Find the Latest Status about साड्डा हक एथे रख from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, साड्डा हक एथे रख.
Nair Ara
जो ये कहते है कि मां तो सिर्फ एक ही है बीवियों का क्या एक जाएंगी. . .दस मिल जाएंगी जरा सोचिए अगर उनके अब्बा हुजूर ने भी गर यही सोचा होता तो आज वो भी 🫣🤗😂 ©Nair Ara मां का हक अपनी जगह बीवियों का हक भी अपनी जगह
मां का हक अपनी जगह बीवियों का हक भी अपनी जगह
read moreनवनीत ठाकुर
अपनी पहचान को मिटाना नहीं, दरिया बन, समंदर में समाना नहीं। फासलों में भी गहराई होती है, नज़दीकी अक्सर तबाही लाती है। किसी के कद से खुद को छोटा न कर, अपनी मिट्टी से जुड़ रिश्ता तोड़ा न कर। जो उड़ गए ऊँचाईयों की ओर, उनके कदमों तले रह गई ज़मीन की डोर। हर दरिया को समंदर की चाह नहीं होती, हर मोती के लिए साज़िश राह नहीं होती। ख़ुदी को बुलंद कर, गिरना मुमकिन है, याद रख, उड़ान में भी गिरावट का दिन है। जो दूर रहकर पास की बात करते हैं, वो अपने मुकाम की बुनियाद रखते हैं। ©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर अपने अंदर समंदर सा सुकून रख, ऊपर से शांत, अंदर जुनून रख। जो भीड़ के साथ चला, खो गया, जो अलग रहा, खुदा जैसा हो गया।
#नवनीतठाकुर अपने अंदर समंदर सा सुकून रख, ऊपर से शांत, अंदर जुनून रख। जो भीड़ के साथ चला, खो गया, जो अलग रहा, खुदा जैसा हो गया।
read moreShalini Nigam
💞कुछ और नहीं, बस इतना "हक" चाहिए तुम पर💞 ©Shalini Nigam #हक #yqdidi #yqbaba #nojoto #Love #Life #shayri #Poetry
Reena Sharma
हक से हक Ayesha Aarya Singh udass Afzal khan Arshad Siddiqui Dr. Amarjeet Thakur "Amar" Monu Kumar
read moreMukesh Tyagi
White दिल की बातों को दिल में रख ओठो पे अगर तू लाऐगा राज राज नहीं रहेगा तेरा राज तेरा खुल जाऐगा बीत गया जो कल वो लौट के नहीं आऐगा बस यादें रह जाऐगी यादें भी ओझल हो जाऐगी दिन भी ढल जाऐगा आने वाला कल नहीं आऐगा आने वाला कल तेरा आज बन जाऐगा दिल की बातों को दिल में रख ओठो पे अगर तू लाऐगा राज राज नहीं रहेगा तेरा राज तेरा खुल जाऐगा ©Mukesh Tyagi # दिल की बातों को दिल में रख
# दिल की बातों को दिल में रख
read moreवैभव जैन
White 💫संयम रख💫 माना परेशान हूं यकीन उठ रहा दुनिया से यह इम्तिहान भी हो रहा कठिन हर बार से ज्यादा सोचो मत संयम रख तू संयम रख गुजर जाएगा यह समय अभी संयम रख ।।🔺।। ©वैभव जैन #संयम रख
#संयम रख
read more