Nojoto: Largest Storytelling Platform

New झटपट नाश्ता Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about झटपट नाश्ता from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, झटपट नाश्ता.

    PopularLatestVideo

Shashi Bhushan Mishra

#कर झटपट री# #कविता

read more
लोग बिछुड़ते रहे बाँधकर रक्खा गठरी, 
आएगा  एकदिन  बँध जाएगी ये ठठरी, 

प्रेम वस्तु से किया व्यक्ति से रक्खा नाता,
बिछड़ गया कुनबा सोई है,अब तो उठ री, 

हाथ बढ़ाकर कौन बचाएगा दरिया से, 
आएगा बरसात सँभालो अपनी छतरी,

लाल टमाटर को लालच में रहे चबाते, 
दर्द हुआ तो निकल गया पेट में पथरी,

रौनक थी जिसके होने से इस जीवन में,
दूर हुए सारे बच गया पास अब कथरी, 

घी,मक्खन की चाह में सीखो दूध बिलोना, 
सुख-शान्ति की चाहत में अंतर्मन मथ री, 

यहाँ  पर्यटक  सब  हैं  'गुंजन'  चंद  दिनों  के, 
हृदय में नाम सँभाल,समय कम,कर झटपट री, 
    ---शशि भूषण मिश्र 'गुंजन'
        चेन्नई तमिलनाडु

©Shashi Bhushan Mishra #कर झटपट री#

गौरव गोरखपुरी

#shabdanchal नाश्ता

read more
नाश्ते की टेबल पर 
क्या रहा 
कहां मायने रखता है
बस तू साथ बैठ जाता है 
तो मेरा पेट भर जाता है। #shabdanchal नाश्ता

Rajesh rajak

आओ करें नाश्ता,,

read more
आओ करें नाश्ता,इसी बहाने होगा परिवार से बास्ता
बना हो पोहा जलेबी,परांठा या पास्ता,
ये पल होते हैं कीमती क्या पता  कल क्या हो बंद हो जाए रास्ता,,
कितनी भी हो मुश्किलें वक़्त दो परिवार को,बनी रहती है अपनों पे आस्था।
आओ मिलकर करें नाश्ता,, आओ करें नाश्ता,,

Radhe Raman Sir ji

pashta का नाश्ता #specialone #Talk

read more
mute video

Komal Pardeshi

#वजन झटपट कमी #घरगुती उपाय #मराठीसंस्कृति

read more
mute video

Shashank Rastogi

आईगी क्या फिर वो सुबह
लेके खुशियों की चाह
फिर वही दफ्तर की मुश्किलों की राह
फिर सुबह से लेके शाम तक थकने वाली दाह
सुबह सुबह फिर से एक चाय की प्याली
परांठों और माखन से भरी थाली
साथ में दिन के लिए टिफिन
ना जाने कब वापस आएंगे ऑफिस के वो दिन #सुबह #चाय #नाश्ता #ऑफिस #परांठे 

एक सुबह

alfaaz_unplugged17

😋जल्दी  से  जूठा  कर  देता  हूं ...
कोई  मांग  ना  ले । #Littichokha 
#जूठा #भूख #लालच
#झटपट #खाना
#मोदी #जोक
#joke

प्रकाश साळवी

झटपट काव्य. केवळ चित्र पाहिले आणि काव्य ओघळले कागदावर

read more
सुंदर हिरव्या रानामधुनी
अशी पाऊलवाट असावी
हिरवे जीवन होवून जावे
या दुनियेची खंत नसावी
**
असे असावे घरकुल आपुले
असा असावा एकांतही
तुझ्या सोबती विरून जावे
भग्न जीवनाचे गीतही
**
प्रकाश साळवी झटपट काव्य. केवळ चित्र पाहिले आणि काव्य ओघळले कागदावर

Ek villain

#पहले फोकट का नाश्ता फिर पकड़ेंगे रास्ता Love #Society

read more
आदमी जब परिवार के साथ छुट्टी में कहीं घूमने फिरने का प्लान बनाता है तो शुरुआत में ही एजेंडा घूमने-फिरने का ही होता लेकिन जैसे-जैसे प्लान गिरेबान के दौर में पहुंचने लगता है उसकी निगाह देखने वाले स्थानों पर बाजार टिकने वाले स्थानों पर टिक जाती है वह ऐसी हाल होटल की तलाश में जुटा जाता है जो फोकट की कंप्लीमेंट्री नाश्ता भी मिलता है बड़ा जालिम होता है यह कॉपी में नाश्ता भले ही होटल में एक चादर मैली सी बिजी हो भले ही मूर्तियां मिलने वाले शैंपू की पहुंच में फेफड़े वाला बिंदुमाधव कोई हर्ज नहीं बस कंप्लीमेंट्री नाश्ता जरूर मिलना चाहिए जब होटल में घुसते ही मैनेजर बताता है कि यह कंप्लीमेंट नाश्ते का समय सुबह 8:00 बजे से सुबह 11:00 बजे तक है बाद में देख लेता है योजना बनाने के अलग अलग होता है लेकिन यदि होटल वाला बात है एक बार शक्ल में मिलने वाले हैं शादी की पार्टी हुआ करती है

©Ek villain #पहले फोकट का नाश्ता फिर पकड़ेंगे रास्ता

#Love
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile