Find the Latest Status about तो नहीं चाहिए from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, तो नहीं चाहिए.
Anuj Ray
New Year 2024-25 रात सब के हिस्से में बराबर आए ये ज़रूरी तो नहीं, हर किसी के घर में चांद उतर आए ये ज़रूरी तो नहीं। ©Anuj Ray #ज़रूरी तो नहीं"
#ज़रूरी तो नहीं"
read moreAnukaran
Unsplash बदल जाते हैं नज़ारे, बदलने वाले चाहिए, झुकता है आसमान, झुकाने वाला चाहिए, जिद्द आगे बढ़ने की है, कोशिश करने वाला चाहिए, जीत तो तुम्हारी होगी ही, मेहनत करने वाला होना चाहिए। ©Anukaran #बदल जाते हैं नज़ारे, बदलने वाले चाहिए, झुकता है आसमान, झुकाने वाला चाहिए, जिद्द आगे बढ़ने की, कोशिश करने वाला चाहिए, जीत तो तुम्हारी होगी ही,
#बदल जाते हैं नज़ारे, बदलने वाले चाहिए, झुकता है आसमान, झुकाने वाला चाहिए, जिद्द आगे बढ़ने की, कोशिश करने वाला चाहिए, जीत तो तुम्हारी होगी ही,
read moreAnuradha T Gautam 6280
#दयावान मुझे नहीं चाहिए धन और दौलत,महल अटारी मेरे कोई काम नहीं मुझे इंसान चाहिए किसी का अहसान नहीं ईमान निभा सको पर सच्चा मेहरबान वही
read moreneelu
White क्या सोचना है से पहले यह सोचना है कि क्या क्या नहीं सोचना है... तो आप क्या क्या नहीं सोचना चाहते ©neelu #sad_quotes तो #आप क्या क्या नहीं #सोचना चाहते
#sad_quotes तो #आप क्या क्या नहीं #सोचना चाहते
read moreनवनीत ठाकुर
तू नहीं तो तेरी याद सही याद नहीं तो तेरा ग़म सही तेरा ग़म नहीं तो तेरा नाम सही, नाम भी नहीं तो तेरा वहम सही। वहम नहीं तो वो ख्वाब सही, रातों में आते हैं बेहिसाब सही। तू नहीं तो क्या, चादर में तेरी खुशबू है बाकी, तेरे बिना भी मोहब्बत में है वफ़ा बाकी। तू नहीं तो ये तन्हाई सही, तन्हाई में तेरी परछाई सही। परछाई भी ना हो तो वो लम्हे सही, जो तेरे साथ गुज़ारे थे गहरे सही। खुशबू नहीं तो तेरी राह सही, जो चल कर आती थी मेरी चाह सही। तन्हाई के इस शहर में भी तू साथ है, जैसे हर ख्वाब में तेरा ही हाथ है। चादर में तेरी खुशबू से बहल लेते हैं, तेरे ग़म को ही जिंदगी मान लेते हैं। तू नहीं तो बस वो धुन सही, जो कानों में गूंजती तेरी सुन सही। मोहब्बत ने तुझसे जुड़े हर रास्ते दिए, तेरे बिना भी हमें जीने के वास्ते दिए। तू नहीं, पर तेरा अक्स साथ है, हर याद में तेरा ही साथ है। मोहब्बत में ये फ़साना अधूरा सही, पर तेरा ख्वाब ही मेरा खुदा सही। ©नवनीत ठाकुर तू नहीं तो तेरा ग़म सही
तू नहीं तो तेरा ग़म सही
read moreRAMLALIT NIRALA
जी हाँ दोस्तो एक बार फिर से जीवन के कठीन राहो पे चलते है एक समय जब मै उदास बैठा था मुझे लगा कि ईस दुनिया में सबसे अधिक परसा और दुखी ईशान मै ही हूँ दुनियाभर के दुःख दर्द मेरे भाग्य में लिखा है मेरे आस पास मे बहुत से लोग रहते थे पर मैं अकेला ही समझ रहा था जैसे कि मै जीतना दुःखी हु उतना कोई नहीं है समय के साथ साथ दिन भी बीतने लगे एक दिन मे उस सुर्य को देखा रोज सुबह उगता और धिरे धिरे साम को डुब जाता फिर मेरे मन में एक ख्याल आया क्यो न में लोगो के बीच से एक येसी जगह चलूँ जहां कौई भी ना हो फिर मे जाना शुरू कर दिया तो दो से तीन दिन मे मुझे दूनिया के वो खुशी मीली जीसे मै कह नहीं सकता सच में जीवन की कठीन से कठीन समस्या का समाधान मीलेगा पर दुःख हो या परसानी मन और दिल को किसी शांत जगहों पर जाकर कुछ समय शांत हो कर बैठ जाये जब मन शांत होगा तो तुमको हर समस्या का समाधान मील जायेगा ©RAMLALIT NIRALA #where_is_my_train जीवन में कभी भी दुःखी नहीं होना चाहिए
#where_is_my_train जीवन में कभी भी दुःखी नहीं होना चाहिए
read moreRAMLALIT NIRALA
White दिन गुजर गये रात गुजर गये गुजरगये सब बाते। ख्याल रखना तुम अपना मां बाप नहीं समझायेगे जीवन भर बाते। मां ईस दुनिया में एक ऐसा शब्द है जो दुनिया के सारे दौलत एक तरफ मां एक तरफ फिर भी दुनिया के दौलत कम पड जायेगी फिर भी लोग एक दूसरे के चक्र में उस दौलत को भुल जा रहै हैं आज कल मै देखा हूँ कि एक मा सारा दुख दर्द सह कर बेटा और बेटी को पालती है बीना उम्मीद के बस एक उमीद के सहारे एक दिन मेरे बुढापे का सहारा बनेगा मेरा बेटा पर कहते हुये मूझे दुख ही नहीं रोना पड रहा है ओही बेटा बीबी के साथ और मा को किनारे कर देरहा है सोचो कितना दूख से ओ मा अपनी जीवन को बिताती है बाकी बाद मे लिखुगा यार आशु नहीं रूक रहा है मेरा ©RAMLALIT NIRALA मां को कभी दुखी नहीं करना चाहिए
मां को कभी दुखी नहीं करना चाहिए
read moreअनिल कसेर "उजाला"
किसी का इंजतार भी तो नहीं, मुझे हुआ है प्यार भी तो नहीं। छोड़ो जाने भी दो यार मुझको, जहाँ में हम बेकार भी तो नहीं। ©अनिल कसेर "उजाला" प्यार भी तो नहीं
प्यार भी तो नहीं
read more