Nojoto: Largest Storytelling Platform

New रिव्यू पिटिशन Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about रिव्यू पिटिशन from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, रिव्यू पिटिशन.

Related Stories

    PopularLatestVideo

Knowledge of 2023

धोनी ने अपने करियर में कुल 432 रिव्यू लिए जिसमे मात्र 8 रिव्यू ही गलत हुए है #Dhoni #Mahi #Cricket #न्यूज़

read more
mute video

Mahendra Sharma

केदारनाथ रिव्यू Havaruni Dueby Balakrishna Deepa Rajput Deepika Dubey Nidhi Dehru

read more
😡😡

एक लड़की केदारनाथ दर्शन करने जाती है, 

वहां मुस्लिम कुली से उसको प्यार हो जाता है, 

लड़की का बाप कहता है 'ये रिश्ता हुआ तो प्रलय आ जायेगा' ।
लड़की कहती है 
'फिर तो मैं प्रार्थना करती हूं कि प्रलय आये' ।
बादल फट जाता है, 

पूरा केदारनाथ डूब जाता है और वो मुस्लिम कुली दूसरे किसी मदद करने की बजाय सिर्फ हीरोइन को बचाता है 

और 
लड़की के बाप को दिव्य ज्ञान प्राप्त होता है 
कि प्रेम में जाती धर्म नहीं होता और हमारा देश गंगा जमुनी तहजीब वाला देश है (जैसे दिल्ली के अंकित सक्सेना को ज्ञान प्राप्त हुआ था) ।

वो अपनी लड़की का निकाह उस कुली से करवा देता है ।

ये कहानी है फ़िल्म केदारनाथ की । 😡

फ़िल्म से एक सीख और मिलती है कि 
हिन्दुओ ने अपनी लड़की का निकाह मुसलमानो से नहीं कराया तो प्रलय आएगा ।

बॉलीवुड वाले भांड क्या गुल खिला सकते हैं, समझ से बाहर है.  

 केदारनाथ त्रासदी में करीब एक लाख लोग मारे गए, 
कइयों के तो शव भी नहीं मिले आज तक, 
पूरा देश खून के आंसू रोया था, जैसे अपना कोई सगा वाला मरा हो ।

इतनी भयानक घटना पर फ़िल्म भी बनाई 
तो उसमें भी लव जिहाद का जहर घोल दिया ।

 केदारनाथ पर फ़िल्म ही बनानी थी तो सेना ने अपनी जान पर खेलकर कैसे लोगों की जान बचाई ये बताते ।

सेना का पराक्रम बताने की बजाय एक मुस्लिम कुली को महान बता दिया।

ये वो फिल्मकार है 
जो पैसों की खातिर अपनी बहन बीवी बेटी भी सुला देंगे किसी के भी साथ। 

क्या फिल्म का नाम केदारनाथ रखकर भी ऐसी घटिया फिल्म बनायीं जा सकती है?

😡😡😡 केदारनाथ रिव्यू
Havaruni Dueby Balakrishna Deepa Rajput Deepika Dubey Nidhi Dehru

jitendra sharma

22जनवरी 1st शिफ्ट एमपी पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर का फुल रिव्यू #जानकारी

read more
mute video

Taransh

दोस्तों इतने कम समय में किताब के बारे में बताना बहुत मुश्किल है,पर आशा करता हूँ आपको कुछ फायदा होगा मेरे इस रिव्यू/रीडिंग से।#आषाढ़_का_एक_दिन #nojotohindi #myvoice #nojotonews #TalkOnline #Meri_Kitaab #मोहन_राकेश

read more
mute video

Altifa

शाहरुख खान सलमान खान ऐसी फिल्म क्यों नहीं बनाते काम चालू है मूवी रिव्यू काम चालू है में राजपाल यादव और जिया मानेक मुख्य भूमिका में हैं, पला #Bollywood #Movie #films #फ़िल्म

read more
mute video

Abhishek Yadav

बरसती बूँदें अचानक ठहर गयी, बहती हुई तेज हवा भी थम गई चुपचाप। आपस में गुँथे हुये सब पर्वत ढीले होकर तकने लगे आकाश। उड़ते हुए रेत कण तटस्थ ह

read more
बरसती बूँदें अचानक ठहर गयी,
बहती हुई तेज हवा भी थम गई चुपचाप।
आपस में गुँथे हुये सब पर्वत
ढीले होकर तकने लगे आकाश।

उड़ते हुए रेत कण तटस्थ हो देखने लगे,
रास्ते सारे मुड़कर आने लगे झील की ओर। 
फिर चहकते हुये जीवों की सब बोलियाँ छीन ली गयीं
और तब उस पल झील की एक लहर जागृत हुई!

वह सोचने लगी...🤔

क्या जन्म और पुनर्जन्म की बहस 
उसके लिए भी है?
क्या उसका किनारे के पत्थरों से बार-बार टकरा जाना ,
पिछले जन्मों का परिणाम है?
या आगे आने वाले जन्मों के लिए,
जमा की जा रही कर्मों की पूँजी है?

यूँ उसका मचलना,
सूरज की किरणों में नाचना,
ये सब क्या वह खुद कर रही है 
या करवाने वाला कोई और ही है?
और वह सिर्फ एक माध्यम मात्र है!

उसको यह जिज्ञासा भी हुई,
कि उसके जीवन का रिव्यू कैसा होगा?

रोज एक ही कार्य समान रूप से करने पर,
निरंतरता के लिए प्रशंसा होगी!
या बार-बार दोहराने पर, 
मौलिकता के अभाव वाली आलोचना होगी?

उसने अपने चारों तरफ घूमकर देखा 
और खुद से पूछ बैठी-
क्या वह सुन्दर दृश्य में टांक दिए जाने के लिए है केवल? 
पहले से तय एक भूमिका निभा देने के लिए है बस?
कभी खुद तय करके किसी धारा में क्या बह पायेगी वह?

उसे पहाड़, हवा, रास्ते, रेत, कण
सब की दिनचर्या एकदम अपने जैसी लगी,
और उनसे जवाब पाने की उम्मीद खोकर 
वह और निराश हो गई।

इन गहरे सवालों के जवाब लहर को
न मिलने थे और न मिले।

रास्ते फिर चलने लगे वैसे ही दिशाहीन, 
जीव फिर से आवाज पा गए और निरर्थक कुछ कहने लगे।
पहाड़ों ने फिर लहरों को घेर लिया,
रेत, कण फिर उड़ने लगे तमाशा समाप्त देखकर।
हवायें फिर से पगलाकर सरसराने लगीं,
और लहरें फिर चल पड़ीं होकर उदास।😢

मगर! चलने के पहले 
एक लहर मेरे पास आयी और तपाक से बोली-
"तुमने फिर मुझमें अपनी छवि खोज ली न ?"😕😍
               -✍️ अभिषेक यादव बरसती बूँदें अचानक ठहर गयी,
बहती हुई तेज हवा भी थम गई चुपचाप।
आपस में गुँथे हुये सब पर्वत
ढीले होकर तकने लगे आकाश।

उड़ते हुए रेत कण तटस्थ ह

Mayank Sharma

मत पढ़ो यार, डायरी एंट्री है पिछले डेढ़ घंटे से खुद को सुलाने की कोशिश में लगे हुये हैं पर साली नींद है की पास बुलाने का नाम ही नहीं लेती। #yqbaba #diary #yqdidi #yqquotes #Malang

read more
ये साला नींद काहे नहीं आता है रे!  मत पढ़ो यार, डायरी एंट्री है

पिछले डेढ़ घंटे से खुद को सुलाने की कोशिश में लगे हुये हैं पर साली नींद है की पास बुलाने का नाम ही नहीं लेती।

Samar Shem

जरूर पड़े 👇👇👇👇👇👇👇 #Article_15_my (#रिव्यू) पूरी मूवी एक #सिस्टम को दिखाती है ... एक ऐसा सिस्टम जो बहुत पहले से चला आ रहा है और वह अभी भी उसी #ब्राह्मण #रेप #samar_shem #ये_लोग #इन_लोगों #एनकाउंटर #फेरबदल #रेयरेस्ट_ऑफ_रेयर #जज_लोया #हेमंत_करकरे

read more
 जरूर पड़े 👇👇👇👇👇👇👇
#Article_15_my (#रिव्यू)

पूरी मूवी एक #सिस्टम को दिखाती है ... एक ऐसा सिस्टम जो बहुत पहले से चला आ रहा है और वह अभी भी उसी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile