Nojoto: Largest Storytelling Platform

New या लीली ये लीला Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about या लीली ये लीला from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, या लीली ये लीला.

Satish Kumar Meena

ये बादल!

read more
White ये बादल!तुम यूं ही ना, 
 अपने जाम छलकाया करो।
महफिल जमने में देर है,,
वक्त का अंदाजा लगाया करो।।
🌨️🌨️🌨️🌨️🌨️

©Satish Kumar Meena ये बादल!

RUPESH Kr SINHA

सच है ना ये

read more

आधुनिक कवयित्री

ये महोबत....

read more
सब कुछ मिल जाता हैं जिंदगी में,
पर... मोहबत की हर कहानी अधूरी होती हैं।
ये प्यार का सफर भी इतना ही है,
फिर तो सिर्फ़ आंखें ही रोती है।
दूरियां बढ़ जाती हैं,
लेकिन यादें ताज़ा रहती हैं।
ये मोहबत ही ऐसी होती हैं....
नशे की तरह फैल जाती हैं,
पर पास न किसी के टिक पाती हैं।
कोई मोहबत करता नहीं हैं,
पर हो जाती हैं।
ये मोहबत ही ऐसी होती हैं....
अपना न होकर भी अपना मान लेती हैं।
हर डगर पे जो साथ देने का वादा करती हैं,
टूट जाते है सब महोबत वाले सपने,
क्योंकि ये बहुत जल्दी बिछड़ जाती हैं।
ये महोबत ही ऐसी होती हैं.....
पहले बहुत करीब आती हैं,
हर जहन में यू बस जाती हैं,
किसी को अकेला छोड़,
किसी ओर पे फ़िदा हो जाती हैं।
ये मोहबत ही........

©आधुनिक कवयित्री  ये महोबत....

gaTTubaba

#lovelife वाकई में तुम बेमिसाल हो ? या फिर ये गलतफहमी हैं क्या सच में भगवान मिल गया हैं या फिर ये गलतफहमी हैं ?

read more
Unsplash वाकई में तुम बेमिसाल हो ?
या फिर ये गलतफहमी हैं  


क्या सच में भगवान मिल गया हैं 
या फिर ये गलतफहमी हैं  ?


यकीन को यकीन पर इतना यकीन क्यों हैं 
या फिर ये गलतफहमी हैं 


कितनी खूबसूरत हैं चाहे फिर भी
अगर ये गलतफहमी हैं

©gaTTubaba #lovelife वाकई में तुम बेमिसाल हो ?
या फिर ये गलतफहमी हैं  


क्या सच में भगवान मिल गया हैं 
या फिर ये गलतफहमी हैं  ?

हिमांशु Kulshreshtha

ये इश्क

read more
Unsplash ये इश्क है
जिस की न कोई हद है
न मंज़िल,न मरहला कोई
ऐसी जन्नत की राह
मुझे भी दिखा ही गया कोई

©हिमांशु Kulshreshtha ये इश्क

Mukesh Patel

#uskajaana सही या गलत

read more

Urmeela Raikwar (parihar)

#GoodNight लौट आओ या ना?

read more
White खड़ी तो आज भी हु मैं, 
कल तेरे साथ थीं, 
आज तेरे इंतजार मै,
लौट आओ या ना आओ.

wrote by 
Urmee ki Diary

©Urmeela Raikwar (parihar) #GoodNight लौट आओ या ना?

Parasram Arora

ये हवाएं

read more
White 
ये  हवाएं 
सिर्फ हमारी  साँसों 
के लिए  ही नहीं बहतीं
ये हवाएं 
हमारे 

ज़ख्ममो को
 करा 
करने और आने वाले 

अगले 
मौसम की भी पूर्व   
जानकारी देती 
 है

©Parasram Arora ये हवाएं

{**श्री राधा **}

हिंदी गाना वीडियो ये रातें ये मौसम नदी का किनारा ये चंचल हवा 😍🤗💞🤗

read more

धाकड़ है हरियाणा

#घरवाली कहना माने या ना #ये आपका कहना मानेगी

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile