Nojoto: Largest Storytelling Platform

New पूर्वजन्मीचे पाप पुण्य Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about पूर्वजन्मीचे पाप पुण्य from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, पूर्वजन्मीचे पाप पुण्य.

    PopularLatestVideo

Eron (Neha Sharma)

पाप पुण्य

read more
जिंदगी जीना आसान नही होता।
हर रोज़ मरकर नया किरदार निभाना होता है।
पाप-पुण्य की गठरी बांध, 
इंसान उम्र भर ढ़ोता है।
स्वर्ग नरक की बात मत कर।
धरती पर ही सबका हिसाब होता है।-नेहा शर्मा पाप पुण्य

Ujjawal Abhishek

कैसा भी पापी हो
उसके भी जीवन में पुण्य के क्षण हैं ।
कितना भी बड़ा पुण्यात्मा हो
उसके भी संचय में पाप के कण हैं । #पाप #पुण्य

NIRANJAN

पाप ओर पुण्य

read more
पाप ओर पुण्य
इसे में कैसे तोलु
यह तो कईन के ढो  साइड है।
पाप तो पापि करते हैं
पुण्य तो परमात्मा  करता है।
जैसे कि काला ओर सफेद
निचे से उचे
खारापन ओर आछा
सचा ओर झुटा पाप ओर पुण्य

Ankit

पाप से कुछ वृद्धि हुए !
कुछ पुण्य से गिर गए ! #पाप #पुण्य #yqbaba

गौरव शर्मा

इस नए दौर के अबके संसार मे
जिंदा रहने को मरना पड़ेगा तुम्हे

स्वर्ग ये तुमको कैसे मिलेगा भला
पुण्य जब तुमने कोई किया ही नही
भाग्य को कोसने से है क्या फायदा
कर्म जब तुमने कोई किया ही नही,
इस तरह तो सफलता मिलेगी नही
रात दिन एक करना पड़ेगा तुम्हे

इस नए दौर के अबके संसार मे
जिंदा रहने को मरना पड़ेगा तुम्हे

📝गौरव राज़ शर्मा #NojotoQuote #पाप
#पुण्य
#कर्म

Parasram Arora

पाप और पुण्य #कविता

read more
अगर  तुम संत हो
तो निश्चय ही अतीत तुम्हारा 
पीड़ादायी रहा  होगा
हाँ अगर तुम पापी हो
तो निश्चित. ही तुम्हारा भविष्य
सुखद  बन सकता है
क्योंकि
पाप का प्रतीकार और पश्चाताप 
पुण्य से होगा.

©Parasram Arora पाप और पुण्य

गौरव शर्मा

इस नए दौर के अबके संसार मे
जिंदा रहने को मरना पड़ेगा तुम्हे

स्वर्ग ये तुमको कैसे मिलेगा भला
पुण्य जब तुमने कोई किया ही नही
भाग्य को कोसने से है क्या फायदा
कर्म जब तुमने कोई किया ही नही,
इस तरह तो सफलता मिलेगी नही
रात दिन एक करना पड़ेगा तुम्हे

इस नए दौर के अबके संसार मे
जिंदा रहने को मरना पड़ेगा तुम्हे

📝गौरव राज़ शर्मा #NojotoQuote #पाप
#पुण्य
#कर्म

Rakesh Chandhok

पाप या पुण्य #समाज

read more
mute video

Shiv Narayan Saxena

पाप या पुण्य. #Quotes

read more
मंदिर में भोग लगाते हैं और कन्याओं का पूजन करते हैं पर घर-समाज में बहुओं को जलाते और इनपर दरिंदगी करते हैं, ऐसे नर-पिशाचों को कन्या और मंदिर के मुर्तिपूजन का पुण्य नहीं मिलता. इन्हें तो बस पाप ही नसीब होता है.

©Shiv Narayan Saxena पाप या पुण्य.

Parasram Arora

पाप और पुण्य #कविता

read more
ज़ो  पाप  हमने  धोये है मॉ गंगा के सानिध्य में
आज वे उसके किनारो पर फल फूल रहे है

ज़ो पुण्य हमने अर्जित किये थे  गंगा  में डुबकी लगाने के बाद
आज वे सभी विवादों के कटघरे में खड़े हुए दिख रहे है

©Parasram Arora पाप और पुण्य
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile