Nojoto: Largest Storytelling Platform

New देशभक्ति बाल कविता Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about देशभक्ति बाल कविता from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, देशभक्ति बाल कविता.

Stories related to देशभक्ति बाल कविता

Sonu

and देशभक्ति कविताएँ देशभक्ति कविता

read more

Giridhar Rai

t #सनातन_बोर्ड देशभक्ति कविता

read more
White बनवा कर दम लीजिए, बोर्ड सनातन आप।
कर न सके तो लगेगा, गौ हत्या का पाप।।

©Giridhar Rai t #सनातन_बोर्ड   देशभक्ति कविता

Anurag Nishad

देशभक्ति कविता

read more

काव्य महारथी

आ. संध्या श्रीवास्तव 'साँझ 'छतरपुर मध्यप्रदेश प्रेरणादायी कविता हिंदी हिंदी दिवस पर कविता देशभक्ति कविता देशभक्ति कविताएँ बारिश पर कवित

read more

Writer Mamta Ambedkar

#Sad_Status देशभक्ति कविताएँ कविताएं कविताएं प्यार पर कविता हिंदी कविता

read more
White दिल के राजा बनो 

किसी के इश्क में फकीर बनने से अच्छा है
 अपने दिल के राजा बनो जमाना पलकों पर बिठा कर रखेगा 
इश्क में फकीर बनने से अच्छा,
अपने दिल के राजा बनो,
फूलों से सजाओ हर ख्वाब को,
अपने आप को खुद की दुआ बनो।

रातों की नींद और चैन न खोओ,
किसी के इंतजार में यूं तड़पो न,
खुद को समझो, खुद को अपनाओ,
अपने ही दिल के शहंशाह बनो।

तन्हाई भी साथी बनेगी तुम्हारी,
जब खुद से प्यार करना सीखोगे,
पलकों पर जमाना सजाएगा तुम्हें,
जब अपने पैरों पर चलना सीखोगे।

किसी के इश्क में फकीर न बनो,
अपनी हिम्मत का वो चिराग बनो,
कि रोशनी खुद-ब-खुद फैले तुम्हारी,
हर रास्ता तुम्हारा गुलज़ार बनो।






इश्क अगर खुद से करोगे पहले,
दुनिया की भी महफिल तुम्हारी होगी,
तुम्हारे अपने दिल के राजा बनने पर,
जमाने की भी ताजपोशी तुम्हारी होगी।

©Writer Mamta Ambedkar #Sad_Status  देशभक्ति कविताएँ कविताएं कविताएं प्यार पर कविता हिंदी कविता

brocken heart comments me apna apna love ka name

कविता कोश Entrance examination देशभक्ति कविता Aaj Ka Panchang कविता

read more

Writer Mamta Ambedkar

#SunSet कविताएं कविता कोश हिंदी कविता देशभक्ति कविता

read more
विद्वानो की किताबें

विद्वानों की किताबों में है ज्ञान का खज़ाना,
हर पन्ने पर बसा है अनमोल अफसाना।

बुद्धि का प्रकाश वहां चुपचाप सजा है,
पर पढ़ने को अब आँखों का सहारा छूटा है।

हर शब्द में गूंजती है अनुभव की गहराई,
पर नज़र की थकान ने कर दी दूरी बड़ी लंबाई।

कभी जो पन्नों से बातें होती थीं रोज़,
अब वो हसरतें रह गईं अधूरी सी खोज।

उन किताबों में छुपे रत्न तक पहुंचने की चाह,
पर आँखें अब थकन में कर देतीं आह।

दिल चाहता है फिर से वो पन्ने पलटें,
पर आंखों की रौशनी ही अब साथ नहीं चलती।

ज्ञान का खज़ाना अब भी वहीं रखा है,
पर आंखों की ये शिकायत हमें रोकती है।

शायद शब्दों का प्रकाश कहीं और से आएगा,
और फिर से मन के भीतर का ज्ञान जाग जाएगा।

©Writer Mamta Ambedkar #SunSet  कविताएं कविता कोश हिंदी कविता देशभक्ति कविता

Writer Mamta Ambedkar

#chaandsifarish प्रेरणादायी कविता हिंदी प्रेम कविता देशभक्ति कविताएँ प्यार पर कविता हिंदी कविता

read more
स्त्री जीवन

एक पर्ची पर लिखा था
"अस्तित्व"
मैंने मां को लिख दिया..!

दूसरी पर्ची पर लिखा था
"व्यक्तित्व"
मैंने पिता को लिखा दिया..!

तीसरी पर्ची पर लिखा था
"कीमत"
मैंने घर को लिख दिया..!

चौथी पर्ची कुछ द्वंद्व से भरी थी
"संघर्ष"
मैंने आईना लिख दिया..!

आखिरी पर्ची पर लिखा था
"फ़ैसला"
मैंने स्त्री लिख दिया..!

©Writer Mamta Ambedkar #chaandsifarish  प्रेरणादायी कविता हिंदी प्रेम कविता देशभक्ति कविताएँ प्यार पर कविता हिंदी कविता

Writer Mamta Ambedkar

#Parchhai हिंदी कविता मराठी कविता प्रेरणादायी कविता हिंदी देशभक्ति कविता प्यार पर कविता

read more
किताबों पर धूल 

किताबों पर धूल जम जाने से
कहानियां खत्म नहीं होती,

वे पन्नों के बीच छुपी हुई
अब भी ज़िंदा होती हैं।

अधूरी सांसें, बिखरे ख्वाब,
और उन लफ्जों का वजूद,

हर एक अक्षर में बसे होते हैं
सदियों के अनगिनत राग।

धूल का ये पर्दा शायद
छुपा ले कुछ यादों को,

पर जब कोई हाथ बढ़ाता है,
हर किरदार फिर मुस्कुराता है।

कभी एक बच्चे की आंखों में
सपनों की नई चमक सी,

तो कभी किसी बूढ़े के मन में
बीत चुकी बातें फिर से ताज़ा सी।

किताबें यूँ ही नहीं मिटती,
उनमें दर्ज होती हैं ज़िंदगियाँ,

जो वक्त की गर्द में भी
हमेशा अनसुनी, अनछुई रहती हैं।

कहानियां खत्म नहीं होतीं,
वो बस इंतज़ार करती हैं,

एक नए सफर, एक नई आँख,
और एक नए मन की।

©Writer Mamta Ambedkar #Parchhai  हिंदी कविता मराठी कविता प्रेरणादायी कविता हिंदी देशभक्ति कविता प्यार पर कविता

arpana dubey

#Sad_Status देशभक्ति कविताएँ कविता कविता कोश कविताएं

read more
White गुड़िया रानी गुड़िया रानी
तू है मेरी प्यारी रानी
हरदम तेरे संग खेलू
मेरे दिल की तू है रानी

काले काले तेरे बाल
लाल गुलाबी तेरे गाल
सुंदर प्यारे छोटे हाथ
सदा रहे तू मेरे साथ

हर बच्चों को प्यारी लगती
सब रंगों में खूब जचती
तुझे सवारूँ हर पल मैं
साँझ सवेरे पास मैं रखती

गुड़िया रानी बिटिया रानी
एक राजा सा गुड्डा लाऊं
तेरी शादी में जी भरकर
सब संग खेलू नाचूँ गाऊं

तू जादू की पुड़िया है
सबसे न्यारी गुड़िया है
भूल न जाना प्रीत हमारी
दुश्मन हो चाहे दुनिया सारी....!!!!

अर्पणा दुबे अनूपपुर।

©arpana dubey #Sad_Status  देशभक्ति कविताएँ कविता कविता कोश कविताएं
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile