Nojoto: Largest Storytelling Platform

theABHAYSINGH_BIPIN

#Sad_Status इश्क़ का सबके हिस्से में अंजाम यही आएगा, ये दर्द एक मंजिल है, नसीब सबको आएगा। हाथों पर लकीरे खींचने से मुकद्दर नहीं बदलता, नसीब

read more
White इश्क़ का सबके हिस्से में अंजाम यही आएगा,
ये दर्द एक मंजिल है, नसीब सबको आएगा।
हाथों पर लकीरे खींचने से मुकद्दर नहीं बदलता,
नसीब में नहीं, कोई और ब्याहकर ले जाएगा।

जब तक डूबे हो इश्क़ में, डूबे ही रहना,
होश में आने पर सब कुछ तबाह हो जाएगा।
इश्क़ करना और मुकद्दर उसे जिंदगी बना दे,
अच्छा स्वप्न है, ये तो गहरी नींद में ही आएगा।

ये सब लोग जो मंद-मंद मुस्कुरा रहे हैं,
ये इश्क़ का बुखार है, सबको ही आएगा।
ख्याल इश्क़ का अच्छा है जनाब,
दरिया में उतरने का ख्याल गर्त ले जाएगा।

यहाँ की हवा में इत्र, इश्क़ की बिखरी है,
भंवर है, जाल है, सब कुछ डूब ही जाएगा,
वो समझता है इश्क़ उसके काबू में है,
खूबसूरत हादसे का शिकार खुद हो जाएगा।

जाम-ए-इश्क़ के नशे में डूब रहे सभी,
इश्क़ के जाल से जाने कौन बच पाएगा,
मिलता कुछ ना गहरे ज़ख्मों के सिवा,
इश्क़ में फना होना ही नसीब में आएगा।

©theABHAYSINGH_BIPIN #Sad_Status 
इश्क़ का सबके हिस्से में अंजाम यही आएगा,
ये दर्द एक मंजिल है, नसीब सबको आएगा।
हाथों पर लकीरे खींचने से मुकद्दर नहीं बदलता,
नसीब

Vs Nagerkoti

#alone_quotes कुछ अभागे लोग

read more
White कुछ लोग इतने अभागे होते है 
जो अपने साथ वफादार रहने 
वाले इंसान से ही नफरत करने 
लगते है। वो भी ऐसे इंसान की
बदौलत जो उसका सबसे बड़ा 
शत्रु होता है । जो उसे रात दिन 
निगल रहा होता हैं । ऐसा इंसान 
इस दुनिया का सबसे मूर्ख प्राणी 
होता है । वो सामने वाले व्यक्ति 
की तारीफों के पीछे छुपे चेहरे 
को कभी नहीं पढ़ पाते और 
अपने ही जड़ों को काट लेते है ।

©Vs Nagerkoti #alone_quotes कुछ अभागे लोग

Ladla. S. Sharma

#tumharesaath सचे लोग

read more

Ghumnam Gautam

ग़ज़ब हैं लोग यहाँ के,ग़ज़ब बरत-ते हैं
जहाँ है हुस्न वहीं इश्क़ सब बरत-ते हैं

चलो सिखा दूँ सलीका तुम्हें मैं बोसे का
"क़रीब आते हैं और लब पे लब बरत-ते हैं"

©Ghumnam Gautam #क़रीब 
#लोग
#बोसा 
#ghumnamgautam

अनिल कसेर "उजाला"

आज के लोग

read more

Yaad -E- November

उफ्फ मेरे शहर के लोग

read more

Manju Vashishtha

#सब

read more
रोएं भी तो किसके गले लग कर इस शहर में तो सभी पराए हैं हर चेहरा अनजाना है

©Manju Vashishtha #सब

Manju Vashishtha

#सब

read more
रोएं भी तो किसके गले लग कर हर रिश्ते ने ठुकराया है हाथ मेरे बस ग़म आया है

©Manju Vashishtha #सब

shamawritesBebaak_शमीम अख्तर

#Shaayari मलाल है मगर इतना मलाल थोड़ी है,ये आंख रोने की शिद्दत से लाल थोड़ी है!! बस अपने वास्ते ही फ़िक़्रमंद हैं सब लोग,यहां किसी को किसी

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile