Nojoto: Largest Storytelling Platform

New अम्मा Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about अम्मा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अम्मा.

    PopularLatestVideo

saru writes

थक गए तो थकन छोड़ के जा सकते हो 
तुम मुझे वाक़यतन छोड़ के जा सकते हो

हम दरख़्तों को कहां आता है हिजरत करना
तुम परिंदे हो वतन छोड़ के जा सकते हो

तुमसे बातों में कुछ इस दर्जा मगन होता हूं
मुझको बातों में मगन छोड़ के जा सकते हो

ऐसे आ सकते हो जैसे कोई ख़ुशबू आए
और जाने को घुटन छोड़ के जा सकते हो

अम्मार इकबाल





















.

©saru writes #अम्मार_इकबाल

Manisha Bose

mute video

Gautam_Anand

अम्मा तुम तो धागा थी घर का
गूँथ रखे तुमने ख़ुद में
जाने कितने रिश्ते नाते
मान मनौव्वल हँसना रोना
गुस्सा प्यार भरी जज़्बातें
कैसी गिरहें बाँधी थी तुमने जादू जैसी
जब चाहा कुछ ढीली कर दीं
जब चाहा समेट लिये सब रिश्ते
खुली रह गई जाने कैसे ये गिरहें
बिखर गये सब तिनका तिनका
मुझको भी कुछ तो सिखला दो
जितनी कोशिश करता हूँ
गिरहें बन जाती हैं गाँठें #अम्मा_तुम_तो_धागा_थी

YASHVARDHAN

आसमान के तारों को बटोरती है वो 
उसके बाद कहीं जाकर
चक्की में उनको पिसती है,
वो जो रोटी है न,
चाँद के रूप में
उसकी मेहनत को देखकर
खुद गोल हो जाता है....

                --YASHVARDHAN #अम्मा_के_लिए 💞

Gautam_Anand

अम्मा;
तुम तो धागा थी घर का,
गूँथ रखे तुमने ख़ुद में,
जाने कितने रिश्ते - नाते,
मान - मनौव्वल हँसना - रोना,
गुस्सा, प्यार भरी जज़्बातें,
कैसी गिरहें बाँधी थी तुमने; जादू जैसी,
जब चाहा कुछ ढीली कर दीं,
जब चाहा समेट लिये सब रिश्ते,
खुली रह गई जाने कैसे ये गिरहें,
बिखर गये सब तिनका - तिनका,
मुझको भी कुछ तो सिखला दो,
जितनी कोशिश करता हूँ,
गिरहें बन जाती हैं गाँठें..... #अभिशप्त_वरदान
#अम्मा_तुम_तो_धागा_थी

Gautam_Anand

आज सुबह से
कोई नई नज़्म या कविता
जेहन में आई ही नहीं
आज सुबह ख़्वाब में माँ आई है
वैसे ही अपने बिस्तर पे बैठी हुई
सुबह की चाय के साथ
सबों का हालचाल पूछती हुई
तभी मेरे बेटे ने
अम्मा की गोद में छुपते हुए कहा
अम्मा मुझे भी चाय चाहिए
मैंने अपने बेटे को डाँटा
और अम्मा ने मुझे डाँटते हुए कहा
दे दो थोड़ी सी इसे भी
नौ वर्ष हो गए, मैं सोचता था
अम्मा ने मेरे बेटे को कभी देखा ही नहीं
फिर माँ ने पूछा पापा ठीक से तो रहते हैं ना
उनको अकेला तो नहीं छोड़ते हो कभी
मैंने कहा, नहीं जब कोई नहीं होता
तो मैं होता हूँ और मैं उन्हें अकेला नहीं छोड़ता
लेकिन, जब कोई और होता है तो फिर...,
फिर, फिर क्या? अम्मा ने सर पर हाथ रखकर पूछा
कुछ नहीं, फिर मेरी जरुरत नहीं होती
नहीं नहीं, उनको अकेला नहीं रहना चाहिए
मत छोड़ा करो उन्हें अकेले में....,
नींद खुल गई, ये ख़्वाब था या कोई संदेश
ये क्या था अम्मा??  #अम्मास्मृतिशेष #ख़्वाब #yqbaba #yqdidi

Hey_Broken_Boy

written by ~अम्मार इक़बाल #Shayari

read more
मैंने चाहा था,, ज़ख्म भर जाएं...

ज़ख़्म ही ज़ख्म भर गए मुझमें... written by

~अम्मार इक़बाल

Gautam_Anand

व्यतीत हो गए बिना तुम्हारे जीवन के ग्यारह वर्ष
गिनता रहा मैं हर पल हर क्षण जीवन के निष्कर्ष

मैं सदेह अब भी पड़ा हूँ जीवन के इस भ्रमजाल में 
तुम पास हो लेकिन विदेह हो गई मैं कैसे करुँ स्पर्श

मन कोमल था भीतर भीतर, बाहर से रहा मैं सख़्त
मुश्किल रहा हर पल जीवन का करता रहा संघर्ष

रिश्तों कि आपाधापी में निर्णय में जब संदेह रहा
ढूँढा तुमको हर कठिनाई में किससे करुँ विमर्श #अम्मा_की_ग्यारहवीं_पुण्यतिथि
#पिता_की_भावना #yqbaba #yqdidi #yqquotes #yqhindi

Dr. Partibha 'Mahi'

mute video

Mehfil-e-Mohabbat

♥️अम्मार इकबाल भैया♥️ #शायरी

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile