Find the Latest Status about ही सही है from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, ही सही है.
Shashi Bhushan Mishra
सही-सही दो टूक कहा, दर्दे दिल को हूक कहा, जली दूध से जुबां हमारी, पियो छाछ भी फूंक कहा, ज़ुल्म देखकर भी चुप बैठे, अभिभावक को मूक कहा, कोयल की मीठी बोली पर, पीड़ा को भी कूक कहा, सीख नहीं पाए अतीत से, ग़लती को भी चूक कहा, इन्सां की बदहाली देखी, बक्से को संदूक कहा, 'गुंजन' हुई मुहब्बत अंधी, गदहे को माशूक़ कहा, -शशि भूषण मिश्र 'गुंजन' प्रयागराज उ०प्र० ©Shashi Bhushan Mishra #सही-सही दो टूक कहा#
#सही-सही दो टूक कहा#
read moreVs Nagerkoti
White जब आप औरों का दर्द समझने लगते है उसी वक्त से आपको जिंदगी का असली मतलब समझ आता है । कई बार आपका दर्द भी आपको समझाने मे कामयाब नहीं होता। अगर आपको अपनी तकलीफें बड़ी लगती हैं। तो आज की News ही देख लें दुनियां मैं बहुत कुछ ऐसा हो रहा है। जो आपकी सोच से भी परे हैं । सोचो कोई किस कदर तकलीफों से गुजर रहा होता है । जब आप इत्मीनान से वो News पढ़ रहे होते है। वो भी गरमा गर्म चाय की चुस्कियों के साथ ।,,, ©Vs Nagerkoti #sad_quotes पूरी जिंदगी सिर्फ समझने पर ही आधारित है। अगर सही मायने में समझ गए तो सफर आसन ।
#sad_quotes पूरी जिंदगी सिर्फ समझने पर ही आधारित है। अगर सही मायने में समझ गए तो सफर आसन ।
read moreDr.Priyanka Chandra
बे दिल ही सही उनकी चाहत हम कबूल कर बैठे इस कदर ही सही मोहब्बत से खुद को अब दूर कर बैठे ©Dr.Priyanka Chandra #Parchhai love बे दिल ही सही उनकी चाहत हम कबूल कर बैठे इस कदर ही सही मोहब्बत से खुद को अब दूर कर बैठे ..।।
#Parchhai love बे दिल ही सही उनकी चाहत हम कबूल कर बैठे इस कदर ही सही मोहब्बत से खुद को अब दूर कर बैठे ..।।
read moreVs Nagerkoti
White आपके भीतर के सारे संस्कार हर अच्छी बुरी चीजें आपके पित्रों से ही आपको मिलते है । ये gift या तो किसी वरदान से कम नहीं होता और ये किसी श्राप से बुरा भी नहीं होता । जैसे आनुवांशिक बीमारियां जो आपका पीछा कभी भी नहीं छोड़ती । अब सोचना आपको है की क्या आप सही राह पर हैं। कही आपको कुछ बदलने की आवश्यकता तो नही है । आपकी सोच आपके लिए वरदान या अभिशाप ©Vs Nagerkoti #love_shayari पित्रों का आशीर्वाद। क्या आप सही मार्ग पर है। या आप खुद को बदलना ही नहीं चाहते ।
#love_shayari पित्रों का आशीर्वाद। क्या आप सही मार्ग पर है। या आप खुद को बदलना ही नहीं चाहते ।
read more