Find the Latest Status about anant rohankar from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, anant rohankar.
samandar Speaks
she was... Upon the threshold stands her patient gaze, Her shadow stretched by sun's unyielding might, A beacon through the summer’s scorching haze, She waits for me, her heart my guiding light. Her sari clings, dampened by the day’s heat, Yet still she smiles, though weary from her chore, The noon’s harsh rays bow down before her feet, Her love transcends what time or toil can score. A jug of water rests within her hand, Cool respite offered as my steps draw near, No words are said, yet I can understand, In her soft eyes, a world of love appears. O mother, framed against the summer's glare, Your tender watch, no heat could e’er impair. ©samandar Speaks #lightning Radhey Ray Sandeep L Guru Satyaprem Upadhyay Mukesh Poonia Anant
#lightning Radhey Ray Sandeep L Guru Satyaprem Upadhyay Mukesh Poonia Anant
read moresamandar Speaks
Unsplash नीली आँखों का जादू और पलकों का पहरा गुलाबी ये आलम और दिल ठहरा ठहरा तब्बसुम मोतियों सा लबों पे है छाया और सुर्खी ए महरो है पसरा पसरा काले बादलों का घेरा ,और बारिश की बुँदे, चाँद हो जैसे की ,नहाया नहाया इस्लाम सी है ,लाम लट गेसुओं की अदा पे खुदा का ,है नूर, पसरा पसरा सांसो की ताज़गी में, कुदरत, की ख़ुशबू, एक जाम हर अदा जैसे हो छलका छलका Rajeev ©samandar Speaks #camping Radhey Ray Mukesh Poonia मनीष शर्मा Anant bewakoof
#camping Radhey Ray Mukesh Poonia मनीष शर्मा Anant bewakoof
read moresamandar Speaks
Unsplash मन खफा है, गुमशुदा है, ग़म का साया है, अजनबी-सा कोई दर्द, बेवजह भीतर पला है। राहें भी चुप हैं,मंज़िलें धुंधली, कदम रुक-रुक से,जैसे कोई थका कारवां। आसमान बेरंग है,सितारे कहीं खो गए, चाँदनी भी अब,अंधेरों में घुल गई है। अश्क हैं, मगर बहते नहीं, जख्म हैं, पर दिखते नहीं, जैसे कोई राज़ छुपा है, सांसों की खामोशी में। खुशियां अधूरी,सपने बेमानी,हर चाहत जैसे खो गई ज़िंदगी की भीड़ में। रूह में शोर है, मन की परतों में ख़ामोशी, सवालों की कैद में कोई जवाब नहीं मिलता। शायद ये ग़म ही मेरा हमसफ़र है, या खामोशियों में बसी एक उलझन, लेकिन कहीं…धुंध के उस पार एक किरण बाकी है। राजीव ©samandar Speaks #camping Satyaprem Upadhyay Mukesh Poonia Radhey Ray Anant bewakoof
#camping Satyaprem Upadhyay Mukesh Poonia Radhey Ray Anant bewakoof
read moresamandar Speaks
Unsplash आईना मुझसे मेरे वक़्त का हिसाब मांगता है, अक्स पे बेजान अदावत का जवाब मांगता है। धूल चेहरे पे, या ख़्वाबों में भटकती है कहीं, हर परत मुझसे छुपे राज़ का नक़ाब मांगता है। वो जो गुज़रा है कभी ख़्वाब सा लम्हा बनकर, अब वही बीते हुए लम्हों का हिसाब मांगता है। जिनको देखा था ख़ुदा का ही करम समझ कर, वो मेरा टूटता ईमान बेहिसाब मांगता है। आईने के उस पार मैं भी कहीं ग़ुम सा हूँ, और वो मुझसे मेरी रौशन किताब मांगता है। सोचता हूँ कि ये आवाज़ है दिल की या वक़्त, हर सदा जैसे मुक़द्दर का मिज़ाज मांगता है। ख़ुद को पहचान सकूँ, इतनी भी मोहलत दे दे, ये जहाँ मुझसे हर एक हाल का जवाब मांगता है। Rajeev ©samandar Speaks #library Mukesh Poonia Anant Radhey Ray Sandeep L Guru bewakoof
#library Mukesh Poonia Anant Radhey Ray Sandeep L Guru bewakoof
read moresamandar Speaks
White Now let no prayers for peace take root in thee, Nor blessings sweet of joy be sought in plea. For life, a sentence wrought in sin's cruel chain, No pardon's touch shall cleanse the scar of pain. Who slew the soul, and who the guilty be? Speak truth, and let the veil of doubt now flee. This stormy path, where winds of sorrow blow, Leaves hearts entangled, weighed by heavy woe. A whisper calls from depths of longing's sea, A voice that cries for lost humanity. From stone-cold hearts, the echoes now are still, Yet justice cries: "Condemn the silent ill." Let shadows fade, and let the truth take form, To calm the tempest raging in the storm. RAJEEV ©samandar Speaks #sad_quotes Sandeep L Guru Radhey Ray Siddharth singh Anant अंजान
#sad_quotes Sandeep L Guru Radhey Ray Siddharth singh Anant अंजान
read moresamandar Speaks
White चलो देखो चलो देखो, उस आदमी को, जो हर सुबह सूरज संग जागता है, सपनों की गठरी कंधे पर लादे, हर शाम ख्वाबों के साथ हारता है। चूल्हा जलाने की दौड़ में, अपने अरमान जलाता है, रोटी की हर गोलाई में, जिंदगी का गोल घुमाता है। उसके पांव में छाले हैं, पर कदमों में थकान नहीं, आंखों में उम्मीद बाकी है, चाहे हाथों में सामान नहीं। हर दर से वो लौट आता है, पर खुदा से शिकवा नहीं करता, गम के बादलों को चीर कर, अपने हिस्से की धूप बुनता। दुनिया जिसे नाकामी कहती है, वो उसे सब्र कह जाता है, हर दिन की छोटी जीतों में, अपनी पूरी जिंदगी लगा जाता है। चलो देखो, उस आदमी को, जो हार के भी मुस्कुराता है, ज़िंदगी के इस संग्राम में, हर पल खुद को आज़माता है। उसके संघर्ष में एक दर्शन है, हर दर्द का एक पैगाम है, कि गिरकर भी चलना सीख लो, क्योंकि यही तो असल इम्तिहान है। राजीव ©samandar Speaks #Sad_Status Siddharth singh Anant अंजान Mukesh Poonia Samima Khatun
#Sad_Status Siddharth singh Anant अंजान Mukesh Poonia Samima Khatun
read more