Find the Latest Status about किताबें झांकती है from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, किताबें झांकती है.
Simran yadav 0.1
Commerce कि📚 किताबें Students से कहती है जरा सा ठहर जाओ मेरे प्यारे बच्चों जरा सा पढ़ लो मेरी किताबों को इससे होगा तेरा भला इस दुनिया में तुम राज करोगे । सच कहती हूं जिसने भी मुझे पढ़ा उसने ही इतिहास रचा इस आधुनिक संसार में , मत डरो मुझसे मै हूं तेरी जिंदगी यही समझकर मेरी किताब को पढ़लो मैं यह नहीं कहती बस तुम Commerce कि किताबें पढ़ो तुम्हें जो subjects अच्छा लगे उसे ही पढ़ो बस मेरे कहने का उद्देश्य है कोई भी किताब को तुम अच्छे से पढ़ो मत देखो मुझे नफरत की नजरों से मत करो मुझसे से घृणा , मुझसे करो मोहब्बत मै ही तेरी दुनिया हूं। मैं कभी भी तेरा दिल नहीं दिखाऊंगी। ये बात समझो बच्चों। जरा सा मेरी किताबों को पढ़लो मेरे प्यारे बच्चों। धन्यवाद। Sorry 😔 Agar मुझसे कुछ गलत लिखा गया हो तो i am so sorry 😔 ©Simran yadav 0.1 Commerce कि किताबें कुछ कहना चाहती। है#CommerceBookslover#Commercestudent मोटिवेशनल कोट्स फॉर स्टूडेंट्स
Commerce कि किताबें कुछ कहना चाहती। हैCommerceBooksloverCommercestudent मोटिवेशनल कोट्स फॉर स्टूडेंट्स
read moreSumitGaurav2005
Unsplash किताबों के शहर में एक शहर बनाना है, भटके हुए राही को मुझे फिर से बुलाना है। जगाने हैं लोगों में फिर से वह ज़ज्बात, जिन्हें याद करते है सुबह शाम दिन रात। पढ़नी है कविता शब्दों में मन लगाना है, लिख अपना किस्सा कहानी बता सुनाना है। किताबें है सच्ची दोस्त दुनिया को बताना है, मुझे फिर एक बार किताबों का दौर लाना है। ✍🏻सुमित मानधना 'गौरव'😎 ©SumitGaurav2005 #library #लाइब्रेरी #kitaabein #किताबें #sumitgaurav #sumitmandhana #sumitkikalamse #nojotoapp #Nojoto motivational quotes in hindi motiva
#library #लाइब्रेरी #kitaabein #किताबें #sumitgaurav #sumitmandhana #sumitkikalamse #nojotoapp motivational quotes in hindi motiva
read moreRiyanka Alok Madeshiya
White चलना है विश्राम नहीं है.... ------------------------------ चलना है विश्राम नहीं है। व्यर्थ में करना आराम नहीं है। अमूल्य समय गंवाने से, बनता कोई काम नहीं है। समय जो एक बार चला जाएगा। वापस वह लौट कर नहीं आएगा। चाहे तुम जितना जोर लगा लो, समय का चक्र तो ना घूम पाएगा। जीवन को ना समझो सुमन-पथ। यह तो है ;बिन पहियों का रथ। खींच कर तुमको ले जाना है, और पार करना है यह अग्निपथ। संकल्प और स्वाभिमान जीवन पथ पर संगी होंगे। तभी तो पूर्ण जीवन के हर एक सपने होंगे। अनवरत हो आगे ही आगे जब तुम बढ़ते जाओगे, तो कांटे भी इस पथ के फूलों से कोमल होंगे। स्वरचित और मौलिक रियंका आलोक मदेशिया ©Riyanka Alok Madeshiya #चलना है विश्राम नहीं है
#चलना है विश्राम नहीं है
read moreF M POETRY
White छिप भी जाता है नज़र आता है.. चाँद है हुश्न पे इतराता है.. यूसुफ आर खान... ©F M POETRY #चाँद है हुश्न पे इतराता है....
#चाँद है हुश्न पे इतराता है....
read more