Nojoto: Largest Storytelling Platform

New रखा बंधन Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about रखा बंधन from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, रखा बंधन.

Rajkumar Siwachiya

हमने दिल को दिल रखा कभी बाज़ार ना होने दिया ✨♥️✨🥷🔭📙🖋️ - Rajkumar Siwachiya ✍️♠️ #Newyear2025 #rajkumarsiwachiya #oyedesi #Haryanvi #Haryana

read more
New Year 2025 हमने तुम्हारे सिवाय खुद को 
किसी का तलबगार ना होने दिया 
तुमसे दिल को हमने कभी 
 एतबार भी ना खोने दिया 
तुमसे ज्यादा प्यार का दावा 
ठोकने वाले तो बहुत आए
हमने दिल को दिल रखा 
कभी बाज़ार ना होने दिया
✨♥️✨🥷🔭📙🖋️
- Rajkumar Siwachiya ✍️♠️

©Rajkumar Siwachiya हमने दिल को दिल रखा 
कभी बाज़ार ना होने दिया
✨♥️✨🥷🔭📙🖋️
- Rajkumar Siwachiya ✍️♠️
#Newyear2025 #rajkumarsiwachiya #oyedesi #haryanvi #haryana

theABHAYSINGH_BIPIN

#sad_quotes वर्षों से आग जलती रही, बुझाई नहीं सेज प्यार की हमारी भी सजाई नहीं वक्त ने किस हद तक हाशिए पर रखा हमें, लिखे हजार ख़त, उस तक पहु

read more
White वर्षों से आग जलती रही, बुझाई नहीं
सेज प्यार की हमारी भी सजाई नहीं
वक्त ने किस हद तक हाशिए पर रखा हमें,
लिखे हजार ख़त, उस तक पहुँचाई नहीं

अफवाहों के किस्से फैलते अखबारों में,
सच्ची कहानी मेरी, कभी सुनाई नहीं 
छुपाकर रखा मुझसे मेरे ही राज़ सारे,
किसी से भी मेरी कभी लड़ाई नहीं 

कितना यकीन था, सब मेरे थे यहाँ,
मेरी आँखों से वो पर्दा हटाई नहीं
उसने भी ढूँढ लिया अकेलेपन की दवा,
किए हजारों वादे, पर कोई निभाई नहीं

किससे शिकायत करूँ, सभी अपने ही थे,
खंजर से भरे हाथ, जो कभी दिखाई नहीं 
कैसे लिखूँ अपने ही मारे जाने की कहानी,
ये राज़, जो खुद से भी बताई नहीं

फैसला कहाँ हुआ, मेरी अर्ज़ियों का,
झूठ से मेरी कभी रिहाई हुई नहीं 
हाशिए पर आकर भी यकीन है मुझे,
अभय, दुनिया से अभी सच्चाई गई नहीं

©theABHAYSINGH_BIPIN #sad_quotes 
वर्षों से आग जलती रही, बुझाई नहीं
सेज प्यार की हमारी भी सजाई नहीं
वक्त ने किस हद तक हाशिए पर रखा हमें,
लिखे हजार ख़त, उस तक पहु

Nurul Shabd

#दिल #का #रिश्ता #एक ऐसा बंधन है

read more

Satish Kumar Meena

शादी का बंधन

read more
शादी का बंधन पवित्र होता है क्योंकि इसके साक्षी भगवान होते हैं जिनसे कुछ छुपा नहीं है।

©Satish Kumar Meena शादी का बंधन

Uttam Bajpai

शेरो शायरीजिसको दिल में छुपा रखा है

read more

Matangi Upadhyay( चिंका )

मन से मन का बंधन 🤔☺️ #matangiupadhyay #Hindi Life #Love

read more
बंधनों के कई रूप होते है
 सात फेरों का बंधन, 
सात जन्मों का बंधन, 
जन्मों जन्मों का बंधन, 
पर एक बंधन और भी होता है
 मन से मन का बंधन 
शायद इस बंधन में कोई अग्नि साक्षी नहीं,
 हवन नहीं, कोई सात वचन नहीं
 पर सबसे निकट और सबसे अलग है 
यह न बांधने की चाहत न छूटने का मन
 बस ऐसा है यह मन से मन का बंधन!

©Matangi Upadhyay( चिंका ) मन से मन का बंधन 🤔☺️
#matangiupadhyay #Nojoto #hindi #Life #Love

संस्कृत लेखिका तरुणा शर्मा तरु

हमारी वास्तविक आवाज शीर्षक तरु के विचार तरु के संस्कार विधा निजी व लेखन जीवन संबंधित वास्तविक विचार . . भाव

read more

seema patidar

आस की डोर....उम्मीद का बंधन निश्छल,निस्वार्थ .......

read more
White स्वच्छंद विचरण को छोड़ा था पंछी
उम्मीद थी शाम तलक घर लोट आने की
संग भेजी थी उसके दुआ,खुशियों का जहां पाने की 
जिद थी उसकी उड़ जाने की 
चाह उन्मुक्त गगन में खो जाने की
मोह होता तो जाल बिछा लेते, पिंजरे के घेरे डाल देते
पर प्रेम इजाजत नहीं देता, बंधन में अपने बांधने की
बस आस की डोरी से बांधा है ,और एकटक निहारे बैठे है
प्रतीक्षा में परिंदे के लोट आने की ........

©seema patidar आस की डोर....उम्मीद का बंधन
निश्छल,निस्वार्थ .......

नवनीत ठाकुर

हर ख्वाहिश को इंतजार बना रखा है

read more
उम्र के सफ़र में ये पल अनमोल हैं,
फिर भी हम फ़िक्र का भार बना रखा है।

जिनसे मिली हो ख़ुशबू जीने की,
उन लम्हों को ही बेकार बना रखा है।

ख़ुदा की रहमत का शुक्र न किया,
हर ख़्वाहिश को इंतज़ार बना रखा है।

जो मिल रहा है, वो सब खास है,
फिर भी किस्मत से तकरार बना रखा है।

पलकों पे रखिए हर इक ख्वाब को,
जिंदगी को क्यों बेज़ार बना रखा है?

©नवनीत ठाकुर हर ख्वाहिश को इंतजार बना रखा है

नवनीत ठाकुर

#किस्सा बना रखा है

read more
मौत आई तो सबने दिल से दुआ मांगी,
जिंदगी में हर पल शिकवा बना रखा है।

 जिन ख्वाबों को हकीकत समझा था,
उन्हें जागने के बाद फसाना बना रखा है।

 जिंदगी के सफर में मौत ही है एक सच,
सच्चाई को ही डर का किस्सा बना रखा है।

 हर एक सांस को नियामत समझिए,
हमने तो इसे भी उधार बना रखा है।

©नवनीत ठाकुर #किस्सा बना रखा है
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile