Nojoto: Largest Storytelling Platform

New आयशा जाफ़री Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about आयशा जाफ़री from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, आयशा जाफ़री.

    PopularLatestVideo

Neha Bhargava (karishma)

#आयशा

read more
जीना था, आगे बढ़ना था.
इन मुश्किलों से यू न डरना था..
जज़्बात जो ना समझ पाया..
आखिर क्यों..
उसके लिए जिन्दगी को दांव पर लगाया
माना मुश्किल तेरी बड़ी थी
पर इतना भी क्यों तू डरी थी
एक तरफा इश्क में..
अपनो के साथ तो खड़ी थी
ये नही कहती,तू गलत थी
मानती हूं, मौत..तेरे लिए जीवन से सरल थी
जिसके लिए तेरे आंसू की कीमत ना थी
उसके लिए तेरे दिल में इतनी तड़प थी..
एक बार आगे बडकर तो देखती
जिंदगी से लड़कर तो देखती
अपनी के लिए जीकर तो देखती
मौत.. मुश्किलों का हल नहीं होता
चले जाते हैं हम तो छोड़कर
मगर मां बाप का गम कम नहीं होता
जिंदगी की सूरत एक नहीं होती
हर शक्श की नियत नेक नहीं होती..

©Neha Bhargava (karishma) #आयशा

nensi gangele

#आयशा sucide case nojoto poetry #justice or आयशा #standAlone

read more
छोटी सी ज़िन्दगी में बड़े से ख़्वाब थे मेरे 
लड़की कमज़ोर नहीं , मज़बूत थी में 

बस ज़रा सी मेरी ही गलती थी , हद से 
ज्यादा अहमियत मैने ही उसे दे कर रखी थी

अपने सपनों को सब्र देकर, उसके सपनों
को अपनी आंखों से देखने की चाह थी मेरी,

में कमज़ोर नहीं थी , पर कदम से कदम मिलाकर 
चलने की कसमें वादे निभा रहीं थीं 

जज़्बात मेरे सस्ते नहीं थे, पर रिश्तों की अहमियत 
मेरे लिए आस्था थी, पर शायद उस इंसान पर जज़्बात 

लुटा दिए थे,जो इसके काबिल नहीं था ,
कहना चाहा था, रहनुमा जिसे वहीं मेरा गुनहगार था

औरत को कमज़ोर कहने वाला, वह खुद छोटी
सोच का गुलाम था,पर अपमान की झंकार मेरे कानो में थी
बार बार अस्तित्व पर पड़ी चोट ने मुझे तोड़ दिया 
जिंदगी मेरी बदतर अपनो ने की थी, सिसकियां भी

मेरी मेरे कानों में शोर सी थी , हा मैने अपनी ज़िंदगी
की ज्योति साबरमती में बुझादी, हार चुकी हूं अब ,

जाते जाते इक बात जरूर कहुगी , प्यार दो तरफा कर
लेना इक तरफा कभी नहीं ,ताकि फिर कोई आयशा 

अपने ही हाथों ,अपनी ही ज्योति बुझाने की मजबूर ना हो

©nensi gangele #आयशा sucide case
#nojoto poetry
#justice or आयशा

#standAlone

Varsha

आयशा थी वों #आयशा #justis_for_aaysha #Stop dowry system #SpeakOutLoud #nojotohindi #justice #EmotiveTalks

read more
mute video

सुसि ग़ाफ़िल

आयशा पर लिखी है कुछ पंक्तियां जिसने अभी आत्महत्या की है साबरमती नदी में!

read more
मुस्कुराता दर्द और भोली सी लड़की , 
उफान खाती नदी की शांत धारा बन गई! 

वो आयशा अब हवा बन गई , 
जालिम जमाने की नजरें गवाह बन गई! 

दुआएं क्या कि उसने खुदा से, 
जन्म जन्म के लिए जुदा करदे इंसानों से ! 

मोहब्बत के उसूलों पर सवाल कर गई , 
इस जमाने के खेल की शिकायत खुदा से कर गई! 

सब कुछ तो अच्छा था यहां , 
एक तरफा मोहब्बत उसको घायल कर गई! 

आंसू की बहती धारा और मोन की चीखें, 
साबरमती मां के  आंचल  में  पवित्र हो गई!  आयशा पर लिखी है कुछ पंक्तियां 
जिसने अभी आत्महत्या की है 
साबरमती नदी में!

Irshad Ali Ishaque

एक आईना रू-ब-रू है अभी, उसकी ख़ुश्बू से गुफ़्तगू है अभी ! ~अदा जाफ़री

read more
 एक आईना रू-ब-रू है अभी,
उसकी ख़ुश्बू से गुफ़्तगू है अभी ! 
~अदा जाफ़री

Hindinama

फ़क़त एक बार चूमे थे हाथ उसके मुद्दतों मेरी साँसों में बू-ए-हिना रही हिन्दीनामा से इफ्तिखार आयशा खान... #Poetry

read more
फ़क़त एक बार चूमे थे हाथ उसके
मुद्दतों मेरी साँसों में बू-ए-हिना रही

हिन्दीनामा से इफ्तिखार आयशा खान...

Anant Nag Chandan

तुम्हारी खुशनसीबी है के तुम समझे नहीं अबतक अकेलेपन में और तन्हाई में जो फ़र्क़ होता है। - आयशा अय्यूब #Shayari

read more
तुम्हारी खुशनसीबी है के तुम समझे नहीं अबतक
अकेलेपन में और तन्हाई में जो फ़र्क़ होता है।

- आयशा अय्यूब

©Anant Nag Chandan तुम्हारी खुशनसीबी है के तुम समझे नहीं अबतक
अकेलेपन में और तन्हाई में जो फ़र्क़ होता है।

- आयशा अय्यूब

Rustam Ali Anjum

पूछा ना ज़िन्दगी में किसी ने भी दिल का हाल अब शहर भर में ज़िक्र मेरी ख़ुदकुशी का है #आयशा

read more
पूछा ना ज़िन्दगी में किसी ने भी दिल का हाल

अब शहर भर में ज़िक्र मेरी ख़ुदकुशी का है 

आयशा

अल्लाह आपको जन्नत नसीब करें

रुस्तम अली अंजुम पूछा ना ज़िन्दगी में किसी ने भी दिल का हाल

अब शहर भर में ज़िक्र मेरी ख़ुदकुशी का है 

#आयशा

Rupesh Patel

बड़ी सिद्दत से उनके आंखों को आयना बनाया था
जब खुद को देखने की कोशिश की तो उसमें कोई ओर ही नज़र आया था

©Rupesh Patel आयशा 
#SAD 
#FakeLove
#Pain
#Bewafa
#fucklove
#sadquotes
#Quote

Manu Govind Batra

Jugnu ki Trah... MGB Hum Tere Shehr mein Aye hain... Originally - Lyrics By: कैसर उल जाफ़री Performed By: गुलाम अली . . . .

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile