Nojoto: Largest Storytelling Platform

New बे एक बे Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about बे एक बे from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, बे एक बे.

Stories related to बे एक बे

Kiran Chaudhary

एक एक करके सब छोड़ गए मुझे..

read more
green-leaves एक एक करके सब छोड़ गए मुझे,
और,
मैंने भी अब खुदको अकेला कर दिया।।

©Kiran Chaudhary एक एक करके सब छोड़ गए मुझे..

हिमांशु Kulshreshtha

एक तुम..

read more
Unsplash बेहद मुख्तसर सी
पसंद है हमारी
एक तुम
और पलकें झुका कर
मुस्कुराना तुम्हारा

©हिमांशु Kulshreshtha एक तुम..

Praveen Jain "पल्लव"

#Likho एजेंडे के तहत महापुरुष भी बे दखल

read more
पल्लव की डायरी
एजेंडे के तहत महापुरुष भी बे दखल
आजादी के दीवानो को ठुकराया जा रहा है
काला चेहरा सत्ताधीशो का
अंग्रेजो जैसा बर्ताव जनता से किया जा रहा है
बढ़ गया जोर जुर्म इनका
टेक्सो से भुखमरी का शिकार बनाया जा रहा है
नैतिकता संवेदना और सँविधान से ना इनका वास्ता
हठधर्मिता से देश चलाया जा रहा है
भगतसिंह सुभाष चन्द नेहरू अम्बेडकर सब गौण
सिर्फ वीर सावरकर का गुणगान किया जा रहा है
                                                    प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #Likho एजेंडे के तहत महापुरुष भी बे दखल

Manju Vashishtha

#एक लड़की

read more
एक लड़की अपने मन के जज्बात किसी से बयां नहीं कर सकती चाहे वो प्यार के हो या नफरत के बीच में उसकी शर्म और दुनिया का डर आ जाता है

©Manju Vashishtha #एक लड़की

Bhupendra Rawat

#sad_dp रोजगार शब्द मे 'बे' उपसर्ग जोड़कर बनाया गया एक नया शब्द, बेरोजगार शुरुआत मे 'बे' अक्षर के मायने थे, कुछ अलग जैसे कि दिलासा, सहानूभू

read more
White रोजगार शब्द मे 'बे' उपसर्ग 
जोड़कर बनाया गया
एक नया शब्द, बेरोजगार
शुरुआत मे 'बे' अक्षर के
मायने थे, कुछ अलग
जैसे कि दिलासा, सहानूभूति इत्यादि
परंतु, गुजरते वक़्त के साथ
बदलते गए मायने
उपसर्ग 'बे' के
इस अदने से अक्षर ने
अपने अंदर समाहित किए
अनगिनत अर्थ
 'निठल्ला', आवारा, नकारा, कामचोर इत्यादि
बन गयी विशेषता उपसर्ग 'बे' की
इसी विशेषता ने
आशाओं से भरे जीवन मे
भर दी निराशाएं

©Bhupendra Rawat #sad_dp रोजगार शब्द मे 'बे' उपसर्ग 
जोड़कर बनाया गया
एक नया शब्द, बेरोजगार
शुरुआत मे 'बे' अक्षर के
मायने थे, कुछ अलग
जैसे कि दिलासा, सहानूभू

आधुनिक कवयित्री

एक इंतजार......।

read more
White आंसू भी सूख गए हैं,
तेरे दूर जाने से।
फुर्सत मिले तो लोट आना,
 कभी किसी बहाने से।
हर गीत तुझ पे लिख दिया है,
 पर डर लगता है अब गाने से।
कुछ राते यूं कट जाती है,
कुछ यादों के अफसाने से।
बिखर गया ये दिल,
तेरे दिए हर तानों से।
सुकून मिलता है अब,
ख़ुद को अंधेरे में छुपाने से।
हर कोई आंसू दे जाता है,
हमारी नजरे भर मिलाने से।
चैन आता है दुनियां को,
बेवजह हमे रुलाने से।
आज भी इंतजार में मशगूल हैं,
दुनियां में लगते सब बेगाने से।
ये जिंदगी वीरान ही रहेगी,
नहीं भुलेंगे तेरे भुलाने से।

©आधुनिक कवयित्री एक इंतजार......।

Shashi Bhushan Mishra

#बे-दखल चाहत हुई है#

read more
बे-दखल चाहत हुई है,
भावना  आहत  हुई है,

प्रेम का मरहम लगाया,
तब कहीं राहत  हुई है,

बेवज़ह  बेचैन  हो मन,
समझ लो उल्फ़त हुई है,

देखता  हरबार मुड़कर,
जब कोई आहट हुई है,

ध्यान में  बैठे हो जबसे,
फिर कहां फ़ुर्सत हुई है,

हो मनोरथ सिद्ध अपना,
ऐसी कब किस्मत हुई है,

मुस्कुराकर  भूल जाना,
अपनी तो आदत हुई है,

याद तड़पाती है 'गुंजन',
घर   गये   मुद्दत  हुई है,
-शशि भूषण मिश्र 'गुंजन'
     प्रयागराज उ०प्र०

©Shashi Bhushan Mishra #बे-दखल चाहत हुई है#

वैभव जैन

#एक दिया

read more
White *एक दिया जो भेद मिटाए,*
*क्या तेरा क्या मेरा है?*
*एक दिया जो याद दिलाये,*
*हर रात के बाद सवेरा है |*

©वैभव जैन #एक दिया

krishnkant

एक सत्य

read more
White ज्यादातर हार्ट अटैक से 
मरने वाले लोग मर्द ही होते हैं 
क्योंकि हर कोई उन्हें नहीं समझ पाता

©krishnkant एक सत्य

Dalip Kumar 'Deep'

😔✍🏿दुरी बे-शुमार थी🍂🍂

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile