Nojoto: Largest Storytelling Platform

New uttarakhand election 2017 3600 Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about uttarakhand election 2017 3600 from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, uttarakhand election 2017 3600.

Harshit Tyagi

White आज हल्की हल्की बारिश है ,
   और सर्द हवा का रक्स भी है 
आज फूल भी बिखरे बिखरे से हैं ,
    और उनमें तेरा अक्श भी है

©Harshit Tyagi #flowers 
#rudrapur 
#uttarakhand

Rajni Vijay singla

Good morning #VotersDay# Punjab Election

read more
White बच के रहना रे 
(Voter)
तुम पर नजर है 
तुम्हारे हाथ में संजीवनी 
तुम्हारे हाथ में वज्र है

©Rajni Vijay singla Good morning #VotersDay# Punjab Election

Chirag Dodiya

election

read more

Chirag Dodiya

election

read more

Ashok Mangal

विपक्षियों को विपक्ष नेता की भी नहीं मिली संधी !
नतीजों से इनकी राजनीति ही हुई चिंदी चिंदी !!

अब अनर्गल आलाप अविलंब बंद होना चाहिये !
राजनीति में पिछड़ गये हैं, ये मान लेना चाहिये !!

वंचित को दी होती कुछ सीटें तो मत विभाजन थमता !
अन्यो को भी साथ लेते, परिणाम अच्छा ही निकलता !!

ईवीएम का रोना पहले ही रोना चाहिये था !
एडवोकेट भानुप्रताप व प्राचा सर का साथ देना चाहिये था !!

सोशल मीडिया का सही इस्तेमाल किया जाता !
रोजगार का विस्तृत मास्टर प्लान पेश किया जाता !!

उनसे हम क्या बेहतर करेंगे इस पे पूरा प्लान बताते !
लाड़ली बहन योजना से कुछ बेहतर बिसात बिछाते !!

लोकसभा की जीत ये पचा ही नहीं पाये !
विधानसभा भी सहज जीतेंगे इस अहंकार से मात खाये !!

मनोमिलन तीनों धड़ों का हो ही नहीं पाया !
हरेक ने अपनी अपनी सीटों पे ही ध्यान लगाया !!

ईवीएम दोषी है, आयोग ने भी जवाबदेही से नाता तोड़ा !
आयोग निष्पक्षता की कसौटी पर अपनी साख खो बैठा !!

राजनीति में साम दाम दण्ड़ भेद सभी का महत्व है !
जो जीता वही सिकंदर ये आदिकाल से चला कटु सत्य है !!

- आवेश हिंदुस्तानी 28.11.2024

©Ashok Mangal #AaveshVaani 
#JanMannKiBaat 
#election #election_2024

VADRA KRISHNA

#election *dr.br Ambedkar

read more
నేను నా దేశ ప్రజల చేతికి పదునైన
కత్తి ఏదీ ఇవ్వలేదు.నేను ఇచ్చింది
ఓటు హక్కు మాత్రమే.అది కత్తి కంటే
పదునైంది.దాని సాయంతో పోరాడి
రాజులవుతారో...అమ్ముకుని 
బానిసలవుతారో...తేల్చుకోవసింది మీరే.

©VADRA KRISHNA #election *dr.br Ambedkar

.......

White छोड़ता हूँ तुझे, इस दिल के अंधेरे कोने में,  
जहाँ यादें जगमगाएँगी, तन्हाईयों के सोने में।  
जुड़ा हूँ तुझसे, मगर राहें दूर हो जाएँगी,  
तेरी मुस्कान में बसी मेरी छवि रह जाएगी।  

सपनों की चादर पर बुनता था तेरी सूरत,  
अब उस चादर को समेट रहा हूँ धीरे-धीरे,  
तेरी याद का इत्र रहेगा सांसों में रचा-बसा,  
मगर हकीकत में तुझसे दूर जा रहा हूँ धीरे-धीरे।  

तू मेरी रूह का वो अनकहा गीत थी,  
जिसे मैंने अपनी सांसों से सजाया था,  
पर आज तुझे विदा कर रहा हूँ उस आहट से,  
जो बस मेरे ख्वाबों की सहर में बसाया था।  

तू रहेगी हर धड़कन में, हर गूंज में बसी,  
मगर इस बंधन को छोड़ रहा हूँ, बस यादों में सजी।  
रहूँगा तेरे हर लम्हे में, जैसे परछाईं हूँ तेरी,  
पर इस दूरी में ही मेरे इश्क़ की सच्चाई है खड़ी।  

इस चाहत का बीज दिल में दबाए रखा है,  
तू खिलना चाहे तो हर फूल में पनाह पाएगी,  
मेरी परछाईं बनके तेरी राहों में बसी रहेगी,  
पर पास आऊँ तो तू मुझसे दूर हो जाएगी।  

तेरी आँखों में खुद को देखना छोड़ दूँगा,  
मगर यादों की बारिश में भीगने का हक़ तेरा है,  
जुड़ा हूँ तुझसे, पर तेरा न हो सका कभी,  
अब तेरी हर याद में बसा, बस एक सपना रहूँगा।

©Arjun Negi #Sad_Status #Uttarakhand #Chamoli #Prem #longdistance #northernlights #santorini

.......

White बिछड़ने की वजह"

मैं था बसंत का इक फूल खिला,
तेरी राहों में खुशबू सा मिला।
मगर जड़ें मेरी कमज़ोर थीं,
सूखी मिट्टी से चिपकी, बेजोर थीं।

मैं इक सूखा दरिया, एक बेजान परिंदा,
खो चुका अपनी राह, बेसहारा सा जिन्दा।
कभी था मैं बाग़, हरियाली की तरह,
अब हूँ सिर्फ़ एक परछाईं, बेजान सी क़ब्र।

तू है सवेरा, उजाला, नर्म धूप का एहसास,
और मैं अंधेरा, डूबता, टूटता सा विश्वास।
तेरी रोशनी का भार मैं न सह पाऊँगा,
एक जंगली पौधा बन के, खुद को ही खो जाऊँगा।

इसलिए छोड़ चला, बेवफ़ाई नहीं है ये,
बस मेरा ही दर्द है, जो मुझे घेरे है।
तू खिल, बस महकना, बिन मेरी बेड़ियाँ—
जैसे सर्दियों में, कली खिली बग़ैर खामियाँ।

©Arjun Negi #Sad_Status #Uttarakhand #Chamoli

Manoj Rajbhar

training by Nainital Uttarakhand all team achiever

read more

person

old time's 2017 year's

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile