Find the Latest Status about 'आजाद नगर के शेर' from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, 'आजाद नगर के शेर'.
Yashpal singh gusain badal'
White ये गिरगिट और ये दगाबाज कब मरेंगे, ये संगीत को कुचलते अल्फ़ाज़ कब मरेंगे । ख़िजायें रहबर से खपा थीं इस कदर , कहेंगे क्या लोग अगर वो बहारों में मरेंगे। ©Yashpal singh gusain badal' #शेर
Yashpal singh gusain badal'
White कब तलक ये दुश्मनी निभाओगे , आखिर एक दिन थक ही जाओगे, ©Yashpal singh gusain badal' #शेर
Kavi Himanshu Pandey
शेरों के झुण्ड में लगा दे जो सेंध, वो कोई आम नहीं होता, लड़कर अंतर्द्वंद से, जो जीते जंग, वो सिर्फ़ बब्बर शेर होता! ...... Er. Himanshu Pandey ©Kavi Himanshu Pandey बब्बर शेर... #beingoriginal #NojotoHindi
बब्बर शेर... #beingoriginal Hindi
read moreAzaad Pooran Singh Rajawat
New Year Resolutions आध्यात्मिक आस्था के साथ हर कर्म करेंगे। नशे से और नशा करने वालों से दूरी बनाकर रखेंगे। सात्विक शाकाहारी भोजन करेंगे फास्ट फूड से जहां तक संभव होगा बचेंगे। ©Azaad Pooran Singh Rajawat #newyearresolutions #आजाद संकल्प#
#newyearresolutions #आजाद संकल्प#
read moreAdv. Rakesh Kumar Soni (अज्ञात)
Unsplash आजाद ग़ज़ल --------------- जाने कब तिजोरी से माल निकाल लेता है ये आदमी बाल की खाल निकाल लेता है यहाँ तो कटता नहीं लम्हा उसके बिना वो मजे से साल दर साल निकाल लेता है हैरान हूँ उससे बहस कर करके मैं वो मिरे हर जबाब से सवाल निकाल लेता है ख़ामोश रहे आना तुम्हारा ये और बात है वो माहिर सब हाल चाल निकाल लेता है मिरे ताकत-ए-तसव्वुर को नज़र अंदाज न कर ये तिरे भीतर के भी ख़याल निकाल लेता है मैं मजबूर हूँ उसे सुनकर हँस देने को वो बात बात पे जुमले कमाल निकाल लेता है वो सौदागिरी में बड़ा कमजोर नज़र आया मैं दाल मांगता हूँ वो गुलाल निकाल लेता है ©Adv. Rakesh Kumar Soni (अज्ञात) #आजाद ग़ज़ल
#आजाद ग़ज़ल
read moreAdv. Rakesh Kumar Soni (अज्ञात)
कहीं नज़र में आये तो अच्छा घर खानदान बताना बेटी की ज़िंदगी का सवाल है नेक इंसान बताना वज़ह सबूत ही सही कुछ ज़ख्म छुपा रख्खे हैं वो क़ातिल लौट आये तो मेरे निशान बताना कब तक घुमड़ते उमड़ते ही रहोगे तुम बादलों बरस के अपनी पहचान बताना.. मैं कह दूंगा तुम्हें तुम्हारी ख़ुशी के लिए जमीं तुम भी मुझे शौहरतों का आसमान बताना यूँ तो शहर के नामी रईसों में शुमार है वो पर कहता है मेरा तारुफ़ केवल किसान बताना तू किस प्रान्त से है मुझे फर्क नहीं पड़ता मगर कोई गैर पूछे तो पता हिन्दोस्तान बताना ©Adv. Rakesh Kumar Soni (अज्ञात) #आजाद ग़ज़ल
#आजाद ग़ज़ल
read morepuja udeshi
White शेर तो सब होते है पर हुकूमत वही चला सकते है जो खुद पर ज्यादा भरोसा करते है और बिना रुके मंजिल की और चल पड़ते है ना किसी से डरते है ना डराते है खुद भी हौंसला रखते है और किसी और क़ो गिराते नहीं, उठाते है साहस, हिम्मत और दया इनके अस्त्र होते है जिसका प्रयोग ये रोज करते है...... gn🙏🏻 ©puja udeshi #life_quotes #शेर #pujaudeshi
Anil Mishra Prahari
White शेर - सा दहाड़ तुम। बल असीम पास रख लहू, उत्तप्त साँस रख, प्रचंड तेज, ताप से झुका खड़ा पहाड़ तुम शेर - सा दहाड़ तुम । हो लौह -पाश तोड़ दे तू उग्र धार मोड़ दे, अखण्ड ज्योति के लिए तिमिर-चरण उखाड़ तुम शेर - सा दहाड़ तुम । चुनौतियाँ हैं कम नहीं पर आँधियों में दम नहीं, अनर्थ बात सोचकर गला न वीर हाड़ तुम शेर - सा दहाड़ तुम । ©Anil Mishra Prahari #शेर
Adv. Rakesh Kumar Soni (अज्ञात)
White फलक पे माँ बाप का दर्जा रखा है मैंने बाकी कहाँ किसी का कर्जा रखा है मैने जुबाँ का इस्तेमाल ही कम करना है मुझे तुम कहते रहो मुँह में जर्दा रखा है मैंने कहीं सच जुबाँ पे आया तो बिखर जायेंगे रिश्तों की खातिर थोड़ा पर्दा रखा है मैंने कोई क़ीमत नहीं ली उसे खुश रखने की ऊपर से बोझ उसके सर का रखा है मैने उजालों ने साथ छोड़ा तो क्या करते फिर अंधेरों से याराना उम्र भर का रखा है मैंने न फ़िदा हूँ उनके हुस्न-ओ-अदाओं पे तो बेवज़ह मुलाकातों पर पहरा रखा है मैंने उनसे भी तो उम्मीद ही कहाँ रखी जिनसे रिश्ता मोहब्बत का गहरा रखा है मैंने ©Adv. Rakesh Kumar Soni (अज्ञात) #आजाद ग़ज़ल
#आजाद ग़ज़ल
read more