Find the Latest Status about याद बन पानी न चाली from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, याद बन पानी न चाली.
Mohan Sardarshahari
हर पल तेरी याद सताये लगता जैसे और जिया ना जाये जी रहा हूं इसलिए शायद क्योंकि जिए बिना तेरी याद कैसे आये ?। ©Mohan Sardarshahari याद
याद
read moreLotus Mali
"बर्फ तो पानी बन बह जाता हैं लेकिन ना जानें क्यों....? ये हिमालाय किसका दर्द अपने सीने मैं संभाले खड़ा हैं!" https://lotusshayari.blogspot.com/ ©Lotus Mali "बर्फ तो पानी बन बह जाता हैं लेकिन ना जानें क्यों....? ये हिमालाय किसका दर्द अपने सीने मैं संभाले खड़ा हैं!" https://lotusshayari.blogspot.
"बर्फ तो पानी बन बह जाता हैं लेकिन ना जानें क्यों....? ये हिमालाय किसका दर्द अपने सीने मैं संभाले खड़ा हैं!" https://lotusshayari.blogspot.
read moreRaaj _The Secret
एक दिन मैं तुम सबसे दूर चला जाऊंगा, वहाँ यहाँ से मैं कभी लौट कर नहीं आऊंगा। खामोशियों में गूंजेगी मेरी बातें, यादों के साए में रोएंगी मुलाक़ातें। तुम ढूंढोगे मुझे हर उस जगह, हमने साथ बिताए थे पल जिस जगह। पर मैं ना रहूंगा तुम्हारी दुनिया में, बस याद बनकर बस जाऊंगा दिल की गहराइयों में। जब हवा तुम्हें छूकर गुजरेगी, समझ लेना कि वो मेरा संदेश है। मैं दूर रहकर भी करीब हो जाऊंगा, पर लौटकर इस दुनिया में न आऊंगा। इस जुदाई में छुपा होगा एक सबक, कि जो पास है, उसे संभालकर रखो हर वक्त। ©Raaj _The Secret याद
याद
read moreRaaj _The Secret
तुझे याद करने का मेरा अंदाज़ थोड़ा निराला है, मैने तस्वीरों में नही तुझे अपने अल्फ़ाज़ों में सँभाला है ।। ©Raaj _The Secret याद
याद
read moreअनिल कसेर "उजाला"
यूँ ही चमकते रहों सितारा बनके, किसी का तुम रहों किनारा बनके। हर पल ख़ुशी से भरा हो तुम्हारा, अपनों का रहो सदा सहारा बनके। ©अनिल कसेर "उजाला" किनारा बन के
किनारा बन के
read moreAdv. Rakesh Kumar Soni (अज्ञात)
White पता है तुम्हें,,.. बहुत याद आ रहे हो, बार बार आ रहे हो..! शायद तुम्हें याद न हो लेकिन तुमने बातों बातों में अपना मोबाइल नंबर दिया था जो मेरे पास है पर मैं तुम्हें ये संदेश भी नहीं देना चाहता कि तुम बहुत याद आ रहे हो.. जानते हो क्यूँ...? क्यूंकि अगर मैं तुम्हें मोबाइल पर मैसेज करके ये बता दूँ कि तुम बहुत याद आ रहे हो तो जाहिर सी बात है तुम मेरे बारे थोड़ा बहुत सोचकर दस पांच मिनिट मुझसे बात करके बात खत्म कर दोगे..इससे वो बात नहीं बनेगी जो मैं चाहता हूँ... क्यूंकि आधुनिक उपकरणों में सुविधा बहुत है लेकिन वो सुकून नहीं है जो इनके अभाव में हुआ करता था..अब तुम सोचते होगे आखिर मैं चाहता क्या हूँ..! तो सुनो.. मेरी इच्छा है कि मैं तुम्हें जब याद करूँ तब तुम्हें वहाँ ऐसा आभास होना चाहिए कि कोई तुम्हें याद कर रहा है, सोचो.. यहाँ मैं तुम्हें याद करूँ और वहाँ तुम्हारे तलुवे में गुदगुदाहट हो, कभी हिचकियाँ आने लगें, तुम बार बार यह सोचकर हैरान हो जाओ कि आखिर तुम्हें हो क्या रहा है और तब घरवालों में से कोई कहे.. लगता है कोई तुम्हें बहुत याद कर रहा है.. और तुम सोचने लगो.. कौन मुझे याद कर रहा होगा... और बहुत सोचने के बाद तुम्हें एकदम से याद आये कि तुमने मुझसे वादा किया था कि घर पहुंचते ही तुम मुझसे बात करोगे.. लेकिन तुम भूल गये और पूरा साल गुजर गया..! ©Adv. Rakesh Kumar Soni (अज्ञात) #याद
Shiv Narayan Saxena
White पानी की हो किल्लत जितनी, नेता को यह भाता है। पानी - पानी कर देने के, वादों पर इतराता है।। पानी स्वयं तत्व होने का अपना बोध कराता है। जिनका पानी उतर गया वह ईंधन ही हो जाता है।। ©Shiv Narayan Saxena #good_night पानी की बात. hindi poetry
#good_night पानी की बात. hindi poetry
read moreParasram Arora
White वो नदी समुन्दर के निकट पहुंचने के तुरंत बाद लौटने लगी अपने स्त्रोत की तरफ क्यों की उसे डर था कि उसका मीठा जल समुन्द्र के खारे पानी से मिल कर कहीं प्रदूषित न हो जाए ©Parasram Arora नदी और उसका मीता पानी
नदी और उसका मीता पानी
read more