Nojoto: Largest Storytelling Platform

New zindagi mein mohabbat kabhi kabhi Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about zindagi mein mohabbat kabhi kabhi from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, zindagi mein mohabbat kabhi kabhi.

Hitesh Pathak Hitesh

#Sahara tha kabhi

read more

Prasanta Kumar Jena

Zindagi mein

read more

Raimali khakhalary

khwabon mein kabhi nojoto Song #Raimalikhakhalary

read more

Movie dekhu ya na dekhu

Meri zindagi mein............#Bollywood hindi video song

read more

Sh@kila Niy@z

White बहुत ख़ूबसूरती से कही गई ख़ूबसूरत बातें भी 
कभी-कभी दिल को तीर की तरह चुभ जाती हैं ।

फ़िर यही खूबसूरत सी बातें 
बहुत सी बातों का एहसास दिला देती हैं दिल को
 और बहुत सी गुज़री हुई बातें याद आ जाती हैं । 

ज़िंदगी भी गुज़ारती है कुछ ऐसे हादसों से कि 
ज़रूरी, ज़रूरत और लोगों की ज़िंदगी में हमारी अहमियत 
ये सारे ही फ़र्क़ फ़िर हमें ये ज़िंदगी ही समझा जाती है ।

जैसे इक लंबे अर्से से देख रहे थे हसीन ख़्वाब कोई और 
अचानक से, एक ही पल में गहरी नींद टूट जाती है और 
हक़ीक़त की दुनिया में ये आँखें खुल जाती हैं ।

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal  #basyunhi 
#baatein #Zindagi  #mohabbat  
#nojotohindi 
#Quotes 
#9nov

–Muku2001

lovefingers एक एहसास रहना चाहिए...
की दिन हो या रात
अच्छा वक्त हो या बुरा हालात
अगर दिल में छुपे हैं जज्बात
तो हमें अपनो के प्रति प्यार का लगाव का
अपनत्व का कर्तव्य का
हमसफर का हमदर्द का
इंसानियत के नाते अपने फर्ज का
एक एहसास रहना चाहिए
क्योंकी दायरे कम हो जाते
दुनिया छोटी हो जाती हैं
पर एक नियत से बनी इंसानियत
हमेशा बड़ी रहती हैं,
की हजारों कमियां हैं तुममें 
पर तुम्हारे लिए अपनो के अलावा
वो जीव जन्तु भी है
जिनके दर्द से तुम्हें फर्क पड़ता हैं 
उनके प्रति तुम्हें एहसास है
तो फिर तुम सही हों और एक सही इंसान हो ।

©–Muku2001 #lovefingers #Quote #Love #प्यार #mohabbat #इश्क #muku2001 #Nojoto #Zindagi #Truth

–Muku2001

ये इश्क नहीं आसां बस इतना समझ लीजे तभी तो अब क्या लिखूं इस इश्क पर 
जो एक वक्त के बाद डाल देता है हमें रिश्क पर 
कुछ सुकून के खातिर इस दिल को 
ये राहत बहुत दे जाता है रहन सहन से बोली तक
 ये बदलाव बहुत दे जाता है 
चाहत के खातिर ये जुबा पर जूठ आसनी से ले आता है 
कुछ गलत फैसलों से आखिर ये सब कुछ तबाह कर जाता है
 माँ-पापा की मेहनत को ये मिट्टी में मिला दे जाता है, 
अब एक ही रीत से चलना है एक ही प्रीत को रखना है 
की प्यार हमारा कोई भी हो चाहत हमारी किसी से भी हो
 मगर बात जो एक हमें याद हैं रखना
 मां बाप को इन सबसे ऊपर हैं रखना!

©–Muku2001 #ishq #Pyar #mohabbat #Love #Quotes #Nojoto #muku2001 #Zindagi #इश्क #True_line

Raj Sehra

itni Mohabbat mein mat kijiye janab ke jaise jiski aadat ho jaaye

read more

Sh@kila Niy@z

मोहब्बत से भी ज़्यादा मुझे 
ज़िंदगी को लिखना अच्छा लगता है।
मोहब्बत तो बस इस लंबी सी ज़िंदगी का 
इक बहुत ख़ूबसूरत सा हिस्सा होता है।
यूॅं तो मोहब्बत की बहुत अहमियत होती है ज़िंदगी में लेकिन 
मोहब्बत के बिना भी ज़िंदगी गुज़ारते हुए लोगों को मैंने देखा है।
मोहब्बत के बिना ज़िंदगी अधूरी लगती तो है और 
मोहब्बत के साथ ज़िंदगी और भी हसीन बन जाती है 
लेकिन ज़िंदगी ही ना हो अगर तो फ़िर 
ज़िंदगी के बिना मोहब्बत का वजूद ही कहा बाक़ी रहता है??
ज़िंदगी है तो सब कुछ है,
ज़िंदगी नहीं तो कुछ भी नहीं।

#bas yunhi ek khayaal .......

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#Zindagi  #mohabbat 
#nojotohindi 
#Quotes 
#23October 
shayari in hindi

Sh@kila Niy@z

ज़िंदगी में मोहब्बत हो अगर तो ऐसी हो 
काॅंटों में भी खिल कर महकते गुलाब के जैसी हो।

नींदों में ही सही लेकिन रोज़ आ कर मिले जो,
ऐसे किसी हसीन से ख़्वाब के जैसी हो ।

ना-उम्मीदी के ॲंधेरे में भी रौशनी बन जाए जो,
ऐसे किसी रौशन महताब के जैसी हो।

अर्से से उलझे रहे किसी सवाल में और 
अचानक से मिल जाए जो ऐसे किसी सही जवाब के जैसी हो।

बंजर सी ज़मीन को भी शाद-ओ-आबाद कर दे जो ,
आसमान से खुल कर बरसते हुए पाक़ीज़ा आब के जैसी हो।

तपते सहरा में सराब सा वहम ना लगे कोई,
दिल-ओ-रूह की प्यास बुझाए जो,ऐसे शफ़्फ़ाफ़ पानी के तालाब जैसी हो।

बन जाए जो दिल की तस्कीन का सबब,
ऐसे किसी बेहतरीन सवाब के जैसी हो।

ज़िंदगी में मोहब्बत हो अगर तो ऐसी हो,
काॅंटों में भी खिल कर महकते गुलाब के जैसी हो ।

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#Zindagi #mohabbat 
#nojotohindi 
#Quotes 
#21October 
shayari in hindi
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile