसान को जो सत्य ना बोला करते हैं

 है तिमिर अंधेरा जीवन पर इत उत डोला करते हैं

©Krishan Gopal sharma आज का मानव 

#आज का मानव

Ek villain

#तंत्र का एक पक्षीय झुकाव #friends #Society

read more
संकर्षण ने भड़काऊ बयानों पर अखतर दौर आया है रवैया शिव से लेकर अपने आलेख में उचित ही कहा है कि भड़काऊ बयानों पर तंत्र की अनदेखी से समुदाय का नमन बढ़ती है जिससे समाज को भारी क्षति उठानी पड़ती है इसमें खास बात यही है कि तंत्र का एक रवैया आजादी के बाद से बढ़ता गया है समय-समय पर देश के खिलाफ आवाजें भी उड़ती रही है लेकिन मजबूती शासन प्रशासन तंत्र एकपक्षीय झुकाव हमेशा राय विश्वविद्यालयों में हिंदू देवी देवताओं पवित्र ग्रंथों रामायण महाभारत और गीत को लेकर अभद्र 80 जनक kalpana-1 बातों को साजिश साहित्य आजादी के नाम पर बढ़ाया गया है भाई ऐसी आजादी जो की तिथि आत्मक रही हो उसका समुदाय विशेष की कट्टरता की करण दबोचा गया यदि लोकतंत्र में किसी भी विषय पर चर्चा नहीं हो सकती तो क्या तानाशाह में होगी जबकि यह न्यायालय श्री राम के स्वरूप को काल्पनिक बताने वाली कांग्रेस के आग्रह को स्वीकार करने का तत्पर दिखाता है इसी कारण लोकतंत्र पर विस्तार खतरा मंडरा रहा है ना कि अभिव्यक्ति की तर्कपूर्ण देनी है लेकिन सही कहा है कि कोई भी अपने धर्म जाति संप्रदाय के लिए अधिकार नहीं ले सकता जो वह दूसरों को ना चाहे

©Ek villain #तंत्र का एक पक्षीय झुकाव
#friends

Anshu writer

मानव का एहसास

read more
है प्यार का मानवता  से  कैसा नाता 

कीमत रिश्तों की जानता है 
भूख  की आग बुझाने को
केवल दो रोटी मागता हैं 
मुश्किल है सफर बिना प्यार के काटना 
यही एहसास दिल में 
दर्द की पीड़ा को 
जन्म दे पाता है मानव  का एहसास

Ajit Kumar

मानव का कर्तव्य #विचार

read more

teri yaad

मानव का स्वभाव #Quotes

read more

Pradyumn awsthi

#मानव का सर्वोपरि धन #प्रेरक

read more
एक सज्जन इंसान के लिए
 उसका आत्म सम्मान, इज्जत
 और चरित्र ही सबसे बड़ा धन 
होता है

©"pradyuman awasthi" #मानव का सर्वोपरि धन

Pradyumn awsthi

#गंभीर सत्य ,मानव का #जानकारी

read more
इंसान ,प्रकृति और पशु पक्षियों का आपस में गहरा 
और घनिष्ठ संबंध होता है । प्रकृति और पशु पक्षी तो
इंसानों को अपना मित्र मानते हैं लेकिन इंसान प्रकृति 
और पशु पक्षियों को अपना मित्र हरकिज नहीं 
समझता है ,इंसान तो केवल अपने स्वार्थ मात्र के लिए
प्रकृति एवम पशु पक्षियों पर अपने मनमाने ढंग से अनेक
जुल्म करता रहता है। जबकि सबसे बड़ी बात तो यह
है की यदि पूरी धरती पर चींटी से लेकर हाथी तक 
एक भी पशु पक्षी कम हो गया तो पूरी धरती का प्राकृतिक
संतुलन बिगड़ जाएगा और धरती को भारी हानि पहुंचेगी
लेकिन इंसान इन सब बातों के बारे में कहां सोचता है
उसको तो बस अपने स्वार्थ ,मतलब की ही भूख 
लगी रहती है और ये भूख कभी शांत ही नहीं होती है

©"pradyuman awasthi" #गंभीर सत्य ,मानव का

Ravi yadav

अफगानिस्तान का मानव धर्म

read more

Pradyumn awsthi

#मानव का धर्म और कर्म #जानकारी

read more
इंसान चाहे कितना भी अमीर, संपन्न और बड़ा बन जाए लेकिन वह अपने शिर से अपने माता-पिता और गुरुजनों का ऋण कभी नहीं उतार सकता
 विशेष रुप से अपनी मां के दूध कारण  ऋण तो कभी भी नहीं चुका सकता
लेकिन माता पिता के बुढ़ापे में सहारा बनकर और पूरे तन, मन से उनकी सेवा करने से बड़ा कर्म और धर्म दुनिया में नहीं है

©"pradyuman awasthi" #मानव का धर्म और कर्म
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile