Find the Latest Status about मोहब्बत मेरी किसी और से प्यार from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मोहब्बत मेरी किसी और से प्यार.
Stƴɭɩsʜ Tɩŋkʋ
White मोहब्बत और नौकरी में कोई फर्क नहीं ! इंसान करता रहेगा, रोता रहेगा पर छोड़ेगा नहीं !! ©Stƴɭɩsʜ Tɩŋkʋ मोहब्बत और नौकरी #Advice&Motivation #subichar
नवनीत ठाकुर
Unsplash हमने तो दिल से चाहा है, और चाहेंगे, कमज़र्फ हैं, जिनकी मोहब्बत में बेचैनियाँ होंगी। ©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर हमने तो दिल से चाहा है, और चाहेंगे, कमज़र्फ हैं, जिनकी मोहब्बत में बेचैनियाँ होंगी।
#नवनीतठाकुर हमने तो दिल से चाहा है, और चाहेंगे, कमज़र्फ हैं, जिनकी मोहब्बत में बेचैनियाँ होंगी।
read moreबेजुबान शायर shivkumar
"मिलने लगे थे ख्याल किसी से, फिर होगया था प्यार किसी से , हमें उलझनों ने छोड़ा था , होने लगा था भरोसा किसी पे , हमने आखिरकार कर ही दिया इजहार , और आगया इनकार किसी से , हमने तो बस दोस्ती मांगी थी , और वो निभा गए मोहब्बत किसी से, उससे कहना मोहब्बत भी होगई है, ऐसे नहीं ना करते बात किसी से"| ✍️ ©बेजुबान शायर shivkumar "मिलने लगे थे ख्याल किसी से, फिर होगया था प्यार किसी से , हमें उलझनों ने छोड़ा था , होने लगा था भरोसा किसी पे , हमने आखिरकार कर ही दिया इजह
"मिलने लगे थे ख्याल किसी से, फिर होगया था प्यार किसी से , हमें उलझनों ने छोड़ा था , होने लगा था भरोसा किसी पे , हमने आखिरकार कर ही दिया इजह
read moreShishpal Chauhan
White अपनी लेखनी से कभी लिखता हूँ, कभी लिखकर मिटाता हूँ । कभी हृदय का प्रेम छुपाता हूँ, कभी सोए हुए को जगाता हूँ । लेकिन मैं सोचता हूँ कि तुमने मेरी लेखनी से प्यार नहीं किया यह तुम्हें मैं क्यों बताता हूँ , तुमने तो मेरे व्यक्तित्व से प्रेम किया; यह सोचकर सहम-सा जाता हूँ । तुम्हें पढ़ने की फुर्सत नहीं है ; यूँ ही दिल को ठेस पहुँचाता हूँ, मुझे वो चेहरा पसंद नहीं है ; केवल दिखावा करता है मैं आपनी लेखनी से ही मन को बहला लिया करता हूँ । अ मेरे जीवन साथी शायद तुम्हें पता ही नहीं मेरी जिंदगी को तुमने कितना बदल दिया सोते हुए नींद में भी लिख लिया करता हूँ , लेकिन तुम्हें क्या फर्क पड़ता है मेरी नींद हराम करने वाली बेकार में ही दिल की धड़कन बढ़ा लिया करता हूँ। तुमने मेरी प्रेम की गहराईयों को समझा ही नहीं तेरी यादों से ही बेरहम अंधेरी रात काट लिया करता हूँ, तुम साथ न दो कोई बात नहीं ; अश्कों को ही स्याही बना लिया करता हूँ। मैं तुमसे मिलने से पहले एक बेजान-सा पुतला था तुमने ही मुझे दिया नाम, पी लिया करता हूँ गमों का जाम। पहचान और शोहरत दी बस तू मेरे साथ रहे यही मैं चाहता हूँ, जैसे सुनार सोने को पिघलाकर आकार देता है तुमने मेरी जिंदगी ही बदल दी तुम से जुदा न हो पाऊँगा बस तुझमें ही खो जाना चाहता हूँ। कितने लोग आए और कितने चले गए कईयों के रिश्ते बिगड़ गए तो कईयों के संवर गए सुख हो दुख हो तुम्हारे संग हर लम्हा बिताना चाहता हूँ, कुछ लोग प्यार की गंभीरता को समझते हैं वे दुनिया को बहुत कुछ दे जाते हैं शायद मैं भी उनमें से एक हूँ अपने मधुर शब्दों से यादें छोड़ देना चाहता हूँ। प्यार में झूठे वायदे झूठी कसमें खाई जाती है उनको निभाता है कोई-कोई ऐसे बंधन में नहीं मैं बंद जाना चाहता हूँ, प्रेम ईश्वर का दिया एक नायाब तोहफ़ा है; उसमें एक अलग खुशबू है अपनी पवित्रता का ख्याल रखना चाहता हूँ । लेखन बयां कर देता है दिल का हाल – चौहान, लेखनी है मेरी जान ।। ©Shishpal Chauhan #मेरी लेखनी से
#मेरी लेखनी से
read moreਸੀਰਿਯਸ jatt
वो line कहाँ है लड़कियों की "Babe 🥺, I won't imagine my life without you". फ़िर वही लड़की कुछ समय बाद किसी और से चुद रही होती हैं! लड़कियों
read moreAnuj Ray
प्यार पर बढ़ चढ़ रहा था, नादानियां ने ज़िन्दगी से हाथ धो बैठे। ज़रा सी गलतफहमी हुई थी, उम्र भर के लिए मोहब्बत से हाथ धो बैठे। ©Anuj Ray # मोहब्बत से हाथ धो बैठे"
# मोहब्बत से हाथ धो बैठे"
read moreAnuj Ray
White फिर से मोहब्बत मेरी" मिल जाए अगर मुझे फ़िर से मोहब्बत मेरी, बाद उसके मैं रब के सदके में, अपनी ज़िन्दगी बिता दूंगा। पकड़ के कान हर गुनाह से मैं कर लूंगा तौबा, उसकी इनायत की बूंद बूंद का, करके मैं शुक्र अदा एहसान चुका दूंगा। ©Anuj Ray # फ़िर से मोहब्बत मेरी"
# फ़िर से मोहब्बत मेरी"
read more