Nojoto: Largest Storytelling Platform

Kulvant Kumar

"चरित्र की कोई सीमा नहीं होती वो संदर भी हैं, खाक भी"

read more

RAVI PRAKASH

#sad_quotes घोड़े के पीछे और पैसे वाले के आगे कभी मत चलो क्योंकि वह कभी भी लात मार देते हैं..

read more
White घोड़े के पीछे और पैसे वाले के आगे कभी मत चलो क्योंकि वह कभी भी लात मार देते हैं..

©RAVI PRAKASH #sad_quotes घोड़े के पीछे और पैसे वाले के आगे कभी मत चलो क्योंकि वह कभी भी लात मार देते हैं..

Nurul Shabd

#लोग #मुझे #देखा #कर #जलते भी हैं Shayari

read more

नवनीत ठाकुर

हम पंखों से नहीं, हौसलों से उड़ान भरते हैं, मंजिलें मुश्किल हो, उन्हीं तक हम पहुंचते हैं। राहों की धुंध में भी, हम उजाले बनते हैं, हम वो हैं

read more
"हम पंखों से नहीं, हौसलों से उड़ान भरते हैं,
मंजिलें मुश्किल हो, उन्हीं तक हम पहुंचते हैं।
राहों की धुंध में भी, हम उजाले बनते हैं,
हम वो हैं, जो तूफानों में भी, राह अपनी खुद बनते हैं।"

©नवनीत ठाकुर हम पंखों से नहीं, हौसलों से उड़ान भरते हैं,
मंजिलें मुश्किल हो, उन्हीं तक हम पहुंचते हैं।
राहों की धुंध में भी, हम उजाले बनते हैं,
हम वो हैं

Writer Mamta Ambedkar

#hindi_diwas ए कलम तू भी कमाल करती हैं

read more
White ए कलम तू भी कमाल है

ए कलम, तू भी क्या कमाल है,
तेरे बिना सब कुछ सवाल है।

तूने रच दी हैं कितनी कहानियाँ,
गहरी भावनाओं की अनंत निशानियाँ।

कभी तूने आँसू बहाए,
तो कभी खुशियों के गीत गुनगुनाए।

हर दर्द को तूने सहलाया,
हर खुशी को पन्नों पर उतारा।

तूने इंक में इतिहास बनाया,
सच को झूठ से अलग दिखाया।

राजा हो या रंक, तेरा सहारा,
हर दिल की बात को तूने सँवारा।

तूने क्रांति की मशाल जलाई,
सोए हुए शोषितों को राह दिखाई।

कभी प्रेम-पत्र, तो कभी वादे,
तेरे बिना अधूरी हैं बातें सारी।

ए कलम, तेरी ताकत को बार बार सलाम,
तू है लेखकों की कल्पनाओं की  गुलाम।

तेरे संग हम पाते हैं पहचान,
हर कविताकारो का तू है सम्मान।

तूने सपनों को पंख दिए,
भावनाओं को अनमोल रंग दिए।

ए कलम, तू सच्ची दोस्त कहलाती है,
हर व्यक्ति को अनमोल पहचान देती है।

राइटर ममता आंबेडकर मोटिवेशनल कवित्री 🖊️

©Writer Mamta Ambedkar #hindi_diwas ए कलम तू भी कमाल करती हैं

Nurul Shabd

#सपने #मेरे हैं #और उन्हें हकीकत में बदलने का हौसला भी मेरा है। Shayari

read more

Vinod Mishra

"दूर रहकर भी लोग पास होते हैं तो पास रहकर भी लोग बहुत दूर होते हैं." #विनोद #मिश्र #मोटिवेशन ✍️

read more

Vandana Rana

रास्ते और रिश्ते सब्र माँगते हैं।

read more
White रास्ते और रिश्ते सब्र माँगते हैं।

©Vandana Rana रास्ते और रिश्ते सब्र माँगते हैं।

Vinod Mishra

"विडम्बना देखिए कि बेईमान मालिक ईमानदार नौकर ढूंढता है और उसे मिल भी जाते हैं." #विनोद #मिश्र #मोटिवेशन ✍️

read more

Urmeela Raikwar (parihar)

उसका और मैरा प्रेम भी अलग ही था

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile