Find the Latest Status about देखता हूं from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, देखता हूं.
डॉ.अजय कुमार मिश्र
White बहुत लोग हैं मेरे साथ, फिर भी आज मैं तन्हा हूं, जाने क्यों खुली आसमां से ,व्यथा आज कहता हूं। हमें आदत थी हमेशा आग और बर्फ पर चलने की, आज सर्द हवाओं के सर्दी से भी जाने क्यों बचता हूं। धधकती आग तो दूर, आज आग के धुएं से भी डरता हूं।। कोई चोटिल न हो जाए मेरे खट्टे मीठे शब्दों से , आज जुबान से निकलने वाली हर शब्द से डरता हूं। कौन सक्स कब हमें कह दे गुनहगार। आज हर सक्स के नजरों से डरता हूं। ©डॉ.अजय कुमार मिश्र डरता हूं
डरता हूं
read moreAjay Tanwar Mehrana
ना मेरा कोई मेरा रहबर मेरा रब ना हितैषी मैं ही तो हूं जो मेरा सब मोड़ सब आंधी तूफानों की मरोड़ कोई कह तो दे कि मैं बर्बाद हूं । मैं चला बंदिश जमाने की भी तोड़ असल मायने में तो मैं आजाद हूं । जी रहे सब दुःख भरी मर्यादाओं में मैं नहीं विक्षत ना ही दिलशाद हूं , कालचक्र कर्मकांडों की ये सीमा तो भी चलती चक्की का उन्माद हूं । मैं चला बंदिश जमाने की भी तोड़ असल मायने में तो मैं आजाद हूं । ना मैं जकड़ा जातियों, पंथों, धर्म ने ना समाज की रिवाजों के भरम ने , झूठ सब देवों - देवियों की ये लीला 'अजय' खुले द्वंद्वों में बजता नाद हूं ! मैं चला बंदिश जमाने की भी तोड़ असल मायने में तो मैं आजाद हूं । ©Ajay Tanwar Mehrana मैं आजाद हूं
मैं आजाद हूं
read moreQaseem Haider Qaseem
White मेरे वजूद का जब अक्स देखता हूँ मैं तमाम भीड़ में एक शख्स देखता हूँ मैं #qhqofficial ©Qaseem Haider Qaseem #sad_quotes मेरे वजूद का जब अक्स देखता हूँ मैं तमाम भीड़ में एक शख्स देखता हूँ मैं #qhqofficial #shayri
#sad_quotes मेरे वजूद का जब अक्स देखता हूँ मैं तमाम भीड़ में एक शख्स देखता हूँ मैं #Qhqofficial #shayri
read moreVk srivastav
इधर देखता हूं उधर देखता हूं जहां तक है जाती नज़र देखता हूं मैं दुनिया से हो बेखबर देखता हूं तेरी राह शामो सहर देखता हूं के होती हमारी ग़दर देखता हूं मैं एक दूसरे की कदर देखता हूं जो ढाती हो तुम वो कहर देखता हूं यही ख़्वाब आठों पहर देखता हूं तेरे संग ख़ुशी की लहर देखता हूं तेरा मुझपे ऐसा असर देखता हूं इधर देखता हूं उधर देखता हूं ©Vk srivastav इधर देखता हूं उधर देखता हूं #शायरी #SAD #Trending #viral #Shorts #Reels #लव #vksrivastav