Nojoto: Largest Storytelling Platform

New लिज़ा कोशी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about लिज़ा कोशी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, लिज़ा कोशी.

Related Stories

Mahesh Yadav

कोशी कर रहा हु #Motivational

read more
उम्मीदो के सहारे किस्मत से लड़ रहा हूं क्या पता की कब मेरी मेहनत रंग लाए बस यही कर राहू

©Mahesh Yadav कोशी कर रहा हु

Sagar Sanghatiya

ऐक शराप है कोशी 😔

read more
वो कोशी है।
हां तु दोषी है। 
तुझे पता था, फिर  डुवेगा। 
सावन के सुहाने मौशम मे। 
है राज तुम्हारा, काज (कर्म) तुम्हारा। 
है बिहार का ताज तुम्हारा।
घर वार हमारा उजर गया। 
हर बार विपत पर जाती है। 
कोई, कोशी पे  कोशीश करलो। 
वार -वार ये हाल हुआ है। 
ईक वार तशली से सोचो। 
मै।।
खुद से भी खुश रह सकता  हूँ। 
तुम राजा हो  ना ढोंग रचाओ।
कोशी से  ईसवार बचाओ। 
                       बिहार मे बहार है 
                             फिर भी वेहाल है 🙏 ऐक शराप है कोशी 😔

शशिकला झा

#कोशी नदी में नौका- विहार #nojotophoto

read more
 #कोशी नदी में नौका- विहार

वंदना ....

#रचनाकार : .#रामधारी सिंह दिनकर . .🙏🙏 #कोशी अर्थ नहीं ... #कविता

read more
नित जीवन के संघर्षों से
जब टूट चुका हो अंतर्मन
तब सुख के मिले
समंदर का रह जाता
कोई अर्थ नहीं
जब फसल सूख कर तिनका तिनका
बन गिर जाये फिर होने वाली
वर्षा का रह जाता कोई अर्थ नहीं
संबंध कोई भी हो
लेकिन यदि दुख में साथ ना दे अपना
फिर सुख में उन संबंधों का
रह जाता कोई अर्थ नहीं
छोटी-छोटी खुशियों के
 क्षण निकले जाते हैं रोज जहां
फिर सुख की नित्य परीक्षा का
रह जाता कोई अर्थ नहीं
मन कटु वाणी से आहत हो
भीतर तक छलनी हो जाए
फिर बाद कहे प्रिय वचनों का
रह जाता कोई अर्थ नहीं
सुख साधन चाहे जितने हो
पर काया रोगों का घर हो
फिर उन अनगणित सुविधाओं का
रह जाता कोई अर्थ नहीं

©वंदना .... #रचनाकार : .#रामधारी सिंह दिनकर .
.🙏🙏
#कोशी अर्थ नहीं ...

Mujaheed Jamadar

दिल की धड़कन तुम्हे देखते ही ये दिल जो है इसकी धड़कन बडॉ लेता है करता हूँ कोशी की थामलूं इस दिलको पर ये नादान मेरी सुनता कहाँ है उ #Poetry #Heartbeat

read more
दिल की धड़कन
तुम्हे देखते ही ये दिल जो है 
इसकी धड़कन बडॉ लेता है 
        करता हूँ कोशी की थामलूं  इस दिलको
पर ये नादान मेरी सुनता कहाँ है

उ

vishnu prabhakar singh

दादी की याद में। 🙏 "दादी" स्वर्ग की आकांक्षा में धरा पर स्वर्ग बिखेरा कुशलक्षेम ही विचार #Inspiration #yqbaba #yqdidi #सत्यभामा #विप्रणु

read more
"दादी"

स्वर्ग की आकांक्षा में
धरा पर स्वर्ग बिखेरा
कुशलक्षेम ही विचार
सुख आसन विराजा

पूर्ण ग्राम आँगन रहा
रहा समाज प्रतिष्ठित
लोकलाज का स्तम्भ
सुख आसन विराजा

स्व श्रद्धा कण्ठ धरा
हस्त धरा सदा सीस
मुख अवलोकन हठ
सुख आसन विराजा

नेह सागर बना कोशी
वेदना  भी ठहरा नहीं
मौलिकता थी मैथिल
सुख आसन  विराजा

सत्य भामा स्वर्ग गईं
छोड़ पदचिन्ह  भली
रहीं बस यादें उनकी
सुख आसन विराजा दादी की याद में।
🙏

"दादी"

स्वर्ग की आकांक्षा में
धरा पर स्वर्ग बिखेरा
कुशलक्षेम ही विचार

vishnu prabhakar singh

वृक्ष पूजा... ग्रामीण विरासत है... एक सिद्ध योगी ग्राम देवता का अनुभूति पा ग्राम सुखासन में प्रविष्ट हुआ #yqbaba #yqdidi #YourQuoteAndMine #पीपल #बरहम #भाग्यभरोसे #मै_कविता

read more
पीपल के थान पर
एक सिद्ध योगी
ग्राम देवता का अनुभूति पा 
ग्राम सुखासन में प्रविष्ट हुआ
सुख के ग्राम में
ग्राम देवता का प्रसन्नचित्त में यह आमंत्रण;
कदाचित ग्राम का संबोधन बना
बाबा फलहारी ने योग स्थल चुना
कोशी की सखी हो या बहना
सबके स्वभाव एक जैसे हैं
स्थल था, सुरसर नदी का तट
बाबा फलहारी कर्मयोगी रहे होंगे
उनकी विशुद्ध चर्चा जीवित है
तीर पर विराजमान बाबा फलहारी
पुनः महामारी से सुख का रक्षा करेंगे! वृक्ष पूजा... ग्रामीण विरासत है...




एक सिद्ध योगी
ग्राम देवता का अनुभूति पा 
ग्राम सुखासन में प्रविष्ट हुआ

Doney

If you call a Bihari a Bihari, it is assumed that they will get angry. , I am one of those who wanted to be called Bihari...... read the poe #Poetry #Culture #bihar #hindilove #nijotohindi #proudtobeabihari #NojotorBettiah

read more
BIHAR
कुछ लोग तो बिहारी शब्द को गाली से भी बढ़कर मानते हैं.
तो  आप
 हां आप बिहार के  बारे  में बहुते कम जानते हैं
इतिहास के पन्नों पर जिन्होंने नाम अंकित किए  है 
मर के भी सौ सौ साल तक दिल में जो जिए है
नालंदा  के नाम पे विश्व में परचम लहराया है 
जहां का लिट्टी चोखा सबने खूब खाया है 
हां हम, हम और मैं के बीच विवादित बहुत हुए है 
पर ,कुछ दिल्ली के लोगों के बीच टिप्पणी किए गए हैं 
पर उन टिप्पणी ने हमे बहुत कुछ  सिखलाया  है 
हमने 
अपनी बोली से बिहार का एक झलक दिखलाया है ..
आज अपनी  दिल की हम बात सुनाते है 
अपने बिहार  की कुछ राज की बात बताते हैं
.....
ये वो राज्य है जिसने  भारत को सीता दिया है
ये वो राज्य है जिसने शुन्य की खोज किया है

वो धरती जिसने भारतवर्ष पे राज्य किया है 
हां
ये वो कोख है जिसने अशोका को जन्म दिया है

वो धरती जहां से चाणक्य जाने जाते हैं
इनकी उपलब्धि पूरे विश्व में मानी जाती है 

ये वो राज्य है जिसने   वीर रस का विस्तार किया है 
वो राज्य जिसने देश को' दिनकर'  दिया 

 वो राज्य जिसने  संविधान तैयार किया है 
वो मिट्टी जिसने देश को राजेन्द्र प्रसाद दिया 
 
यहां की  बेटियों ने  अभिनय जगत तक पहचान पाई है 
यहां के कोख़ में भोले के जटा से गंगा समायी है 

ये वो धरती है जहां ऋषियों ने तप किया है
हमारी सभ्यता में यहां कृषि का गुणगान किया है 

ना किसी से कम फिर हमें आंका क्यूं जाते है
जब एक हीं है देश तो 
बिहार  और बिहारी को बांटा क्यूं जाता है 

क्यूं बिहारी बोलने में कुछ लोग शर्माते है 
अपनी ही पैदाइश को अभिशाप सा मानते है 

अरे हमे तो गर्व है हम उस  राज्य के वाशी है 
जहां  तुम पाप धोने जाते हो

 फिर क्यूं बिहार के नाम पे 
धिक्कारने लग जाते हो 

 वो मनोरम धरती जिसने संस्कृत का विस्तार किया 
देश की उन्नति में  हर कदम  पे साथ दिया 


गर्व है हम को कि हम कोशी के लाल है 
गर्व से कहते है कि हां हम बिहार है 
 
हां गर्व है हमको की हम बिहारी हैं..... If you call a Bihari a Bihari, it is assumed that they will get angry. , I am one of those who wanted to be called Bihari...... read the poe
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile