Nojoto: Largest Storytelling Platform

New कब कर लिया Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about कब कर लिया from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कब कर लिया.

Abdhesh prajapati

पत्थर कर लिया #Dil #sed

read more
White आंखें दरिया न हो जाए,
इसलिए
 दिल पत्थर कर लिया है..!

©Abdhesh prajapati पत्थर कर लिया #Dil  #sed

- Arun Aarya

#feelings #जला लिया

read more
21-01-2025

अब  मेरे  ख्यालों  ने  जगह  पा  लिया  है ,

तुम्हें  भूल  जाने  का  वजह  पा  लिया  है !

माचिस सिर्फ़ चूल्हा थोड़ी जलाती है मेरी जान ,,

इस  बार  इसने  मेरा  जिश्म  जला  लिया  है..!!

- अरुन आर्या

©- Arun Aarya #feelings #जला लिया

रिपुदमन झा 'पिनाकी'

#कब

read more
White ज़िन्दगी  पूछती  है  ज़िन्दगी  जियोगे  कब।
स्वाद इस ज़िन्दगी की मौज का चखोगे कब।
ऊम्र अपनी बिता रहे हो फंँस के उलझन में -
आसमाँ  पर  उड़ानें सपनों की  भरोगे  कब।

आप खुद  से बताओ  यार अब  मिलोगे कब।
क़ैद कर रखा है खुद को जो तुम खुलोगे कब।
पालते हो  क्यूँ  दिल में  ग़म  उदास  रहते  हो-
रंग  जीवन में अपने खुशियों की  भरोगे  कब।

जी रहे हो घुटन में खुल के साँस लोगे कब।
दुःख के दुश्मन को हौसलों से मात दोगे कब।
कुछ  नहीं  मिलता  है औरों  के लिए जीने से-
हो चुके  सब  के  बहुत अपने बता  होगे कब।

रिपुदमन झा 'पिनाकी' 
धनबाद (झारखण्ड)
स्वरचित एवं मौलिक

©रिपुदमन झा 'पिनाकी' #कब

Himanshu Prajapati

#good_night हल्का कर लिया खुद को अब हर चीज खूद से तौला नहीं करता..! #36gyan #hpstrange

read more
White हल्का कर लिया खुद को
अब हर चीज खूद से 
 तौला नहीं करता..!

©Himanshu Prajapati #good_night हल्का कर लिया खुद को
अब हर चीज खूद से 
 तौला नहीं करता..!
#36gyan #hpstrange

Nurul Shabd

Himanshu Prajapati

#love_shayari तुझे चाहूं तुझे देखूं कब तक, तुझे बुलाऊं तुझे तराशूं कब तक, तु तो रहतीं हैं अब किसी और के जहां में.. तुझे अपनाऊं या भुल जाऊ कब

read more
White तुझे चाहूं तुझे देखूं कब तक,
तुझे बुलाऊं तुझे तराशूं कब तक,
तु तो रहतीं हैं अब किसी और के जहां में..
तुझे अपनाऊं या भुल जाऊ कब तक..!

©Himanshu Prajapati #love_shayari तुझे चाहूं तुझे देखूं कब तक,
तुझे बुलाऊं तुझे तराशूं कब तक,
तु तो रहतीं हैं अब किसी और के जहां में..
तुझे अपनाऊं या भुल जाऊ कब

Parasram Arora

कब?

read more
Unsplash मेरी बिगड़ेल  चाहतो 
से मुझे राहत मिलेगी कब?

मेरे शरारती स्वार्थी तत्व 
आखिर कब समझ पायगे जीवन का यथार्थ?

मेरा मौन  चिल्लाना चाहता है युगो से 
आखिर उनकी आवाज़ मै सुन पाऊंगा कब?

©Parasram Arora कब?

Shashi Bhushan Mishra

#वक़्त जाया कर लिया#

read more
वक़्त जाया कर लिया,
रुग्ण काया कर लिया,

सफलता की खोज में,
ढ़ेर  माया  कर  लिया,

धूप बारिश से सुरक्षित,
सर पे साया कर लिया,

प्यार भी व्यापार जैसे,
खोया पाया कर लिया,

कामयाबी के लिए ही,
बाबू भाया  कर लिया,

रहगुज़र  दुर्गम  मिला,
कोई  वाया कर लिया,

विदाई के वक्त 'गुंजन',
गया  आया कर लिया,
-शशि भूषण मिश्र 'गुंजन'
      प्रयागराज उ०प्र०

©Shashi Bhushan Mishra #वक़्त जाया कर लिया#

Praveen Jain "पल्लव"

#sad_quotes इंसानियत का आसमान कब तक साफ होगा

read more
White पल्लव की डायरी
कब छटेगे दुविधाओं के बादल
साफ कभी अरमानो का आसमान होगा
खता हमने कुछ की नही
फिर कहर कियो हम सत्ता का झेल रहे है
कण कण में भगवान रहते
फिर सर्वे कर गुमराह कियो है
सियासी दाँव मजहब बन गया
इंसानियत का आसमान कब तक साफ होगा
                                           प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #sad_quotes इंसानियत का आसमान कब तक साफ होगा

usFAUJI

जरा हस भी लिया करों Comedy

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile