Find the Latest Status about shree ram bhagwan image from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, shree ram bhagwan image.
Mamta
White "ॐ नमो हनुमते भय भयभंजनाय शुभं कुरु फट् स्वाहा" यह मंत्र विशेष रूप से संकटों और भय को नष्ट करने के लिए जाना जाता है। जब इस मंत्र का 108 बार जाप किया जाता है, तो इसका प्रभाव धीरे-धीरे हमारे जीवन से सभी कष्टों को दूर करने में पड़ता है। यह मंत्र भगवान हनुमान की पूजा के दौरान भक्तों द्वारा उच्चारित किया जाता है, जो शक्ति, साहस और संकट निवारण के प्रतीक हैं। हनुमान जी के इस मंत्र के जाप से मानसिक शांति, भय का नाश, और जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है। इस मंत्र का निरंतर जाप करने से न केवल मानसिक तनाव और भय से मुक्ति मिलती है, बल्कि इससे भगवान हनुमान की कृपा भी प्राप्त होती है, जो जीवन के सभी कष्टों से छुटकारा दिलाती है jay shree ram ©Mamta #jay#shree #ram