Find the Latest Status about ठंडी पड़े फुहार हो भोले from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, ठंडी पड़े फुहार हो भोले.
Alamsingh Choungad
green-leaves नए साल का दूसरा दिन ✨👆🏻🥀💗🦋🌺 हरि भरी हरियाली दिख रही हैं ठंडी ठंडी हवा चल रही है यही नए साल का नायरा है ©Alamsingh Choungad #GreenLeaves नए साल का दूसरा दिन ✨👆🏻🥀💗🦋🌺 हरि भरी हरियाली दिख रही हैं ठंडी ठंडी हवा चल रही है यही नए साल का नायरा है नये अच्छे विचार शुभ
#GreenLeaves नए साल का दूसरा दिन ✨👆🏻🥀💗🦋🌺 हरि भरी हरियाली दिख रही हैं ठंडी ठंडी हवा चल रही है यही नए साल का नायरा है नये अच्छे विचार शुभ
read moreShashi Bhushan Mishra
होती है मुझको हैरानी, जलन नहीं है प्रेम निशानी, जिसने बांटे प्यार जगत में, दुनिया है उसकी दीवानी, राजा-रानी परियों वाली, हमने भी है सुनी कहानी, झूठ बेचने निकला था वो, हुआ शर्म से पानी-पानी, वर्षों बाद मिला था कोई, सूरत थी जानी पहचानी, मंज़िल दूर नहीं है उनसे, चलने की जिसने है ठानी, पानी प्यास बुझाता 'गुंजन', पड़े स्वयं ही प्यास बुझानी, --शशि भूषण मिश्र 'गुंजन' प्रयागराज उ०प्र० ©Shashi Bhushan Mishra #पड़े स्वयं ही प्यास बुझानी#
#पड़े स्वयं ही प्यास बुझानी#
read moreIG @kavi_neetesh
🎉 हर हर भोले , भोले नाथ , हे शिव ! तूँ ही है मेरा नाथ । 🎉 हर हर भोले , भोले नाथ , तुम बिन जैसे मैं हूँ अनाथ । 🎉 हर हर भोले , भोले नाथ , तू रखना मेरे सर पर हाथ । 🎉 हर हर भोले , भोले नाथ , हर पल देना तू मेरा साथ । 🎉 हर हर भोले , भोले नाथ , हर दम चाहुं तेरा संगाथ । 🎉 हर हर भोले , भोले नाथ , हर संकट में रहना मेरे साथ । 🎉 सड़क हो या हो फुटपाथ , कभी न छोड़ना मेरा हाथ । 🎉 हर हर भोले , भोले नाथ , ये जीवन है तेरी सौग़ात । 🎉 हर हर भोले , भोले नाथ , याद करूं तुझे दिन - रात । ©IG @kavi_neetesh Extraterrestrial life Entrance examination Kalki Hinduism Aaj Ka Panchang ॐ---( स्तुति भगवान शिव की )----ॐ 🎉 हर हर भोले , भोले नाथ ,
Extraterrestrial life Entrance examination Kalki Hinduism Aaj Ka Panchang ॐ---( स्तुति भगवान शिव की )----ॐ 🎉 हर हर भोले , भोले नाथ ,
read morePRIYA SINHA
White 🫂"बस तुम हो" 🫂 जीवन के गीत में ; हार या जीत में ; बस तुम हो ! सूनेपन की भीत में ; प्रहार या प्रीत में ; बस तुम हो ! समर्पण के रीत में ; बेकार या कृत में ; बस तुम हो ! प्रिया सिन्हा 𝟑𝟎. नवंबर 𝟐𝟎𝟐𝟒. (शनिवार). ©PRIYA SINHA #बस #तुम #हो
Vinod Mishra
नवनीत ठाकुर
पहाड़ों से निकली एक धारा खास, सपनों से भरी, एक नई तलाश। पत्थरों से टकराई, राह बनाई, हर दर्द को हँसी में समेट लाई।। हर ठोकर को उसने गले लगाया, रुकना उसकी किस्मत में नहीं था। दर्द से उसने अपना राग बनाया, सच में, वो कभी थमा नहीं था।। जब सागर से मिली, वो हर्षित हुई, उसकी लहरों में हर पीड़ा समा गई।। सागर ने उसे अपनी बाहों में समेटा, उसकी हर बूंद में जीवन का सन्देश देखा। नदी ने कहा, "मैं खुद को समर्पित करती हूँ, पर हर बूंद से तुझे अमर कर देती हूँ।। फ़ना होकर भी, वो अमर हो गई, सागर के आँचल में हर याद बस गई। ©नवनीत ठाकुर फना हो कर भी अमर हो गए
फना हो कर भी अमर हो गए
read moreI am Narendra yadav 080
White जिंदगी की सुन लो पुकार मेरे बाबा🙏🙏 कच्चे बालक 🧍उम्र न्यारा जिंदगी में मीठा🕴️ रोला है। आजमगढ़ 🤱 जन्म होरा और किस्मत गैल बाबा बोला है🙏🙏 ©I am Narendra yadav 080 हर हर महादेव#बाबा भक्ति संगीत #भोले
हर हर महादेवबाबा भक्ति संगीत #भोले
read more