Nojoto: Largest Storytelling Platform

New ayurveda Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about ayurveda from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, ayurveda.

    PopularLatestVideo

sushil kumar

mute video

Sourabh Banerjee

mute video

ÅJÎT KÙMÅR

हम हर रोज गलतियां करते हैं.
तीखा चटपटा खाकर मन को खुश कर दिया करते हैं.
मिलावट के इस जमाने में हम बाहर का खाना खाते हैं.
पानीपुरी पिज्जा बर्गर शौक से खाया करते हैं.
व्यस्त जिंदगी में हम समय पर खान-पान भूल जाया करते हैं.
देर रात तक हम इंटरनेट सर्फिंग किया करते हैं.
उतना से भी मन ना भरे तो नशे की आदत रखते है.
हां हम भगवान के दिए इस शरीर को खुद से बर्बाद किया करते हैं.
सुबह-सुबह हम जगते ही चाय पिया करते हैं.
अच्छी खासी लीवर सिस्टम को हम पीट दिया करते हैं.
शुगर और ह्रदय जैसी बीमारी हम खुद मेहमान बुलाया करते हैं.
हां हम भगवान के दिए इस शरीर को खुद से बर्बाद किया करते हैं.
मजबूरी की बात अलग है पर हमने तो इसे दिनचर्या बना डाली है..
हां हम भगवान के दिए इस शरीर को खुद से बर्बाद किया करते हैं.
आयुर्वेद से जुड़े चाय के जगह काढ़े का सेवन करें और स्वस्थ भारत का निर्माण करें..
जय हिंद जय भारत ,भारत माता की जय. #ayurveda 
#fitindiamovement 
#fitindia 
#ayurvedalife

Insaf Ali

for ayurveda lover #ayurveda #Love #Authorinsafali #ayurvedalove

read more
तुम्हें हुस्न पर दम तरस्त है मुहब्बत मुहब्बत बड़ा जानते हो, तो फिर ये बताओ तुम उसकी आंखो के बारे में क्या जानते हो
ये जो चरक संहिता, सुश्रुत संहिता, अष्टांग हृदय, कायचिकितसा वगैरा ये सब जानना भी अहम है मगर उसके घर का पता भी जानते हो #NojotoQuote for ayurveda lover
#ayurveda #love #Authorinsafali #ayurvedalove

Sourabh Banerjee

mute video

Dr.Govind Hersal

मैं केवल लहर मात्र हूँ
 आयुर्वेद के भवसागर में  
मेरे द्वारा इसकी महिमा में बारे में लिखना 
अतिशयोक्ति मात्र है 
 सूरज को दीया दिखाने जैसा है । 


 आयुर्वेद दिवस की शुभकामनाएं । #yqbaba #yqdidi #ayurveda #dhanvantari
#ayurvedaday #medico #bams

Sourabh Banerjee

mute video

An_se_Anshuman

mute video

संहिता कलम

आयुर्वेद - कल्पतरू

ब्रम्हा जिसके रचयिता हुए  विश्व जिसके अधीन, 
पाकर दक्ष प्रजापति से ज्ञान  इन्द्र भी मसहूर हुए
इहलोक मे प्रकाश फैलाये भगवान् धन्वन्तरि जिसके दीप हुए। 
धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष आरोग्य जिसके मूल हैं
सुख दुःख का ज्ञान कराये जो आयु का वेद हैं। 
जो रोग रूपी कीचड़ से भवपार करादे 
वो कल्याणकारी पुण्यतम आयुर्वेद हैं।

आ. चरक, सुश्रुत, वाग्भट् जिनके ऋषि महान हैं 
बताकर आठ अंगो का ज्ञान धरती  पर  उपकार किये 
प्रसिद्ध कायचिकित्सा शल्य शालक्य जिसके अभिन्न अंग है
 विश्व ने जिसका लोहा माना यह वैज्ञानिको का आकर्षण केन्द्र है।

अनादि शाश्वत अनंतकाल तक होते हे चर्चे जिसके, 
नीले अम्बर मे भास्कर के जैसा स्वरूप हैं इसके
कल-कल बहती नदिमो जैसा यह जीवन का स्रोत हैं 
सारा संसार का पोषण करता यह काश्यप का पंचम वेद  हैं।

©Chumman Sahu #AYURVEDADAY 

#Book

संहिता कलम

चिकित्सकों के प्राणों में बसता हैं 
वात-पित त्रिदोषो का भेद है 
जिसने जाना आयुर्वेद की महिमा 
वही तो पीयूष पाणी वैद्य है
चिकित्सा का व्यवसाय नही यह पवित्रतम् वेद हैं
जो सेवा और मित्रता का भान कराये ऐसा जीतन मेल है।

जो अहिंसा का पाठ सीखाये 
बम्हाचर्य का पालन है करवाता
आहार जिसके मुख्य उपस्तम्भ है 
हेतु ,लिंग,औषध का भंडार लिये 
प्राणों की रक्षा करता त्रिसूत्र मे बन्धा पुण्यतम आयुर्वेद है।

रोगियों को आश्रय है देता कभी न किया भेदभाव है 
सभी राहगीरों को छाया देता ऐसा कल्पवृक्ष है 
इतिहास साक्ष्य है आयुर्वेद निपूर्ण है 
ऊच. नीच, धर्म, जाति न देश केवल साध्य हैं 
इसके गोद में सारा विश्व पलता आयुर्वेद सार्वभौम 
और सर्वजनीन है।

©Chumman Sahu #AYURVEDADAY 

#Book
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile